- Home
- देश
-
बलिया . उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहड़ क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने चाचा की कथित तौर पर चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सोमवार को बताया कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के दुबहड़ गांव में रविवार शाम अशोक सिंह (52) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में सिंह के भतीजे आरोपी प्रीतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रीतम का अपने चाचा से कथित तौर पर किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। -
ठाणे (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात मंजिला इमारत की लिफ्ट में सोमवार को सात लोग फंस गए। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। उन्होंने बताया कि इमारत में पुलिस आवासीय क्वार्टर हैं। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि लिफ्ट इमारत की दूसरी मंजिल पर फंस गई थी। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न में ग्यारह बज कर करीब पंद्रह मिनट पर सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी लिफ्ट को खोलने में कामयाब रहे और आधे घंटे के भीतर लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को बचा लिया। अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट खराब होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
-file photo
- मथुरा (उत्तर प्रदेश)। मथुरा जिले के जैंत क्षेत्र में दिल्ली—आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश ने बताया कि जैंत के दिगंबर (25), पुन्नी (32) तथा राजवीर मजदूरी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में दिल्ली—आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी आर्ट्स मार्ग पर सामने से आयी एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दिगंबर और पुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना जैंत पुलिस ने चालक को तो हिरासत में ले लिया, परंतु कार में बैठे मालिकों को भगा दिया। काफी देर हंगामे के बाद ग्रामीण और परिजन मृतकों के शवों को लेकर राजमार्ग पर पहुंच गए और शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। इसकी वजह से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हंगामे के चलते कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा—बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रवीण मलिक ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है तथा कार में सवार अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जारी संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
- नयी दिल्ली ।सरकार ‘अर्थ गंगा योजना' के तहत देश के किसानों को प्राकृतिक खेती की बारीकियों से रूबरू करायेगी और चुने गए किसानों को अगले महीने प्रशिक्षण के लिये उन स्थानों पर भेजेगी जहां सुनियोजित ढंग से प्राकृतिक खेती हो रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘अर्थ गंगा के तहत कुछ गतिविधियों पर कार्य शुरू किया जा रहा है । इसमें एक विषय गंगा के दोनों किनारों पर प्राकृतिक खेती का है। पिछले सप्ताह हमने अर्थ गंगा एवं आजीविका से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी।''उन्होंने कहा कि अर्थ गंगा ढांचे के तहत गंगा नदी के किनारे से 10 किलोमीटर तक खेतों में रसायनों का इस्तेमाल बंद करने को बढ़ावा दिया जायेगा । एनएमसीजी के महानिदेशक ने कहा कि देश के कई हिस्सों में पहले से प्राकृतिक खेती की जा रही है, ऐसे में किसानों को इन स्थानों पर प्राकृतिक खेती की जानकारी दी जायेगी । कुमार ने कहा, ‘‘ अर्थ गंगा योजना के तहत देश के किसानों को प्राकृतिक खेती की बारीकियों से रूबरू कराया जायेगा । अगले महीने चुने गए किसानों को प्रशिक्षण के लिये उन स्थानों पर भेजा जायेगा जहां सुनियोजित ढंग से प्राकृतिक खेती हो रही है।'' उन्होंने कहा कि इसके तहत प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अहम स्थान रखने वाले सुभाष पालेकर से भी बात की गई है ।पतंजलि ने भी कुछ स्थानों पर प्राकृतिक खेती शुरू की है और उनके अनुभव का भी लाभ उठाया जायेगा । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने हाल ही में कार्यकारी समिति की बैठक में 'अर्थ गंगा ढांचे के तहत मिट्टी रहित कृषि तकनीक के कार्यान्वयन की एक प्रायोगिक परियोजना' को मंजूरी दी है। परियोजना के मसौदे के अनुसार, इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसका लक्ष्य अर्थ गंगा ढांचे का उपयोग करके 1000 एकड़ जमीन को मिट्टी रहित खेती करने में सक्षम करना है । गौरतलब है कि मिट्टी रहित कृषि तकनीक फसल उगाने की एक विधि हैं । इसे घोल विधि और माध्यम विधि से किया जाता है । घोल विधि में पौधों को केवल पानी और पोषक तत्वों की मदद से उगाया जाता है। वहीं, माध्यम विधि में मिट्टी की बजाए नमी बनाए रखने के लिये बालू, धान की भूसी, पौधों के अपशिष्ट आदि का इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 स्थानों पर इस प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञात हो कि दिसम्बर 2019 में आयोजित राष्ट्रीय गंगा परिषद (एनजीसी) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के तहत गंगा नदी के कायाकल्प के साथ इसके तटीय क्षेत्रों के लोगों के आर्थिक विकास के लिये "अर्थ गंगा" की परिकल्पना पर चर्चा की थी । एनएमसीजी ने पिछले महीने ‘‘ जल और ऊर्जा बचत पर प्राकृतिक कृषि पद्धतियों का मूल्यांकन '' विषय पर एक परियोजना को मंजूरी दी है। इसका मुख्य उद्देश्य, मिट्टी की उर्वरता, फसल उत्पादकता और समग्र लाभप्रदता पर प्राकृतिक कृषि पद्धतियों के प्रभाव का आकलन करना है। एनएमसीजी के अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी के तट पर ‘पर्यटन सर्किट' के विकास की भी योजना है और इस बारे में पर्यटन विभाग के महानिदेशक के साथ कई बैठकें हुई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारतीय जलमार्ग प्राधिकार के साथ भी चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नदी तट पर ‘रिवर क्रूज' की परिकल्पना है । इन पर्यटन सर्किट का विकास उन स्थानों पर किया जायेगा जो रामायण, महाभारत आदि से संबंधित हैं । कुमार ने कहा कि ऐसे 75 स्थलों का विकास नदी पर्यटन के रूप में किया जायेगा ।
- अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितयों में उसके घर में फंदे से लटकता पाया गया। प्रभारी निरीक्षक, जायस, राकेश सिंह ने बताया कि अमेठी तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के पद पर तैनात जायस थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी राम सागर सोनकर (54) का शव रविवार रात उनके घर में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजन की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।परिजन के मुताबिक राम सागर ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन किया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ढूंढने पर उनका शव अपने दूसरे मकान में फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। नये उद्यमियों के लिए स्टार्टअप परिवेश विकसित करने में गुजरात और कर्नाटक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार की गई रैंकिंग में यह बात सामने आई। मेघालय को छोटे राज्यों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पाया गया। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों को छोटा राज्य माना गया है। केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर को शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2021 जारी की। इसमें गुजरात को लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दर्जा मिला। कुल 24 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस कवायद में हिस्सा लिया। उन्हें पांच श्रेणियों में स्थान दिया - 1) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, 2) शीर्ष प्रदर्शन करने वाले, 3) नेतृत्वकर्ता, 4) आकांक्षी नेतृत्वकर्ता और 5) उभरता स्टार्टअप परिवेश। रैंकिंग उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप परिवेश विकसित करने के लिए की गई पहल पर आधारित है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और गोवा को नेतृत्वकर्ता की श्रेणी में रखा गया। आकांक्षी नेतृत्वकर्ता की श्रेणी में छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पुडुचेरी और नगालैंड शामिल हैं। रैंकिंग के अनुसार उभरते स्टार्टअप परिवेश की श्रेणी में आंध्र प्रदेश, बिहार, मिजोरम और लद्दाख को शामिल किया गया। इन राज्यों का मूल्यांकन सात क्षेत्रों में किए गए सुधार के आधार पर हुआ। इन क्षेत्रों में संस्थागत समर्थन, नवाचार को बढ़ावा देना, बाजार तक पहुंच और वित्त पोषण सहायता जैसे 26 कार्य बिंदु शामिल थे। गोयल ने सभी संबंधित पक्षों से कहा कि स्टार्टअप परिवेश के लिहाज से भारत इस समय दुनिया में तीसरे स्थान पर है और उसे दुनिया में शीर्ष बनाना है। उन्होंने इसके लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेट - 2022 परीक्षा का दिसंबर 2021 और जून 2022 का एकीकृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होंगी। एनटीए ने 9 जुलाई, 2022 के परीक्षा-कार्यक्रम के लिए कल यूजीसी नेट परीक्षा स्लिप जारी की। परीक्षा की अन्य तिथियों के लिए परीक्षा केंद्र स्लिप अभी जारी नहीं की गयी है। एनटीए ने जुलाई 9, 11 और 12 को होने वाली परीक्षाओं का यूजीसी नेट कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजीसी नेट 2022 परीक्षा 9, 11 और 12 जुलाई तथा 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को कंप्यूटर आधारित नहीं होगी।
-
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जांगला गांव के पास आज सुबह एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। ये बस शेंसार से सेंज जा रही थी।
जिलाधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गये हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये और घायलों को 15-15 हजार रूपये की राशि तुरन्त देने को कहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने मुख्य सचिव से अपने स्तर से राहत और बचाव अभियान की निगरानी करने को कहा है। श्री ठाकुर ने दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बस दुर्घटना में छात्रों सहित कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचलप्रदेश की दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। -
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने आम जनता के लिए वायरलेस जैमर और बूस्टर/रिपीटर्स के इस्तेमाल संबंधी नये परामर्श जारी किये हैं। पहली जुलाई को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि आमतौर पर सेलुलर सिग्नल जैमर, जीपीएस ब्लॉकर या अन्य सिग्नल जैमिंग उपकरणों का इस्तेमाल अवैध है। इन उपकरणों का इस्तेमाल करने की अनुमति उन्हीं लोगों और संस्थाओं को है, जिन्होंने सरकार से पहले मंज़ूरी ली है।
इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश https://cabsec.gov.in/others/jammerpolicy/पर उपलब्ध हैं।भारत में सिग्नल जैमिंग उपकरणों का विज्ञापन, बिक्री, वितरण, आयात या कारोबार करना गैरकानूनी है।दूरसंचार विभाग ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरलेस जैमर बेचने या बेचने की सुविधा देने के प्रति चेतावनी दी है। -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हाल ही में बनी भाजपा-एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। सत्ता पक्ष को 164 मत मिले, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के पक्ष में 99 मत पडे। शिवसेना के बागी विधायक संतोष बांगर ने सरकार के पक्ष में वोट किया, जो कल ही शिंदे गुट में शामिल हुए थे।समाजवादी पार्टी के दो विधायक और एआईएमआईएम के एक विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अशोक चव्हाण, विजय वेड्डेतिवार और 18 अन्य जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भी शामिल थे, मत विभाजन के लिए अंतिम घंटी बजने से पहले तक सदन में नहीं पहुंचे।उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की सराहना करते हुए कहा कि श्री शिंदे के पास मजबूत संगठनात्मक गुण हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे चौबीसों घंटे और सातों दिन फोन कॉल पर उपलब्ध रहेंगे और सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
- बागपत (उप्र)। बागपत जिले के बालैनी थाना इलाके के एक गांव में सो रहे किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थाना बालैनी के प्रभारी निरीक्षक विरजाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के मविकलां गांव निवासी श्यामवीर (45) की शनिवार की रात घेर में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उन्होंने दर्ज तहरीर के हवाले से बताया कि शनिवार रात को श्यामवीर अपने घेर में सो रहा था और उसके पास ही घेर के सामने रहने वाला शकील सो रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे श्यामवीर के चिल्लाने की आवाज सुनकर शकील की आंख खुली, तो वह भागकर उनके घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मौके पर आकर देखा तो श्यामवीर का गला कटा हुआ था और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट लगी हुई थी। श्यामवीर की मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में पूछताछ के लिए गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। किसान के परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
- देहरादून। एक ह्रदयविदारक घटना में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से परीक्षा देने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लिए निकले दो सगे भाइयों के शव एक सप्ताह बाद गेठिया क्षेत्र में एक खाई से बरामद हुए। खाई में 23 वर्षीय राजकुमार और 19 वर्षीय रामलखन के शव के साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि रास्ते में अनियंत्रित होकर बाइक के खाई में गिरने से दोनों भाइयों की मौत हुई होगी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को गेठिया से गुजर रहे राहगीरों ने खाई में एक शव पड़ा होने तथा दुर्गंध आने की सूचना दी, जिस पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई में दो शव तथा एक मोटरसाइकिल मिली, जिन्हें निकालकर उन्होंने मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। छानबीन में जानकारी मिली कि राजकुमार और रामलखन 26 जून को रूद्रपुर की राजा कालोनी स्थित अपने घर से मोटर साइकिल पर सवार होकर हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में फार्मेसी की परीक्षा देने गए थे। दोनों के घर न लौटने से परेशान उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
- मंडला (मप्र) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से इस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना बिछिया पुलिस थाना अंतर्गत छपरतला ग्राम के पास शनिवार-रविवार मध्यरात्रि के आसपास हुई। बिछिया पुलिस थाना प्रभारी एसआर मरावी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप झारिया (19), दीनदयाल झारिया (19) और मोतीलाल धुर्वे (22) के रूप में की गई है। ये तीनों छपरतला गांव के निवासी थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे बिछिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मरावी ने बताया कि हादसे के वक्त ये लोग घुटास-सेरमी मार्ग से होते हुए अपने गांव छपरतला वापस आ रहे थे।
-
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी रखने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले दो वर्षों में डिजिटल पोर्टल पर यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। नोटिस के मुताबिक, “सूचित किया जाता है कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार से वित्त पोषित उच्च शिक्षा संस्थानों में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन लिया जाएगा।” पोर्टल पर 18 जुलाई से आवेदन स्वीकार करने शुरू किए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मेधा सूची 16 अगस्त तक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 21 अक्टूबर तक घोषित की जाएगी।
-
श्रीनगर। इस साल अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 40 हजार से अधिक श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यात्रा के चंदनवाड़ी-शेषनाग मार्ग से वीरेंद्र गुप्ता नाम का एक तीर्थयात्री लापता हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि पांच में से तीन लोगों की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई। दिल्ली के जय प्रकाश की चंदनवाड़ी में मौत हो गयी, बरेली के देवेंद्र तायल (53) की निचली गुफा में और बिहार के लिपो शर्मा (40) की काजीगुंड कैंप में मौत हो गई। महाराष्ट्र के जगन्नाथ (61) की पिस्सू टॉप में अन्य स्वास्थ्य कारणों की वजह से मौत हो गयी जबकि राजस्थान के आशु सिंह (46) की एमजी टॉप पर घोड़े से गिरने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे तक 40,233 तीर्थयात्री गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना कर चुके हैं। वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में बालटाल मार्ग से शुरू हुई। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
- कौशांबी (उप्र) ।.कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में कथित तौर पर चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन बदमाशों को तमंचा सहित ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए, तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। कड़ा धाम के थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के मलाक पचंभा गांव निवासी राधेश्याम पटेल के घर शनिवार देर रात तीन बदमाश चोरी करने की नीयत से घुस गए। आहट पाकर घर के लोग जाग गए। बदमाशों ने राधेश्याम पटेल का मोबाइल भी छीन लिया, लेकिन परिजनों के शोरगुल मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को एक तमंचा सहित पकड़कर पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कौशांबी जिले के ही कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम गरीब के पुरवा निवासी हैं। तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर खंड में एक विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दस अपंजीकृत क्लिनिक सील कर दिए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेंढर खंड के चिकित्सा अधिकारी परवेज अहमद खान के नेतृत्व में एक दल ने छह निजी दंत चिकित्सालयों, तीन निजी प्रयोगशालाओं और एक एक्स-रे क्लिनिक को विभिन्न नियम उल्लंघन के चलते सील कर दिया। खान ने कहा, ‘‘क्लिनिक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ पंजीकृत नहीं थे और जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट मानदंडों को नहीं अपना रहे थे। साथ ही क्लिनिक में विभिन्न नैदानिक प्रक्रियाओं के लिए दर सूची नहीं लगी थी।'' अधिकारी ने कहा कि अवैध क्लिनिक के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बिना पंजीकरण के काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।''
-
नयी दिल्ली। बिजली मंत्रालय के एक तीन सदस्यीय दल ने विभिन्न रेलवे साइडिंग और खानों पर कोयले की उपलब्धता का जायजा लेने के लिए कोल इंडिया की इकाई एमसीएल का दौरा किया। साथ ही यह दल ताप बिजलीघरों तक शुष्क ईंधन की अधिकतम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लॉजिस्टिक्स से संबंधित योजना बना रहा है। बिजली मंत्रालय का यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि पिछले दिनों कोयला संकट की वजह से देश में बिजली का संकट पैदा हो गया था। मंत्रालय चाहता है कि इस तरह की स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए। महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) ने बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय की पूर्वी क्षेत्र ऊर्जा समिति (ईआरपीसी) के सदस्य सचिव एन एस मंडल की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने शनिवार को आईबी वैली और तालचर कोयला क्षेत्रों का दौरा पूरा किया। मंत्रालय के दल ने एमसीएल में कोयले की उपलब्धता और गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। साथ ही दल ने कोयले निकालने से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली। file photo
- नयी दिल्ली,। दिल्ली के एम्स में दिमागी तौर पर मृत घोषित 45 वर्षीय ऑटो चालक के परिवार ने उनके अंगदान का फैसला लिया, जिससे चार लोगों को '‘नया जीवन'' मिल सका। एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि कारू सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने के संबंध में 30 जून को बिहार से दिल्ली आये थे। डॉक्टर के मुताबिक, सिंह एक जुलाई को अपने एक रिश्तेदार के घर की छत से गिर गये और उन्हें देर रात एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया और कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिमागी तौर पर मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और ‘ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन' (ओआरबीओ) के प्रत्यारोपण समन्वयकों द्वारा सूचित किए जाने के बाद परिवार ने अंगदान का फैसला किया। दो जुलाई को अंगदान की प्रक्रिया की गई। ओआरबीओ की प्रमुख डॉ आरती विज ने बताया कि अंगदान के बाद एम्स में मृतक का हृदय एक 40 वर्षीय महिला में प्रतिरोपित किया गया और 62 वर्षीय व्यक्ति को यकृत दिया गया जबकि 56 वर्षीय व्यक्ति का एक किडनी प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि एक किडनी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 37 वर्षीय महिला को उपलब्ध करायी गयी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राइफल संघों तथा क्लब के उन पदाधिकारियों के खिलाफ तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है, जिनके पास कानून के विपरीत दो से अधिक आग्नेयास्त्र हैं। इसने यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि अतिरिक्त हथियार तत्काल निकटतम थाने में जमा होने चाहिए। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा कि शस्त्र (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार, जिनके पास दो से अधिक आग्नेयास्त्र हैं, उन्हें अतिरिक्त हथियार निकटतम थाने के प्रभारी अधिकारी को जमा करने होंगे। गृह मंत्रालय ने फरवरी 2020 की अधिसूचना के माध्यम से खिलाड़ियों को कानून के इस प्रावधान से छूट दी थी। हालांकि, यह मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि उक्त प्रावधान के विपरीत, कुछ राज्य शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों की गलत व्याख्या करके राइफल क्लब और राइफल संघों (केंद्र द्वारा लाइसेंस प्राप्त या मान्यता प्राप्त) के सदस्यों को उनकी व्यक्तिगत क्षमता में दो से अधिक आग्नेयास्त्र रखने की अनुमति दे रहे हैं। इस तरह के उल्लंघन पर आपत्ति जताते हुए, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि राइफल क्लब और राइफल संघों के सदस्यों को उनकी व्यक्तिगत क्षमता में कोई छूट उपलब्ध नहीं है तथा शस्त्र अधिनियम के अनुसार दो आग्नेयास्त्रों की सामान्य सीमा का पालन किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा, "उपरोक्त के मद्देनजर, सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन से अनुरोध है कि वे इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पुनरुत्थानशील भारत के सपनों को साकार करने का आग्रह किया है और उन्हें याद दिलाया है कि इसकी जिम्मेदारी उन पर हैं। उन्होंने रविवार को हैदराबाद में दो दिन से जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से तेलंगाना और पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों के कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि वे कई चुनौतियों के बावजूद राजनीति में काम करने के दृढ़ संकल्प से जुड़े हुए हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि काफी राजनीतिक दल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहें हैं और भारतीय जनता पार्टी को यह देखना है कि वह ऐसा कुछ न करें, जिससे उनके सामने उस स्तर पर पहुंचने का खतरा मंडराने लगे।
प्रधानमंत्री ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वे विविधता का सामना करते हुए जनता और प्रशासन के हितों के साथ भारतीय जनता पार्टी के दायरे में स्वयं को लाने के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से कहा कि वे भारत को तुष्टिकरण से तृप्तिकरण की दिशा में आगे ले जाएं। -
नयी दिल्ली. बैंकिंग क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। 2021-22 में ऐसे मामलों में फंसी राशि 41,000 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.05 लाख करोड़ रुपये थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2021-22 में धोखाधड़ी के मामले घटकर 118 रह गए जो 2020-21 में 265 थे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 100 करोड़ रुपये से अधिक गबन राशि के मामलों की संख्या 167 से घटकर 80 रह गई जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में ऐसे मामले 98 से घटकर 38 रह गए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संबंध में धोखाधड़ी के मामलों में फंसी राशि घटकर 28,000 करोड़ रह गई जो 2020-21 में 65,900 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए यह राशि 39,900 करोड़ रुपये से घटकर 13,000 करोड़ रुपये पर आ गई। इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 22,842 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी हुई, जिसे एबीजी शिपयार्ड एवं उसके प्रवर्तकों ने अंजाम दिया। यह राशि नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से भी अधिक है। -
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (सात), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। -
जम्मू. अमरनाथ यात्रा के लिए 8,700 से अधिक तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रविवार को यहां आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ तीर्थस्थल के लिए रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री 326 वाहनों के काफिले में यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। उन्होंने कहा कि बालटाल जाने वाले 2,618 तीर्थयात्री सबसे पहले भगवती नगर शिविर से 121 वाहनों में तड़के साढ़े तीन बजे रवाना हुए, इसके बाद 205 वाहनों से 6,155 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ। वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 48 किलोमीटर के नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 39,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की। अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम के लिए रवाना हुए 6,155 तीर्थयात्रियों में 1,924 महिलाएं, 12 बच्चे और दो ट्रांसजेंडर हैं, जबकि बालटाल जाने वाले समूह में 709 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ, 29 जून से घाटी के लिए भगवती नगर आधार शिविर से कुल 31,987 तीर्थयात्री रवाना हुए हैं। इसी दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
-
कोटा (राजस्थान) . उत्तर-प्रदेश से राजस्थान की ओर अपनी बेटियों से मिलने जा रहे ललितपुर बिजली संयंत्र में काम करने वाले एक उप महाप्रबंधक की राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर कार पलट जाने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के देवरिया के मूल निवासी सतीश कुमार शर्मा (42) कोटा जा रहे थे जहां उनकी बेटियां एनईईटी-यूजी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। शनिवार देर रात उनकी कार बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनिया खल के पास एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में पलटने के बाद तुरंत आग लग गई, लेकिन वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने आग की लपटों में घिरने से पहले कार का शीशा तोड़कर सतीश को वाहन से बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी दलपत सिंह ने कहा कि हालांकि शर्मा के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं और केलवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंपने के बाद इस सबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।