जिंदगी में कभी न करें ये काम वरना पड़ जाएंगे संकट में
पुरुष हो या महिला अपने ससुराल से संबंध खराब ना करें
जिंदगी में कई चीजें किस्मत और मेहनत से मिलती हैं. वहीं कुछ अच्छे-बुरे फल हमें कर्म और आदतों के कारण मिलते हैं. लाल किताब में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जो कभी नहीं करने चाहिए. ये काम करने से व्यक्ति की अच्छी-भली जिंदगी में कई मुसीबतें आ सकती हैं. साथ ही यह काम व्यक्ति की कुंडली के ग्रहों पर भी नकारात्मक असर डालते हैं, इससे ग्रह बुरे फल देने लगते हैं.
जिंदगी में कभी न करें ये काम
- भगवान में भरोसा रखें और कभी भी उनका निरादर न करें.
- कई देवताओं को पूजने की बजाए एक देवता को अपना ईष्ट बनाएं.
- पैसा कमाने के शॉर्टकट से बचें. मसलन ब्याज का काम करने को धर्म-शास्त्रों में अच्छा नहीं बताया गया है.
- ना तो झूठ बोलें और ना किसी पर झूठा आरोप लगाएं. अपमान करने से बचें. विशेषकर महिलाओं का अपमान करना बहुत महंगा पड़ सकता है.
- नॉनवेज खाने और शराब पीने से बचें. ऐसा करने से शनि ग्रह बुरा असर देते हैं.
- दक्षिणमुखी मकान में ना रहें और घर में पूजाघर बनवाने की बजाय मंदिर जाकर पूजा करें. यदि मंदिर बनवाएं तो कुंडली दिखाकर विशेषज्ञ से सलाह ले लें. साथ ही मंदिर की रोज सफाई करना, भगवान की पूजा करना, दीप जलाना आदि कार्य नियम से करें.
- घर में शनि, राहु-केतु से जुड़ी चीजें इकट्ठा न करें. इनमें संतुलन होना बहुत जरूरी है.
- कभी किसी पशु-पक्षी को न सताएं और कुत्ता पालने से पहले कुंडली की जांच जरूर कर लें.
- विशेषज्ञ से सलाह लिए बिना रत्न न पहनें. टोने-टोटकों से दूर रहें.
- पुरुष हो या महिला अपने ससुराल के लोगों से संबंध खराब न करें.
-
Leave A Comment