सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, जानिए किन-किन राशियों के लिए रहेगा शुभ
सूर्य देव कर्क राशि की यात्रा समाप्त करके 16 अगस्त की मध्यरात्रि 1 बजकर 14 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि सिंह में प्रवेश कर चुके हैं। आदिकाल में इनके पास सभी बारह राशियों का आधिपत्य किंतु, कालांतर में इन्होंने कर्क राशि चंद्रमा को और बाकी अन्य ग्रहों को दो-दो राशियां प्रदान करके अपने पास केवल सिंह राशि रखी। इस राशि में सूर्य अत्यधिक प्रभावशाली माने जाते हैं। मेष राशि इनकी उच्चराशि तथा तुला राशि नीच राशिगत संज्ञक मानी गई है किसी भी जातक की जन्मकुंडली में यदि सूर्य अत्यधिक बलवान हो तो वह जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचता है। कामयाबियां उसके कदम चूमती हैं। सूर्य कमजोर हों तो काफी संघर्ष के बाद ही सफलता का संयोग बनता है। इनके राशि परिवर्तन का अन्य सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
राशि से पंचम विद्याभाव में अपने मूलत्रिकोण में पहुंचते हुए सूर्य देव का शुभ प्रभाव आपके लिए वरदान से कम नहीं है विशेषकर के विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह एक तरह का नया अवसर है। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी इसलिए कार्य-व्यापार पर अधिक ध्यान देना समझदारी रहेगी।
वृषभ राशि
राशि से चतुर्थ सुख भाव में अपने ही घर में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना अच्छा परिणाम देगा।
मिथुन राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके साहस और पराक्रम के वृद्धि करेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति के बल पर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना होगी। योजनाओं को गोपनीय रखें और जब तक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से मतभेद बढऩे न दें। विदेशी कंपनियों में सर्विस एवं नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहने के योग।
कर्क राशि
राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। अपनी वाणी कुशलता के बल पर बिगड़ते हुए हालात को भी संभाल लेने में सफल रहेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े कार्य संपन्न होंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर में भी आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति भी अधिक सावधान रहें।
सिंह राशि
अपनी ही राशि में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाने वाला रहेगा। मान-सम्मान की वृद्धि होगी। नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए अनुबंध के प्राप्ति के योग। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति भी गहरी रूचि रहेगी शादी-विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। किसी भी तरह की सरकारी संस्था में नौकरीके लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।
कन्या राशि
राशि से बारहवें में हानि भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। अत्यधिक भागदौड़ तथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। दूर देश की कष्टकर यात्राओं का भी योग बनेगा। स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना सफल रहेगा। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने जाना चाह रहे हों उनके लिए अवसर अनुकूल रहेगा।
तुला राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। आर्थिक पक्ष और मजबूत होगा। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय और अनुकूल रहेगा।
वृश्चिक राशि
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए सूर्य अत्यधिक प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे। नौकरी में पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि तो होगी ही सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। सरकारी विभागों में किसी भी तरह के टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा। अपनी ऊर्जाशक्ति एवं अदम्य साहस के बल पर कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। जो भी निर्णय लेंगे उसी में पूर्व सफल रहेंगे।
धनु राशि
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव धर्म एवं अध्यात्म के प्रति अत्यधिक उन्नति प्रदान करेगा यह भी संभव है कि आपका अपने इष्ट से साक्षात्कार हो। भाग्योन्नति तो होगी ही नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए अनुबंध प्राप्ति के योग। कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। यात्रा-देशाटन का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग यदि विदेश में पढ़ाई के लिए प्रयास करना चाह रहे हों तो उनके लिए सूर्य का गोचर अच्छा फल प्रदान करेगा।
मकर राशि
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। मान-सम्मान तथा सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी किंतु आपके अपने ही लोग षड्यंत्र करते रहेंगे इसलिए बेहतर रहेगा कि झगड़े विवाद से दूर ही रहें। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले भी आपस में सुलझाएं। स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। अग्नि, विष तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। अपनी रणनीतियों को जब तक पूर्ण कर लें उसे सार्वजनिक न करें।
कुंभ राशि
राशि से सप्तम दाम्पत्य भाव में अपने ही घर में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है। विवाह संबंधित वार्ता में थोड़ा विलंब होगा। व्यापारीवर्ग के लिए समय अनुकूल रहेगा। साझा व्यापार करने से बचें। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। झगड़े विवाद से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझाएं।
मीन राशि
राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए सूर्यका प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए जैसी सफलता चाहें हासिल कर सकते हैं। कार्य व्यापार की दृष्टि से भी समय अति अनुकूल रहेगा। किसी नए अनुबंध हस्ताक्षर करना चाह रहे हैं तो भी अवसर अनुकूल रहेगा। इस अवधि में कर्जके लेन-देन से बचें। न्यायालय से संबंधित सभी मामलों में भी विजय श्री मिलेगी। अत्यधिक यात्रा के कारण थकान का अनुभव करेंगे स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।


.jpg)
.jpg)



.jpg)


Leave A Comment