- Home
- देश
-
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने की अनुमति देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण नियमों का पालन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की अनुमति देते हुए राज्य चुनाव आयोग को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण के मुद्दे की पांच सदस्यीय समिति द्वारा समीक्षा कराने के बाद एक रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में पेश की थी।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविड के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और कोविड के मामलों में बढोतरी के मद्देनजर राज्यों के साथ टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति आगाह करते हुए सलाह दी कि वे स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी परामर्श में बताई गई प्राथमिकताओं का पालन करें। श्री भूषण ने विशेष रूप से कमजोर वर्गो के लोगों को एहतियाती खुराक दिए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के मामले औसत से कम है। देश के 24 जिलों में कल समाप्त सप्ताह के दौरान 10 प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर दर्ज की गई, जबकि 43 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच रही। श्री भूषण ने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर और लॉजिस्टिक्स सहित अस्पतालों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मॉक ड्रिल करने की सलाह दी। -
नई दिल्ली। संसद में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्यसभा में हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के एक संशोधन के साथ वापिस कर दिया गया। पिछले सप्ताह लोकसभा ने विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
राज्यसभा में सोमवार को जब दोपहर बाद 2 बजे पहले स्थगन के बाद सदन की बैठक शुरू हुई तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने विधेयक पेश किया। अदाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए थे। तृणमूल कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, डीएमके, वामदल और अन्य दलों के सदस्य शोरशराबा करते रहे।जब लोकसभा शाम 4 बजे पहले स्थगन के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन ने ध्वनि मत से वित्त विधेयक 2023 में संशोधन को स्वीकार कर लिया। राज्यसभा ने विनियोग विधेयक 2023 और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया। -
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों के दौरान आयी आंधी-पानी और ओलावृष्टि आम उत्पादक किसानों के अरमानों पर मुसीबत बनकर टूटी है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण आम की फसल को हुए जबरदस्त नुकसान से परेशान उत्पादकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। प्रदेश के आम उत्पादक इस बार अच्छा बौर आने की वजह से बंपर फसल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि तथा उसके परिणामस्वरूप मौसम ठंडा होने के कारण फसल को अब तक करीब 40 फीसदी का नुकसान हो चुका है। ‘मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष इंसराम अली ने रविवार ' को बताया, "10 दिन पहले तो हाल बहुत अच्छा था, लेकिन बारिश और ओले के साथ ठंड लौटने की वजह से आम की फसल को बहुत नुकसान हो गया है। तकरीबन 40 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है।" उन्होंने बताया कि इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में आम पर बहुत अच्छा बौर (फूल) आया था और किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं लगी थी, लिहाजा आम उत्पादकों को इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले करीब 10 दिनों के दौरान प्रदेश में हुई बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ तापमान में गिरावट से काफी बौर झड़ गया। इससे तकरीबन 40 फीसदी फसल खराब हो गई है और अगर मौसम इसी तरह बना रहा, तो आगे और भी ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। लखनऊ के मलीहाबाद के मशहूर आम उत्पादक कलीमुल्लाह ने बताया कि आम की फसल के लिए मार्च के महीने में हल्की गर्मी का मौसम होना जरूरी है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि पिछले साल मार्च में भीषण गर्मी की वजह से आम के फूल झुलस गए थे और इस बार मौसम ठंडा होने और आंधी-पानी के कारण करीब 50 प्रतिशत फूल झड़ गए हैं। कुल मिलाकर फसल को काफी नुकसान हो चुका है। इंसराम अली ने बताया कि करीब पांच साल के बाद इस बार अच्छा बौर आने के कारण उम्मीद थी कि प्रदेश में लगभग 60 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होगा, लेकिन अब 35 लाख मीट्रिक टन हो जाए, तो बहुत बड़ी बात होगी। अगर अगले 10 दिन और मौसम ऐसा ही रहा, तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया, "पिछले साल मार्च में भीषण गर्मी की वजह से भी फसल को बहुत नुकसान हुआ था और राज्य में तकरीबन 20 लाख मीट्रिक टन ही आम का उत्पादन हो सका था। इस साल आम उत्पादकों को लगातार दूसरी बार मौसम का झटका लगा है और पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद अब धूमिल होती नजर आ रही है।" अली ने बताया कि फसल खराब होने से आम के निर्यात पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। आम का उत्पादन कम होने से घरेलू खपत ही पूरी नहीं हो पाती, तो निर्यात पर असर पड़ना तो लाजमी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा, "सरकार को आम उत्पादकों को हुए इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। हमारी मांग है कि जिस तरह से सरकार प्राकृतिक आपदा के कारण अन्य फसलों के किसानों को नुकसान का मुआवजा देती है, उसी तरह आम उत्पादकों को भी क्षतिपूर्ति दी जाए। मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया पहले भी यह मांग कर चुका है और अब भी कर रहा है।" अली ने सरकारों पर आम उत्पादकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें तो कभी किसान समझा ही नहीं गया, जबकि आम के कारोबार पर प्रदेश के करीब एक करोड़ लोग रोजगार के लिए निर्भर करते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के करीब 14 जिलों में लगभग पौने तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आम का उत्पादन होता है। इनमें लखनऊ, उन्नाव, प्रतापगढ़, मुरादाबाद, हरदोई, बुलंदशहर और बाराबंकी समेत 14 जिले शामिल हैं। इन्हें आम पट्टी कहा जाता है। लखनऊ के मलिहाबाद में पैदा होने वाला दशहरी आम अपनी जायके और खुशबू के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। -
बुलंदशहर . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के बीबी नगर थाना इलाके में रविवार को एक गांव स्थित ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित एक ईंट के भट्टे पर अचानक दीवार गिरने से काम कर रहे दो मजदूर राकेश (25) और राजकुमार (45) मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हुई है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
- चंडीगढ़ ।पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने कई मामलों में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो पिस्तौल, गोला बारूद और नकदी के साथ चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रदेश पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया, ‘‘एक बड़ी सफलता में, तरन तारन पुलिस ने कई मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से दो पिस्तौल, 18 कारतूस, 2.6 लाख रुपये और एक कार के साथ चार किलो हेरोइन बरामद की है।'' उन्होंने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।(सांकेतिक फोटो)
- नयी दिल्ली ।उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया और नेपाल एअरलाइंस के विमानों के हवा में टकराने की हद तक करीब आने के मामले में नेपाली अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह काठमांडू से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहा नेपाल एअरलाइंस का विमान और एअर इंडिया का काठमांडू से नयी दिल्ली आ रहा विमान हवा में टकराने की हद तक नजदीक आ गए थे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि चेतावनी प्रणाली ने दोनों विमान के पायलट को सतर्क किया, जिससे समय रहते इस दुर्घटना को टाला जा सका। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि हवा में दो विमानों के करीब आने की घटना को लेकर नेपाली अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एअर इंडिया ने डीजीसीए को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।अधिकारी के मुताबिक, भारतीय पायलट नेपाली अधिकारियों के न्यायाधिकार क्षेत्र में नहीं आते। इस बीच, जानकारी लंबित रहने के दौरान एअर इंडिया के उक्त विमान के चालक दल को उड़ानों की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने डीजीसीए को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि नेपाल के विमानन नियामक ने भारतीय नियामक से कहा कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी जानकारी साझा करे। इस बीच, सीएएएन ने घटना के संदर्भ में ड्यूटी में ‘लापरवाही' के आरोप में वायु यातायात नियंत्रण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस पूरी घटना पर एअर इंडिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजकोट में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से लगभग एक करोड़ रुपये बरामद किये हैं, जिसने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एजेंसी द्वारा गिरफ्तारी के बाद इमारत से कूदकर जान दे दी थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि राजकोट में पदस्थापित डीजीएफटी के संयुक्त निदेशक जवरी मल बिश्नोई के परिसरों में तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई ने एक करोड़ रुपये से भरे दो बैग जब्त करने का दावा किया, जिन्हें कथित तौर पर अधिकारी के परिवार के सदस्यों द्वारा घर से बाहर फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने शुक्रवार को एक अभियान के दौरान बिश्नोई को गिरफ्तार किया था, जब वह एक व्यवसायी से कथित तौर पर रिश्वत के रूप में मांगे गए कुल नौ लाख रुपये में से पांच लाख रुपये ले रहा था। बिश्नोई ने खाद्य डिब्बे निर्यात करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग करने वाले एक व्यवसायी से रिश्वत की मांग की थी। एनओसी से व्यवसायी को 50 लाख रुपये की बैंक गारंटी वापस मिल जाती। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के एक दिन बाद, बिश्नोई (44) कथित तौर पर अपने कार्यालय की चौथी मंजिल से कूद गया। उस समय एजेंसी अपनी तलाश पूरी करने वाली थी। राजकोट के प्रद्युम्न नगर थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उन कई मामलों में से एक है, जहां सीबीआई के ‘ट्रैप ऑपरेशन' के दौरान या उसकी हिरासत में लोगों की मौत हुई है।
- जम्मू,। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि लोकसभा सचिवालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने का फैसला नियमानुसार है और फैसले पर सवाल उठाना संविधान को निशाना बनाने जैसा है। गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी (52) को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। चार बार सांसद रहे गांधी अयोग्यता के कारण आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते, जब तक कि कोई उच्च न्यायालय सजा पर रोक नहीं लगाता। सिंह ने कठुआ जिले में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, “आज, यह कारणों का युग है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जो भी फैसला लिया, नियमानुसार लिया गया।” उन्होंने कहा कि फैसले पर सवाल उठाना संविधान, भारतीय लोकतंत्र और देश की संसदीय व्यवस्था पर सवाल उठाना है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है, लेकिन फैसला (चुनाव कराने का) चुनाव आयोग को लेना है।” केंद्रीय मंत्री ने कठुआ के हीरानगर में जिला प्रशासन और पीआरआई प्रतिनिधियों के साथ ‘जन दरबार' आयोजित किया।
- नयी दिल्ली ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रविवार को ‘‘गंभीर चिंता'' जताई और लोगों से बुनियादी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।बिरला ने बताया कि देश में हर साल चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें अनुमानित तौर पर 1.5 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क हादसों की सालाना संख्या का आर्थिक आकलन किया जाए, तो यह जीडीपी के करीब एक फीसदी नुकसान के बराबर होगा। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बिरला ने कहा, “इसलिए, सड़क दुर्घटनाएं परिवार, समाज और देश के लिए नुकसानदेह हैं।” उन्होंने यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद यह टिप्पणी की।
- उज्जैन (मध्य प्रदेश)। उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल पर जल चढ़ाने की इच्छा लेकर आयी एक महिला ने शुल्क देकर गर्भगृह में प्रवेश करने के नियम को लेकर हंगामा किया। हालांकि अंतत: मंदिर प्रशासन ने उसे नि:शुल्क गर्भगृह में प्रवेश करके शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि इस पूरी घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना करीब चार-पांच दिन पुरानी है और इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।'' उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजा को आने लगे थे जिससे गर्भगृह में बहुत भीड़ लग जाती थी। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लक्ष्य से प्रशासन ने दर्शन और पूजा के लिए शुल्क लगाने का फैसला लिया था। जुनवाल ने बताया कि हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और घटना को लेकर मंदिर प्रशासन ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने बताया, ‘‘श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति और गर्भगृह में अंदर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए 750 रुपये प्रति व्यक्ति दर तय किया है।'' जुनवाल ने बताया, वहीं, सामान्य पंक्ति में लग कर दर्शन करने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और वे नंदी के दर्शन कर वहीं पर जल अर्पित करते हैं, जो एक पाइप के जरिए गर्भगृह में शिवलिंग पर चढ़ता है। उन्होंने बताया, उक्त महिला का कहना था उनके पास गर्भगृह में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए मंदिर द्वारा तय 750 रुपये का शुल्क देने के लिए पैसे नहीं हैं और उसे नि:शुल्क शिवलिंग पर जल चढ़ाने दिया जाए। जुनवाल ने बताया, लेकिन, वहां तैनात पुलिसकर्मियों एवं मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों ने जब महिला को ऐसा करने से रोका तो वह हंगामा करने लगीं और वहां लगे अवरोधक लांघ कर नंदी कक्ष पार करते हुए सीधे गर्भगृह के दरवाजे पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला महाकाल को सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने पर अड़ी रही। जुनवाल ने कहा, ‘‘मंदिर के कर्मचारियों और पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने महिला की जिद और शिव भक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें अंतत: महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दे दी।'' उन्होंने कहा कि महाकाल को जल अर्पित कर महिला प्रसन थीं, लेकिन अंत तक वह कहती रहीं कि मंदिर को शुल्क देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।
- अमेठी . उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आये आरिफ की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, वन विभाग ने उसे नोटिस जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है। इस बीच आरिफ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नोटिस दी गयी है। आरिफ ने वीडियो में सफाई दी है, ''मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, सारस मुझे खेत में घायल अवस्था में मिला था और मैं अपने घर लाकर उसका इलाज किया, लेकिन मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि सारस हमारे साथ रहे।'' उन्होंने कहा, '' मैं सोचता था कि ठीक होने के बाद वह हमारे यहां से चला जाएगा, लेकिन वह जाता था और फिर चला आता था, मैंने जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था, इस मामले में मैं पूरी तरह निर्दोष हूं।'' गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था। उसकी टांग टूटी थी। आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था। पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था। इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था। इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच मार्च को दोनों से मिलने के लिए अमेठी आए थे।
-
ललितपुर (उत्तर प्रदेश). जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चीरा गांव में झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ललितपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब ग्यारह बजे की है। उन्होंने बताया कि चीरा गांव के सामने पाचौनी तिराहे के पास झांसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मिश्रा ने बताया कि दो युवकों के शव चीरा गांव के पास पड़े मिले, जबकि बाइक सहित उसपर सवार तीसरे युवक का शव ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटता चला गया। उसका शव और मोटरसाइकिल दुर्जनपुरा मोड़ के पास मिली। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की पहचान ललितपुर जिले के थाना बार क्षेत्र के मथुराडांग गांव के रहने वाले अवधेश (25), बांसी गांव के बबलू (21) और मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले पुरुषोत्तम (25) के रूप में हुई है। पीआरओ ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
- जम्मू. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के पूरी तरह से परिचालन में आने के बाद जम्मू-कश्मीर के जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब युक्त पुल पर पहली बार ट्राली चलाने के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि यूएसबीआरएल परियोजना इस साल दिसंबर या जनवरी 2024 में पूरी हो जाएगी। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ पटरी पर चलने वाली ट्रॉली में बैठकर चिनाब नदी पर बने 359 मीटर ऊंचे पुल का निरीक्षण किया। वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस रखरखाव सुविधा कश्मीर घाटी के बडगाम में स्थापित करने का फैसला किया गया है और पूरे देश को कश्मीर से जोड़ने वाली इस अहम रेल लाइन का निर्माण होने के बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो पर परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित पुल का आधार आधे फुटबॉल मैदान के बराबर है और ‘गर्व का विषय' है और ‘यह इंजीनियरिंग के लिए चुनौतीपूर्ण परियोजना थी।'' रेल मंत्री ने कहा कि भूकंप के लिए अति संवेदनशील इलाके में बनाए गए इस पुल में 28 हजार मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल किया गया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस पुल के मेहराब को 1,486 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। पुल का डेक 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है और इसकी लंबाई 1,315 मीटर है।
-
दसवीं की परीक्षा के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई के बदले परीक्षा दी...!, मामला दर्ज
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान दो भाइयों के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, घटना थानामंडी अनुमंडल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालनघर में परीक्षा केंद्र संख्या 185029 पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि बारीकी से जांच करने पर परीक्षा में बैठने वाला लड़का वास्तविक परीक्षार्थी से अलग पाया गया। थानामंडी थाने के तहसीलदार सईद साहिल अली ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बैठा लड़का कथित तौर पर वास्तविक उम्मीदवार का भाई है। थानामंडी थाने की पुलिस ने बताया कि परीक्षा स्टाफ की शिकायत पर औपचारिक मामला दर्ज कर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि थानामंडी थाने में दोनों भाईयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया, "परीक्षा ड्यूटी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस के समक्ष एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई और उच्च अधिकारियों के समक्ष एक रिपोर्ट पेश की गई।" थानामंडी थाने के उप मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) इम्तियाज अहमद ने कहा कि मामले में वास्तविक उम्मीदवार सहित दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया, "उम्मीदवार, जो परीक्षा केंद्र में बैठा पाया गया वह एक किशोर है। उसके खिलाफ संबंधित किशोर कानूनों के अनुसार कार्यवाही की गई है और आगे की जांच जारी है।" - काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच हवा में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी।शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नयी दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी।निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया।नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस घटना पर एअर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर कई प्रमुख महिलाओं की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि नए भारत के अभ्युदय में स्त्री-शक्ति की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि सुरेखा यादव ने एशिया की पहली महिला लोको पायलट बनकर कीर्तिमान बनाया है। सुश्री सुरेखा वंदेभारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं। श्री मोदी ने ऑस्कर विजेता वृत्त-चित्र द एलीफेंट व्हिस्परर्स की निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिर्की गोंज़ाल्विस की भी चर्चा की। उन्होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की वैज्ञानिक ज्योर्तिमयी मोहंती का भी जिक्र किया जिन्हें रसायन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईयूपीएसी का विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने भी विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि नागालैंड में, 75 वर्ष में पहली बार, दो महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। इनमें से एक को नागालैंड सरकार में मंत्री भी बनाया गया है और इस तरह वे नागालैंड की पहली महिला मंत्री बन गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जांबाज बेटियों से मुलाकात की, जिन्हें भूकंपग्रस्त तुर्कीए की मदद के लिए भेजा गया था। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत शांतिरक्षक बल में एक ऐसी टुकड़ी भी रखी है जिसमें केवल महिलाएं हैं। श्री मोदी ने सेना के तीनों अंगों में अपने शौर्य का झंडा बुलंद कर रही देश की बेटियों की प्रशंसा की। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी वायुसेना की ऐसी पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जिन्हें युद्धक इकाई में कमान नियुक्ति दी गई है। उन्हें लगभग तीन हजार घंटे की उड़ान भरने का अनुभव भी है। श्री मोदी ने थल सेना में कैप्टन शिवा चौहान की चर्चा भी की जो सियाचिन में तैनात की गई पहली महिला अधिकारी हैं। सुश्री शिवा, सियाचिन में तीन महीने तक रहेंगी जहां तापमान माइनस 60 डिग्री तक चला जाता है। श्री मोदी ने कहा कि नारी-शक्ति की यह ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है।प्रधानमंत्री ने एक-भारत-श्रेष्ठ-भारत के संबंध में काशी-तमिल संगमम् की चर्चा की। काशी में आयोजित इस कार्यक्रम में, काशी और तमिल क्षेत्र के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का जश्न मनाया गया। श्री मोदी ने कहा कि एकता की भावना को केन्द्र में रखकर 17 से 30 अप्रैल तक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में सौराष्ट्र-तमिल संगमम् का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई शताब्दी पहले सौराष्ट्र के अनेक लोग तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बस गए थे जिन्हें सौराष्ट्री तमिल के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने असम के नायक लासित बोरफुकन की चर्चा की जिनकी इस वर्ष 400वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लासित की बहादुरी के कारण गुवाहाटी को मुग़ल सल्तनत से आज़ाद करा पाना संभव हुआ था। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि इस महान योद्धा के अदम्य साहस से आज देश परिचित हो रहा है। कुछ दिन पूर्व लासित बोरफुकन के जीवन पर आधारित एक निबंध लेखन अभियान भी चलाया गया था। श्री मोदी ने कहा कि इसके लिए 45 लाख लोगों ने निबंध भेजे, जो गिनीज रिकॉर्ड बन गया है। ये निबंध 23 भाषाओं में लिखे गए हैं। इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, बांगला, बोड़ो, नेपाली, संस्कृत और संथाली भाषाएं शामिल हैं। श्री मोदी ने इस प्रयास का हिस्सा बने सभी लोगों की प्रशंसा की।प्रधानमंत्री ने कश्मीर की डल झील में पैदा होने वाले कमल ककड़ी से तैयार किए जा रहे स्वादिष्ट व्यंजन - नादरू की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नादरू की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके उत्पादकों ने एक अलग संगठन बना लिया है जिससे लगभग 250 किसान जुडे हैं। अब ये किसान अन्य देशों को नादरू का निर्यात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में इन किसानों ने नादरू की दो खेप संयुक्त अरब अमीरात भेजी है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से सैकड़ों किसानों की आमदनी बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में सुगंधित फूलों की खेती की चर्चा की जिससे लगभग ढाई हजार किसान जुड़े हैं। इन किसानों को केन्द्र सरकार के एरोमा मिशन से मदद मिल रही है। इस नई खेती के कारण किसानों की आमदनी में काफी बढोतरी हुई है और उनकी सफलता की खुशबू दूर-दूर तक फैल रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि मां शारदा कमल-पुष्प पर ही विराजमान होती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व, कश्मीर में कुपवाड़ा में मां शारदा के एक भव्य मंदिर का लोकार्पण हुआ है जिसके निर्माण में स्थानीय लोगों ने बहुत मदद की है। श्री मोदी ने इस शुभ कार्य के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि रमज़ान का महीना शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में रामनवमी भी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईस्टर भी बहुत दूर नहीं हैं। श्री मोदी ने कहा कि अप्रैल के महीने में दो महान विभूतियों- महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबा साहेब आम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने समाज से भेदभाव को मिटाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में इन दोनों महापुरुषों से सीखने और प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम के अब तक के पड़ावों पर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री मोदी ने कहा कि देशवासियों में 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर बहुत अधिक उत्साह है। उन्होंने 100वीं कड़ी के लिए लोगों से सुझाव और विचार भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों और विचारों से मन की बात की 100वीं कड़ी को बेहद यादगार बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने ध्यान दिलाया कि कुछ जगहों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। -
नई दिल्ली। सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के तहत कई इलाकों को संवेदनशील क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला पूर्वोत्तर में सुरक्षा स्थिति में सुधार को देखते हुए लिया गया है।गृह मंत्रालय के अनुसार, 2014 के मुकाबले 2022 में उग्रवाद के मामले 76 प्रतिशत कम हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के मामलों में भी 90 प्रतिशत की कमी आई है। इस अवधि में उग्रवाद के कारण आम लोगों के मारे जाने की घटनाएं भी 97 प्रतिशत कम हुई हैं। केन्द्र ने पिछले वर्ष अप्रैल में इस कानून के तहत नागालैंड, असम और मणिपुर में अशांत क्षेत्रों की संख्या को कम किया था। कल एक और महत्वपूर्ण फैसले में, इस वर्ष एक अप्रैल से इन राज्यों में संवेदनशील इलाकों की संख्या को और कम करने का निर्णय लिया।
गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में, पिछले चार वर्ष में पूर्वोत्तर राज्यों में कई शांति समझौतों पर अमल किया गया है जिससे अधिकतर उग्रवादी गुट हथियार डालकर पूर्वोत्तर की शांति और विकास प्रक्रिया में शामिल हो गए हैं। वर्ष 2014 से अब तक लगभग सात हजार विद्रोही आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पिछले चार वर्ष के दौरान गृह मंत्रालय ने कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनसे पूर्वोत्तर की दशकों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। इनमें जनवरी 2020 का बोडो समझौता और सितम्बर 2021 का कार्बी-आंगलौंग समझौता प्रमुख हैं। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की है। आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की संख्या काफी अधिक है जो अंगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत में परमार्थ को इतना अधिक मूल्य दिया गया है कि लोग दूसरों के सुख के लिए अपना सर्वस्व दान करने से भी संकोच नहीं करते। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि केन्द्र सरकार अंगदान के लिए देश में एक समान नीति लाने पर काम कर रही है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि अंगदान के लिए राज्यवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे लोग किसी भी राज्य में अंगदान के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार ने अंगदान के लिए उम्र 65 वर्ष से कम होने की शर्त को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। श्री मोदी ने कहा कि देश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। देश में वर्ष 2013 में पांच हजार से भी कम लोगों ने अंगदान किए थे, लेकिन वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अंगदान का पुण्य कार्य करने वालों के मन की बात जानने के लिए लंबे समय से इच्छुक थे।
उन्होंने उस अभिभावक से भी बात की जिन्होंने अपनी 39 दिन की बेटी के गुजर जाने पर उसका अंगदान किया था। पंजाब में अमृतसर के निवासी श्री सुखबीर सिंह संधू और उनकी पत्नी सुप्रीत कौर के घर बिटिया का जन्म हुआ था जिसका नाम अबाबत कौर नाम रखा था। श्री सुखबीर ने प्रधानमंत्री से कहा कि अबाबत के दिमाग में नाड़ियों का एक ऐसा गुच्छा बना हुआ था जिसकी वजह से उनकी बेटी के दिल का आकार बड़ा हो रहा था और उसे महज 39 दिन की अवस्था में दिल का दौरा पड़ गया। श्री सुखबीर ने महसूस किया कि उनकी बेटी का जन्म किसी प्रयोजन विशेष से हुआ है और इसलिए उन्होंने उसके अंगदान का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री ने श्री सुखबीर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस नेक कार्य की जानकारी मिलने के बाद कई लोग अंगदान के लिए प्रेरित होंगे। श्री सुखबीर ने कहा कि उन्हें उस वक्त बहुत गर्व का अनुभव हुआ जब डॉक्टरों ने उनसे कहा कि उनकी बेटी देश की सबसे कम उम्र की अंगदान करने वाली बन गई है और उसके अंगों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया गया है।प्रधानमंत्री ने झारखंड की अभिजीत चौधरी से भी बातचीत की जिनकी मां स्नेहलता चौधरी ने 63 वर्ष की उम्र में अपना हृदय, गुर्दा और लीवर दान किया। श्री अभिजीत ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनकी मां के अंगदान के कारण चार लोगों को जान बची और दो लोगों को आंखें मिल गईं। श्री मोदी ने कहा कि समाज को ऐसे लोगों पर गर्व है। -
पीलीभीत . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते। पीलीभीत से सांसद गांधी यहां एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने पूरनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में ‘‘ईमानदारी'' और ‘‘स्वच्छता'' की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते और वह राजनीति में ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं, समाज के कमजोर लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
-
जयपुर. ‘अर्थ ऑवर' के उपलक्ष्य पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास पर शनिवार रात को शाम साढ़े आठ बजे से एक घंटे तक बिजली बंद रखी गई। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, ‘‘ऊर्जा के साधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रात साढ़े आठ बजे से एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी गई।'' इस दौरान मुख्यमंत्री निवास स्थित विभिन्न कार्यालयों में भी लाइट एवं उपकरण बंद रहे और कर्मियों ने मोमबत्ती की रोशनी में कार्य किया। -
अंडमान एवं निकोबार के सांसद कुलदीप राय शर्मा को ‘संसद रत्न पुरस्कार'
नयी दिल्ली. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सांसद कुलदीप राय शर्मा को रविवार को लगातार दूसरे वर्ष ‘संसद रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा को संसद में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से नवाजा। इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज जी अहीर के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। ‘संसद रत्न पुरस्कार' पाने के बाद शर्मा ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लोगों का आभार जताया और कहा कि वह खुद को बेहद खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें वहां के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। शर्मा ने अपना पुरस्कार अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लोगों की जीत है। एक बयान के अनुसार, संसद रत्न पुरस्कार गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा संसद में उत्कृष्ट कार्य के लिए सांसदों को दिए जाने वाले सम्मानों में से एक है। मेघवाल इस पुरस्कार की जूरी के अध्यक्ष हैं। -
चालक को झपकी आने पर कार ट्रक में पीछे से टकरायी, तीन लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना में कार सवार सेना के जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोखरा गांव के पास हुये हादसे में कार सवार गुजरात निवासी प्रभु भाई (33), उसकी पत्नी सुशीला पटेल (30) और सास संतोष बेन (55) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।उन्होंने बताया कि सैनिक सूरतगढ़ में तैनात था और वह कार से नागौर के बुटाटी धाम जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सैनिक प्रभु भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और सास ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। -
राज्य की 17 जेलों में छापेमारी , मोबाइल फोन और “घातक” वस्तुएं बरामद
अहमदाबाद. गुजरात पुलिस ने बीती रात एक व्यापक अभियान के तहत राज्य की 17 जेलों में एक साथ छापेमारी की और कई मोबाइल फोन, “घातक” वस्तुएं व मादक पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस अभियान में 1,700 पुलिसकर्मी शामिल थे। इनमें से कई ने जेल गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शरीर पर कैमरे लगा रखे थे। छापेमारी का मकसद यह पता लगाना था कि जेलों में कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही। साथ ही इसका उद्देश्य यह जानना था कि कैदियों को कानून के तहत सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस भवन में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में छापेमारी का फैसला किया गया था। छापेमारी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और अन्य शहरों की केंद्रीय जेलों के साथ-साथ उप-जेलों में की गई। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि मंत्री संघवी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने राज्य की राजधानी गांधीनगर में कमान एवं नियंत्रण केंद्र से अभियान की लाइव निगरानी की जबकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने “सीएम डैशबोर्ड” से अभियान का निरीक्षण किया। शरीर पर कैमरा लगाए पुलिस कर्मी राज्य के कमान एवं नियंत्रण केंद्र 'त्रिनेत्र' को ताजा तस्वीरें भेज रहे थे। बयान में कहा गया है, “राज्य भर की जेलों में व्यापक अभियान के दौरान 16 मोबाइल फोन, 10 इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, 39 घातक वस्तुएं, तीन मादक पदार्थ और 519 तंबाकू उत्पाद बरामद किए गए।” इससे पहले शुक्रवार रात गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने पत्रकारों को बताया कि 17 जिले में किए गए इस अभियान में अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सहाय ने कहा, “इन छापों का मकसद यह पता लगाना है कि जेलों से कोई अवैध गतिविधि तो संचालित नहीं की जा रही है, साथ ही इसका उद्देश्य उन्हें रोकना भी है। इस अभियान में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया है।” -
युवती की हत्या करने के बाद युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
जयपुर. जिले के मनोहरपुरा कस्बे में शनिवार को एक युवक ने 22 वर्षीय युवती की चाकू से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।उन्होंने बताया कि शोभा चौधरी (22) एक कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, जबकि आरोपी सुरेंद्र मीणा वहां पुस्तकालय आया करता था। पुलिस ने बताया, “आरोपी ने कोचिंग संस्थान की छत पर लड़की को कथित तौर पर चाकू से गोद दिया। युवती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'' पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वहां से फरार हुए आरोपी ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।