दिवी बिजेश ने राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-12 बालिका वर्ग का खिताब जीता
तिरुवनंतपुरम,। दस साल की दिवी बिजेश ने नौ से 16 नवंबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप 2025 में अंडर-12 बालिका वर्ग का खिताब जीता। दिवी के पिता बिजेश ने कहा कि इस खिलाड़ी ने नौ में से 8.5 अंक के स्कोर के साथ दबदबा बनाया। उनके अनुसार दिवी अंडर-10 की खिलाड़ी है, फिर भी उसने ऊंचे आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना चुना। राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता है जिसमें युवा और सीनियर स्तर के 13 वर्ग शामिल हैं जिनमें राष्ट्रमंडल देशों के शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर्स भी भाग लेते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 2025 में दिवी विश्व कप अंडर-10 बालिका चैंपियन, विश्व कैडेट रैपिड चैंपियन, विश्व कैडेट ब्लिट्ज वाइस चैंपियन और विश्व स्कूल शतरंज वाइस चैंपियन के रूप में उभरीं। विज्ञप्ति में कहा गया कि कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य खिताबों सहित 75 से अधिक पदकों के साथ वह केरल की सबसे कम उम्र की महिला कैंडिडेट मास्टर और भारत की पहली अंडर-10 बालिक विश्व कप चैंपियन भी हैं।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment