- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. इस साल सरकारी हेल्पलाइन ‘एल्डरलाइन' पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उठाए गए शीर्ष प्रश्नों में पेंशन से संबंधित चिंताएं, सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी और देखभाल केंद्र तथा चिकित्सकों को खोजने में सहायता शामिल थी। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 14567 पर 87,218 कॉल आईं। ‘एल्डरलाइन' गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) भागीदारों के सहयोग से देश भर में परेशानियों का सामना कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एक पहल है। आंकड़ों के अनुसार, हेल्पलाइन वर्तमान में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जा रही है। हेल्पलाइन पर पेंशन संबंधी समस्याओं से जुड़ी सूचना और सामाजिक कल्याण योजनाओं, देखभाल केंद्रों, अस्पतालों और चिकित्सकों के बारे में जानकारी समेत कई मुद्दों के बारे में जानकारी ली। ‘हेल्पएज इंडिया', उन गैर-सरकारी संगठनों में से एक है, जिसने मंत्रालय को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक हेल्पलाइन संचालित करने में मदद की। उसे हेल्पलाइन पर कुल 13,086 कॉल प्राप्त हुईं, जो राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर प्राप्त कुल कॉल का लगभग 25 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 21 प्रतिशत कॉल में वरिष्ठ नागरिकों ने वृद्धाश्रम, देखभाल केंद्रों, अस्पतालों, चिकित्सकों और देखभाल सुविधा देने वालों के बारे में जानकारी मांगी। वहीं, 33 प्रतिशत कॉल में कानूनी मुद्दों, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और भरण-पोषण अधिनियम के संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया। ‘हेल्पएज इंडिया' के मिशन प्रमुख-एजकेयर डॉ. इम्तियाज अहमद ने कहा कि अन्य के तहत वर्गीकृत 41 प्रतिशत से अधिक कॉल में सहायक उपकरणों, दवा और छोटे घरेलू कामों के लिए सहायता मांगी गई और पड़ोसियों के साथ विवादों के समाधान के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि लगभग चार प्रतिशत कॉल बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार से जुड़े मुद्दों से संबंधित थीं। उन्होंने कहा कि 73 प्रतिशत कॉल करने वाले पुरुष थे, जबकि 27 प्रतिशत महिलाएं थीं। अहमद ने कहा, ‘‘यदि हम उन सेवाओं को और विभाजित करें जिनके लिए इस वर्ष की शुरुआत से कॉल प्राप्त हुई हैं, तो 23 प्रतिशत पेंशन के बारे में थीं, 14 प्रतिशत ने वृद्धाश्रम और चिकित्सकों के बारे में पूछताछ की, तथा 41 प्रतिशत में स्वैच्छिक सेवाओं के बारे में जानकारी मांगी गई, जैसे- क्या कोई उन्हें घर के छोटे-मोटे काम, बाजार से दवाइयां और अन्य सामान खरीदने में मदद कर सकता है।'' अहमद ने कहा कि इससे पता चलता है कि अधिकांश वरिष्ठ नागरिक, या एक बड़ा हिस्सा, एकाकी जीवन जी रहे हैं और उनके पास अपने बच्चों या रिश्तेदारों का कोई सहयोग नहीं है, जो उन्हें छोटे मोटे कार्यों में मदद कर सकें। अहमद ने कहा कि बुजुर्गों के लिए घर-आसपड़ोस से मिलने वाला सामाजिक सहयोग खत्म हो गया है और उन्हें हेल्पलाइन से मदद लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हैरानी की बात है कि जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक, हमें पेंशन मुद्दों से संबंधित 42.5 प्रतिशत कॉल प्राप्त हुईं।'' एनजीओ ने कहा, ‘‘अधिकांश कॉल दिल्ली से थीं, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों ने भुगतान न होने, पेंशन प्रदान करने वाले अधिकारियों तक पहुंचने में असमर्थता या प्रक्रियात्मक देरी के कारण कई महीने की पेंशन लंबित होने के बारे में शिकायत की थी। इस साल पेंशन से जुड़ी कॉल में भारी कमी आई है और यह 23 प्रतिशत रह गई है।'' बुजुर्गों के लिए 1999 से संचालित एनजीओ ‘एजवेल' की हेल्पलाइन ने भी स्वास्थ्य देखभाल को बुजुर्गों की शीर्ष चिंताओं में से एक के रूप में प्रस्तुत किया। एजवेल फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा कि एजवेल हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है तथा करीब 71 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक गठिया, कमजोर दृष्टि, मधुमेह और हड्डी फ्रैक्चर जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने के मुद्दे उठाते हैं। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बुजुर्गों की आबादी अभूतपूर्व दर से बढ़ रही है और सदी के मध्य तक यह बच्चों की आबादी को पार कर सकती है। यूएनएफपीए की ‘इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023' के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर बुजुर्गों (60 साल से ज्यादा उम्र) की आबादी का हिस्सा 2021 में 10.1 प्रतिशत से बढ़कर 2036 में 15 प्रतिशत और 2050 में 20.8 प्रतिशत होने का अनुमान है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशभर में चलाए गए स्वच्छता ही सेवा महाभियान का नेतृत्व किया। वे फिटनेस प्रशिक्षक अंकित बैयानपुरिया के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए। श्री मोदी ने अंकित बैयानपुरिया से बातचीत की और शारीरिक सौष्ठव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान के दौरान श्री बैयानपुरिया के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
स्वच्छता के लिए एक तारीख एक घंटा एक साथ के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज देशभर में लोगों ने भागीदारी की। श्री मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान के लिए नागरिकों से एक घंटे के श्रमदान की अपील की थी। पिछले मन की बात कार्यक्रम में भी, प्रधानमंत्री ने आज के स्वच्छता अभियान में भागीदारी के लिए लोगों से समय निकालने की अपील की थी। इस अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने बाजार परिसरों, रेल-पटरियों, जलाशयों, पर्यटन और पूजा-स्थलों सहित सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेन्दर यादव, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. जीतेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और राजीव चंद्रशेखर और अन्य नेताओं ने भी इसमें भागीदारी की।इस अभियान में देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों पर श्रमदान हुआ। लगभग एक लाख आवासीय इलाकों में आवासीय कल्याण समितियों ने श्रमदान में भागीदारी की। लगभग एक लाख आवासीय क्षेत्रों में श्रमदान के लिए संघ भी आगे आए। इसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, केंद्रीय जांच ब्यूरो और अन्य विभागों के कर्मियों ने भी आम लोगों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। -
नयी दिल्ली.उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर पर प्रेम प्रसंग के संदेह में हमला करने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को हमले की घटना में महिला को 850 से अधिक टांके लगे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी रिंकू के रूप में हुई है।
कमला नगर के जवाहर नगर निवासी भरत ने अप्रैल में बताया था कि उसकी बहन की 2011 में शादी हुई थी, लेकिन पति-पत्नी कुछ विवादों की वजह से अलग रहने लगे। अधिकारियों के अनुसार महिला ने जवाहर नगर में रहना शुरू कर दिया। उनके मुताबिक छह-सात साल पहले भरत की बहन को आरोपी रिंकू नामक युवक से प्यार हो गया जो कमला नगर में जूते की एक दुकान पर काम करता था। इसके बाद दोनों लिव-इन रिश्ते में साथ रहने लगे। अधिकारी के अनुसार बाद में दोनों में तकरार हो गई और भरत की बहन कमला नगर में एक पीजी में रहने लगी।
अधिकारी ने बताया कि भरत को 15 अप्रैल को सुबह करीब 9.15 बजे पीजी से फोन आया कि किसी ने उसकी बहन पर हमला किया है और जब वह मौके पर पहुंचा तो लड़की खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी गर्दन और पूरे शरीर पर गहरी चोट थीं। पुलिस के मुताबिक उसे हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया जहां उसे 850 से ज्यादा टांके लगे।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी फरार था और अपने करीबी रिश्तेदारों से नंबर बदल-बदलकर बात करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी की लोकेशन गुजरात के शेपर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मिली और छापा मारकर उसे पकड़ लिया गया। यादव के मुताबिक आरोपी रिंकू ने मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। -
नयी दिल्ली. भारतीय रेलवे एक अक्टूबर से ट्रेन की तेज गति से सफाई के लिए ‘ चमत्कारिक 14 मिनट' की अवधारणा अपना रहा है और इसकी शुरुआत 29 वंदे भारत ट्रेन से देशभर में स्थित उनसे संबंधित गंतव्य स्टेशनों से होगी। इसकी औपचारिक शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्वण दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से करेंगे। वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि समय पालन में सुधार की पहल के तहत वंदेभारत ट्रेन की सफाई 14 मिनट में की जाएगी। मंत्री ने कहा, ‘‘यह अनोखी अवधारणा है और जिसे पहली बार भारतीय रेलवे में अपनाया गया है।''
यह पहल जापान के ओसाका, टोक्यो आदि जैसे विभिन्न स्टेशनों पर 'चमत्कारिक 7 मिनट' की अवधारणा पर आधारित है, जहां सभी बुलेट ट्रेन को सात मिनट के भीतर साफ करके दूसरी यात्रा के लिए तैयार किया जाता है। मंत्री ने कहा कि इस गतिविधि में पहले से लगे अग्रिम पंक्ति के कार्यबल की संख्या में वृद्धि किए बिना सफाई कर्मियों की दक्षता, कौशल और कामकाजी रवैये को बढ़ाकर यह सेवा संभव बनाई गई है। दिल्ली कैंट के अलावा जिन अन्य रेलवे स्टेशन पर इसे शुरू किया जाएगा उनमें वाराणसी, गांधीनगर, मैसुरु और नागपुर शामिल हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘इस अवधारणा की शुरुआत करने से पहले रेलवे ने कुछ अभ्यास (ड्राई रन) किए जिसके तहत परिचारकों ने पहले ट्रेन को लगभग 28 मिनट में साफ किया और फिर सुधार करके इस समय को कम करके 18 मिनट किया। अब बिना किसी नई तकनीक को शामिल किए ट्रेन की सफाई में केवल 14 मिनट लगेंगे।'' मंत्री ने कहा कि बाद में धीरे-धीरे इस अवधराणा को अन्य ट्रेन में भी शामिल किया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने सितंबर में एक पखवाड़े तक चलने वाला ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया है, जिसके तहत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रेलवे अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
- -
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से पूरे माह लखनऊ और वाराणसी में "हर घर सोलर अभियान" आयोजित करने जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यावसायिक) लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास करना है। यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि 'हर घर सोलर अभियान' के अंतर्गत पहला कैम्प लखनऊ के विकास भवन में और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन स्थित एक क्लीनिक में शनिवार को एक व्यक्ति द्वारा महिला डॉक्टर पर चाकू से कथित हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि दोपहर को व्यक्ति डॉ.सांगय भूटिया की क्लीनिक पर आया और इमारत की सीढ़ियों पर उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि डॉ.भूटिया इमारत के भूतल पर क्लीनिक चलाती हैं जबकि ऊपरी मंजिल पर रहती हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पीड़िता को चाकू से कई स्थानों पर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूटपाट का कोण सामने नहीं आया है और प्रतीत होता है कि हमलावर जानकार था। उन्होंने कहा, हालांकि अभी इसकी पुष्टि की जानी बाकी है। -
नयी दिल्ली. प्रतिष्ठित कथाकार मधु कांकरिया को इस वर्ष का ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान' शनिवार को प्रदान किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी एवं उपन्यासकार मृदुला गर्ग ने राष्ट्रीय राजधानी के भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) सभागार में आयोजित एक समारोह में कांकरिया को उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको का यह साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। मानवीय त्रासदी के विविध पहलुओं की बारीक अभिव्यक्ति मधु कांकरिया के रचनाकर्म की विशिष्ट पहचान है। मानव कल्याण की भावना के साथ पिछले दो दशकों से वे लगातार लिख रही हैं। अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. असग़र वजाहत की अध्यक्षता वाली निर्णायक समिति ने इस सम्मान के लिए कांकरिया का चयन ‘हाशिये का समाज, भारत के बदलते यथार्थ' पर केन्द्रित उनके व्यापक साहित्यिक अवदान को ध्यान में रखकर किया। निर्णायक मंडल में मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, डॉ. अनामिका, प्रियदर्शन, रवींद्र त्रिपाठी एवं उत्कर्ष शुक्ल शामिल थे। कांकरिया को पुरस्कार के तौर पर एक प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र तथा 11 लाख रुपये की सम्मान निधि प्रदान की गयी। सुपरिचित कथाकार कांकरिया का जन्म कलकत्ता में 23 मार्च, 1957 को हुआ। उनके सात उपन्यास और बारह कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनके चर्चित उपन्यासों में ‘पत्ताखोर', ‘सेज पर संस्कृत', ‘सूखते चिनार', ‘ढलती सांझ का सूरज' शामिल हैं। ‘बीतते हुए', ‘...और अन्त में ईशु', ‘चिड़िया ऐसे मरती है', ‘भरी दोपहरी के अंधेरे', ‘युद्ध और बुद्ध', ‘जलकुम्भी', ‘नंदीग्राम के चूहे' आदि उनके प्रमुख कहानी संग्रह हैं। ‘बादलों में बारूद' नाम से उन्होंने यात्रा वृत्तांत भी लिखा है। तेलुगु, मराठी सहित कई भाषाओं में उनकी रचनाओं के अनुवाद हुए हैं। मूर्धन्य कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में वर्ष 2011 में शुरू किया गया यह सम्मान प्रतिवर्ष किसी ऐसे रचनाकार को दिया जाता है, जिसकी रचनाओं में ग्रामीण और कृषि जीवन से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और संघर्षों को मुखरित किया गया हो। इस मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कांकरिया को बधाई देते हुए कहा कि वह (कांकरिया) गहरे सामाजिक सरोकारों की रचनाकार हैं। उन्होंने कांकरिया की रचनाधर्मिता का जिक्र किया और कहा कि अपने कथा संसार में कथाकार (कांकरिया) ने समय के क्रूर यथार्थ को पकड़ने की कोशिश की है।
- नीलगिरि (तमिलनाडु) । तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि में शनिवार को एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से कम से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे। वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है।
- नयी दिल्ली।भारत में अफगानिस्तान के दूतावास ने मेजबान देश से सहयोग नहीं मिलने का दावा करते हुए शनिवार रात को घोषणा की कि वह एक अक्टूबर से यहां अपना कामकाज बंद कर रहा है।अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे इस फैसले की घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है।बयान के अनुसार, ‘‘बड़े दुख और निराशा के साथ नयी दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले की घोषणा कर रहा है।’’दूतावास ने अपने बयान में मिशन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारक गिनाये हैं और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के ये ही प्रमुख कारण हैं।उसने आरोप लगाया कि उसे मेजबान देश से अहम सहयोग की कमी महसूस हो रही है जिसकी वजह से वह प्रभावी तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहा। दूतावास ने अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने की भी बात कही है।
- चेन्नई ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के नीलगिरि में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर रविवार को दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि में शनिवार को एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नूर के पास बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’शनिवार को तेनकासी जाने वाली एक पर्यटक बस खाई में गिर गई थी, जिससे उसमें सवार आठ यात्रियों की की मौत हो गई थी। बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी थी।रविवार को एक और महिला की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। पीड़ित इस पर्वतीय जिले में घूमने आए थे और जब वे घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हो गया।
-
नयी दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे ‘व्हीलचेयर' उपयोगकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रेनों में रैंप का निर्माण शुरू करने जा रहा है। वैष्णव ने नए रैंप के डिजाइन की तस्वीरें जारी करते हुए पत्रकारों से कहा कि इनका उपयोग चेन्नई रेलवे स्टेशन पर किया गया है और यह उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हुआ है, जिन्हें रैंप की आवश्यकता होती है। मंत्री ने कहा, ''हम जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में और बाद में अन्य सभी ट्रेनों में इसका उपयोग शुरू करेंगे।'' उन्होंने कहा कि टिकट बुक कराते समय यात्रियों की ‘व्हीलचेयर' की आवश्यकता पूरी करने के लिए एक प्रणाली पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ऐसे यात्रियों के लिए रैंप तैयार रखने को लेकर एक ‘अलर्ट' तैयार किया जा सकता है और संबंधित रेलवे स्टेशनों को भेजा जा सकता है।” मंत्री ने कहा कि रैंप को ट्रेन के दरवाजों पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी चौड़ाई व कम ढाल के कारण व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए इसका इस्तेमाल आसान होगा। वैष्णव ने यह भी कहा कि इसके परीक्षण के दौरान यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक और उत्साहवर्धक थी।
-
बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि ‘आदित्य-एल1' अंतरिक्ष यान पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक बाहर निकलकर धरती से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि अब यह सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु 1 (एल1) की ओर अपना मार्ग तय कर रहा है। इसरो ने देश के पहले सूर्य मिशन के तहत ‘आदित्य एल1' यान को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी)-सी57 के जरिये दो सितंबर को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। ‘आदित्य एल1' सात पेलोड लेकर गया है, जिनमें से चार सूर्य के प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और शेष तीन प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के इन-सीटू मापदंडों को मापेंगे। ‘आदित्य एल1' के लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1' के आसपास ‘हेलो' कक्षा में स्थापित होने की उम्मीद है, जिसे सूर्य के सबसे करीब माना जाता है। यह सूर्य के चारों ओर उसी सापेक्ष स्थिति में चक्कर लगाएगा और इसलिए यह लगातार सूर्य को देख सकता है।
-
मुंबई. मुंबई के गिरगांव चौपाटी में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान लापता हुए 22 बच्चों को ढूंढ कर उनके परिवारों के पास पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शहर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लाखों लोग समुद्र तटों और झीलों के आसपास उमड़ पड़े थे। एक अधिकारी ने कहा कि सात से 14 वर्ष आयु समूह के लापता बच्चों के परिवारों ने डी बी मार्ग पुलिस थाने में शिकायतें दी थीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों को ढूंढने के लिए कई दलों का गठन किया था। बृहस्पतिवार रात इन बच्चों की तलाश जारी रही और आखिरकार 22 बच्चों का पता लगा लिया। अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों का फोन नंबर बताया, जबकि कुछ ने अपने घर का पता पुलिस कर्मियों को बताया, और उन्हें उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया।
-
बिलासपुर। बिलासपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी हैलीपैड से साइंस कॉलेज मैदान तक रैली की । उनके साथ नेताओं का काफिला और बड़ा जनसैलाब मौजूद रहा । तीन महीने में वे तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूदथे । विधानसभा चुनाव के लिहाज से संभाग की 25 सीटों पर उनकी सभा को अहम माना जा रहा है।
-
-प्रधानमंत्री तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
-प्रधानमंत्री नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे से संबंधित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे-प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत विकसित हैदराबाद-विशाखापत्तनम गलियारे से संबंधित सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे-प्रधानमंत्री प्रमुख तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगेनई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहली अक्टूबर को तेलंगाना जाएंगे। दोपहर लगभग 2:15 बजे, प्रधानमंत्री महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे, जहां वे सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप देशभर में आधुनिक सड़क अवसंरचना के विकास को गति देने के संबंध में यह एक अहम कदम है। इस सिलसिले में कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं। परियोजनाओं में 108 किलोमीटर लंबा 'वारंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग-163जी के खम्मम खंड तक फोर लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग' और 90 किमी लंबा 'फोर लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग' शामिल हैं। इन सड़क परियोजनाओं को कुल लगभग 6400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। परियोजनाओं से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर और खम्मम तथा विजयवाड़ा के बीच लगभग 27 किलोमीटर कम हो जाएगी।प्रधानमंत्री एक सड़क परियोजना के तहत 'एनएच-365बीबी के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन' भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना लगभग 2,460 करोड़ रुपये की लागत से बनायी गयी है और यह परियोजना हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है। इसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। यह खम्मम जिले और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी।परियोजना के दौरान, प्रधानमंत्री '37 किलोमीटर जक्लेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन' का भी लोकार्पण करेंगे। 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, नया रेल लाइन खंड पहली बार नारायणपेट के पिछड़े जिले के क्षेत्रों को रेलवे मानचित्र पर ले आयेगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) पहली ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सेवा तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर जिले से जोड़ेगी। यह सेवा महबूबनगर और नारायणपेट के पिछड़े जिलों के कई नए क्षेत्रों में पहली बार रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में छात्रों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों और स्थानीय हथकरघा उद्योग को लाभ होगा।प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप कार्यक्रम के दौरान देश में लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार को मद्देनजर रखते हुए महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री 'हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना' राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 2170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना कर्नाटक के हसन से चेरलापल्ली (हैदराबाद का उपनगर) तक एलपीजी पाइपलाइन, क्षेत्र में एलपीजी परिवहन और वितरण का एक सुरक्षित, लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल उपाय उपलब्ध करायेगी। प्रधानमंत्री कृष्णापट्टनम से हैदराबाद (मलकापुर) तक 'भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बहु-उत्पादक पेट्रोलियम पाइपलाइन' की आधारशिला भी रखेंगे। 425 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन 1940 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। पाइपलाइन क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की सुरक्षित, तेज़, कुशल और पर्यावरण अनुकूल आपूर्ति प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री 'हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नये भवन', यानी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स; गणित एवं सांख्यिकी विद्यालय; प्रबंधन अध्ययन स्कूल; व्याख्यान कक्ष परिसर-III; और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन (एनेक्सी) का भी उद्घाटन करेंगे। हैदराबाद विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे का उन्नयन छात्रों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। -
नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले "एक तारीख, एक घंटा एक साथ" कार्यक्रम को बड़ी सफलतापूर्वक मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आयुष मंत्रालय ने इस अभियान के हिस्से के रूप में पूरे भारत में मनाए जाने वाले 358 से अधिक कार्यक्रमों की योजना बनाई है। एक घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान के साथ-साथ, मंत्रालय मानसिक स्वास्थ्य, कल्याण और समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की भी योजना बना रहा है। इस संदेश को प्रसारित करने के लिए 8000 से अधिक कार्यात्मक आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र लगाए जाएंगे।
आयुष मंत्रालय की अनुसंधान परिषदें, 100 से अधिक राष्ट्रीय संस्थान, अधीनस्थ संगठन, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) अपने 750 से अधिक कॉलेजों के नेटवर्क के माध्यम से भी इस अभियान में भाग लेंगे।मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के माध्यम से संचालित सभी आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर श्रमदान गतिविधि का निरीक्षण करने का भी अनुरोध किया है।मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2023 को पूरे भारत में होने वाले संपूर्ण अभियान और गतिविधियों की तैयारी की निगरानी के लिए संयुक्त सचिव स्तर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एसएचएस 2023 का विषय "कचरा मुक्त भारत" है। आयुष मंत्रालय 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 23 तक लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 3.0 और स्वच्छता ही सेवा अभियान पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है।इस कार्यक्रम की योजना बनाने के अलावा, आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अपने आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के माध्यम से पूरे भारत में साप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करके “आयुष्मान भव” अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। यह अभियान लगभग 8000 कार्यात्मक आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में चल रहा है। - नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका मंत्रालय सड़कों के निर्माण में शहरी कचरे के इस्तेमाल को लेकर एक नीति तैयार कर रहा है। गडकरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल नहीं करने के लिए निर्माण उपकरण विनिर्माताओं को प्रोत्साहन देने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सड़क निर्माण में शहरी क्षेत्रों से इकट्ठा होने वाले कचरे का इस्तेमाल करने की नीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।'' गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं और दिल्ली एवं जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक राजमार्ग के विकास की पहल इसी की एक कड़ी है। इलेक्ट्रिक राजमार्ग बिजली से चलने वाली रेलगाड़ियों की ही तरह की एक व्यवस्था है जिसमें वाहनों के लिए निर्दिष्ट राजमार्ग के ऊपर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन लगा होगा। यह स्वीडन एवं नॉर्वे जैसे देशों में अपनाई जा रही प्रौद्योगिकी पर आधारित है। फिलहाल सड़क परिवहन मंत्रालय परिवहन क्षेत्र को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रौद्योगिकियों का विश्लेषण कर रहा है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किये। समाज सेवाओं में योगदान के लिए 52 व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। स्वयंसेवी सामाजिक सेवाओं में विशिष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करता है। एनएसएस केन्द्रीय क्षेत्र का कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत 1969 में की गई थी इसका प्राथमिक उद्देश्य स्वयंसेवी प्रयासों के जरिए विद्यार्थियों और युवाओं के व्यक्तित्व का विकास और चरित्र निर्माण में योगदान करना है।
- नयी दिल्ली पिछले नौ वर्ष में निर्णायक नीतियां, राजनीतिक स्थिरता रही, अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिली : शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पिछले नौ साल में संघीय ढांचे में निर्णायक नीतियां, राजनीतिक स्थिरता, लोकतंत्र और सामूहिक रूप से काम करने की भावना देखी गयी जिसने देश को ‘‘नीतिगत पंगुता’’ से बाहर निकाला है। गृह मंत्री ने ‘चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के 118वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 से 2014 के कालखंड ने ‘‘देश को हिलाकर रख दिया’’ जो राजनीतिक अस्थिरता का ‘‘आखिरी कालखंड’’ भी था।शाह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों ने काम का नतीजा देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को भी एक नयी दिशा मिली है।उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्ष राजनीतिक स्थिरता और निर्णायक नीति निर्माण के रहे हैं…इस अवधि के दौरान हमारा सकल घरेलू उत्पाद 2,030 अरब डॉलर से बढ़कर 3,750 अरब डॉलर हो गया है जो लगभग दोगुना है। प्रति व्यक्ति आय 2013-14 में 68,000 रुपये बढ़कर 1.80 लाख रुपये पहुंच गयी है।’’शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ साल में हर क्षेत्र में भारत को बदलने का प्रयास किया और कामयाब भी रहे।उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद न केवल व्यापार और उद्योग में बल्कि देश के हर क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और सभी लोग एक नयी गति का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार और उद्योग देश की अर्थव्यवस्था के केंद्र में हैं जहां से उसे ऊर्जा मिलती है।केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नीतियों में लाए गए बदलावों के कारण आज भारत की हर जगह चर्चा हो रही है और भारत को दुनियाभर में जीवंत देश के रूप में जाना जाता है।’’उन्होंने कहा कि दुनिया में जब भी कोई कंपनी अपना आधार बदलना चाहती है तो भारत एक आकर्षक स्थल के रूप में उभरता है।’’शाह ने कहा, ‘‘हमारा देश सबसे युवा है और हमारे पास सबसे बड़ी संख्या में इंजीनियर, डॉक्टर और तकनीकविद हैं। यहां लोकतंत्र है, सामूहिक रूप से काम करने की भावना है और मोदी जी के नेतृत्व में नीति निर्धारण भी स्पष्ट है। अत: अब कोई भी भारत को अमृतकाल में हर क्षेत्र में अपने आप को पहले स्थान पर स्थापित करने से नहीं रोक सकता।’’उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने देश के 14 क्षेत्रों में ‘मेक इन इंडिया’ का सपना साकार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सही समय है। भारत के व्यापार और उद्योग के लिए अगले 25 साल अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। भारतीय उद्योग को अपना आकार और पैमाना दोनों बदलने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।’’केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वक्त की मांग है कि भारतीय कंपनियां बहु-राष्ट्रीय बनें।शाह ने कहा, ‘‘बड़े उद्योगों के साथ ही छोटे उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करना होगा और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को इसमें मार्गदर्शन तथा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़तापूर्वक आगे आना होगा।’’उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति के कारण भारत अगले 10 साल में छात्रों के लिए दुनिया का सबसे उत्कृष्ट स्थान होने वाला है।
- नयी दिल्ली. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार और रविवार को होने की उम्मीद है। इस बैठक में पार्टी की कोशिश औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले अधिक से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन पूरा कर लेने की होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्यों में शामिल हैं। यह समिति उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लेती है। सूत्रों ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से संबंधित सीईसी की तीसरी बैठक में राजस्थान को लेकर चर्चा हो सकती है। इससे पहले की दो बैठकों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई थी।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार अन्य सांसदों को उम्मीदवार बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा राजस्थान में इसी रणनीति के तहत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। भाजपा ने 2019 में राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से एक को छोड़कर सभी पर जीत दर्ज की थी।तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग अक्टूबर के पहले पखवाड़े में सभी पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर सकता है। चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। चुनावों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के नाम तय कर लेना भाजपा की नयी रणनीति का हिस्सा है। आम तौर पर चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है। इन पांच राज्यों में से भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास बागडोर है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। शाह और नड्डा ने पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने और प्रचार सहित अन्य अभियानों के लिए बुधवार को जयपुर में राजस्थान के नेताओं के साथ मैराथन बैठक की। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा इनमें से किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बृहस्पतिवार को भारत की 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम को निशानेबाजी में एक और स्वर्ण! सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने अपनी सटीकता और कौशल से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' एशियाई खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एक और स्वर्ण पदक जीता। सरबजोत, चीमा और शिव नरवाल की टीम ने चीनी टीम को करीबी अंतर से हराकर जीत दर्ज की, जिससे भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक मिला। मोदी ने अन्य पदक विजेताओं को भी बधाई दी।उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु की 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्होंने असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता दिखाई है। उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है। उन्हें बधाई।'' प्रधानमंत्री ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर अनुष अग्रवाला को बधाई दी।उन्होंने ‘एक्स' पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अनुष अग्रवाला को बधाई। उनका कौशल और समर्पण सराहनीय है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'' ‘एट्रो' पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया।
-
बिजनौर (उप्र). बिजनौर के मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर मे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बिजनौर कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग तीन बजे बिजनौर में मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर हरिद्वार की ओर जा रही कार में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार बदायूं निवासी धनपाल (55 वर्ष) और प्रेमपाल (54) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय बहादुर (50) की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घायलों बबलू,पुष्पेन्द्र और आमोद को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
कोतवाल चौधरी के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार बदायूं से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम को संकल्प सप्ताह का नाम दिया गया है। यह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्वयन से जुडा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना है। राजधानी के भारत मंडपम में देश भर के पंचायत तथा ब्लॉक स्तर के करीब 3000 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्य वर्गों सहित लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
संकल्प सप्ताह 3 से 9 अक्टूबर तक देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों के लिए समर्पित होगा, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं। सप्ताह के अंतिम दिन 9 अक्टूबर को पूरे सप्ताह के कार्यों को संकल्प सप्ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा। -
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण इस सप्ताह के अंत तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र और ओडिशा में तेज वर्षा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्यवर्ती और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इसके ओडिशा के उत्तर तथा पश्चिम बंगाल के गंगा के निकटवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ने और घने कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज और कल पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में तेज वर्षा होने का संभावना है।मौसम विभाग ने क्योंझर, मयूरभंज, बालेश्वर और भद्रक जिले में तेज वर्षा के लिए येलो चेतावनी जारी की है। कल से अगले चार दिनों तक समूचे ओडिशा में तेज वर्षा होने की आशंका है।
-
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक पुल से चिनाब नदी में छलांग लगाने जा रही महिला को पुलिस ने रोक लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला भंडारकूट पुल से नदी में छलांग लगाने ही वाली थी कि तभी पास के इलाके में तैनात पुलिस के एक दल ने तुंरत मौके पर पहुंचकर महिला के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के प्रयास की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने महिला की जान बचाने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता की सराहना की। उन्होंने किश्तवाड़ में विशेष रूप से महिलाओं द्वारा आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों पर चिंता भी व्यक्त की। पोसवाल ने लोगों से आगे आने और घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों की सूचना देने का आग्रह भी किया।








.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpeg)


.jpeg)






