- Home
- देश
-
नई दिल्ली। सरकार रविवार से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 40 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचेगी। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को यह निर्देश दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री इस साल 14 जुलाई से शुरू हुई थी। दोनों एजेंसियों ने अब तक 15 लाख किलो से अधिक टमाटर की खरीद की है, जिसे देश के प्रमुख केंद्रों में बेचा जा रहा है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल हैं। नेफेड द्वारा खरीदे गए टमाटरों की खुदरा कीमत शुरू में 90 रुपये प्रति किलो थी। दोनों सहकारी संघों ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी। -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने दो आतंकी साजिशों का खुलासा किया है। सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी कर बडे पैमाने पर गोला-बारूद बरामद किया। बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक - एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि 8 अगस्त को पहली कार्रवाई में बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री की संयुक्त टीम ने उरी इलाके के चुरुंडा से तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ग्रेनेड बरामद किए।
11 अगस्त को एक संयुक्त अभियान में उरी इलाके के पोवारियन थजल से एक अन्य मॉड्यूल के कुल पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से बडी तादात में गोला-बारूद और नकद रूपये बरामद किए गए।उन्होंने कहा कि आरोपी, पाकिस्तानी आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को मदद करने में शामिल हैं। उरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश सरकार ने लगातार वर्षा, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से हुए भारी नुकसान के कारण पूरे राज्य को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्णय हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मानसून के के दौरान जनहानि और निजी संपत्ति को अत्यधिक नुकसान के बाद लिया गया है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में जुटी है और प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
-
शिमला ।विशेषज्ञों का कहना है कि पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील हिमालय में अवैज्ञानिक निर्माण, घटते वन क्षेत्र और नदियों के पास पानी के प्रवाह को अवरुद्ध करने वाली संरचनाएं हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं का कारण बन रही हैं। भूगर्भ विशेषज्ञ प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह धर ने कहा कि सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए पहाड़ी ढलानों की व्यापक कटाई, सुरंगों और जलविद्युत परियोजनाओं के लिए विस्फोट में वृद्धि भी भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं के मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, तलहटी में चट्टानों के कटाव और जल निकासी की उचित व्यवस्था की कमी के कारण हिमाचल में ढलानें भूस्खलन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो गई हैं और उच्च तीव्रता वाली वर्षा राज्य में हालात को बदतर बना रही है। वैज्ञानिक (जलवायु परिवर्तन) सुरेश अत्रे ने पहले कहा था कि बारिश की तीव्रता बढ़ गई है और भारी बारिश के साथ उच्च तापमान के कारण तलहटी में नीचे की ओर कटान वाले स्थानों पर परत कमजोर होने के कारण भूस्खलन हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस साल अब तक राज्य में 742 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हिमाचल में मानसून की शुरुआत के बाद से 55 दिनों में भूस्खलन की 113 घटनाएं घटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 2,491 करोड़ रुपये और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, 2022 में बड़े भूस्खलन की घटनाओं में छह गुना चिंताजनक वृद्धि देखी गई। 2020 में 16 की तुलना में 2022 में 117 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुईं। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 17,120 भूस्खलन के जोखिम वाले स्थल हैं, जिनमें से 675 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और बस्तियों के करीब हैं। एक पूर्व नौकरशाह ने कहा कि बढ़ती मानवीय गतिविधि और विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है, जो गंभीर रूप ले रहा है। हिमाचल प्रदेश में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने कहा कि बारिश से पहाड़ जलमग्न हो गए हैं और बादल फटने तथा भूस्खलन से सड़कों को व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित हिस्सों में शिमला-कालका, शिमला-मटौर, मनाली-चंडीगढ़ और मंडी-पठानकोट मार्ग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जहां चट्टानों को नहीं काटा गया वहां भी भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं देखी गई हैं। बासित ने कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सुरंग ही एकमात्र समाधान है।हिमाचल प्रदेश के लिए 68 सुरंगें प्रस्तावित की गई हैं, जिनमें से 11 का निर्माण किया जा चुका है जबकि 27 निर्माणाधीन हैं और 30 विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के चरण में हैं। -
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ऑनलाइन पोंजी धोखाधड़ी में शामिल एक चीनी ‘एप' के भारत प्रमुख को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू ने एक बयान में बताया कि 21 वर्षीय एस चित्रवेल को तमिलनाडु में मदुरै के पास अवीयूर से गिरफ्तार किया गया है। उसे ओडिशा लाया गया और 16 अगस्त को कटक में ओपीआईडी अदालत में पेश किया गया जिसने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ईओडब्ल्यू ने कहा कि इस धोखाधड़ी का सरगना चीन के हांगझौ का रहने वाला 40 वर्षीय गुआनहुआ वांग है। वह 2019 में दो चीनी नागरिकों (एक पुरुष और एक महिला) के साथ भारत आया और कुछ महीने बेंगलुरु में रुका। उन्होंने विभिन्न साइबर-वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए तीन फर्जी कंपनियां बनाई।
ईओडब्ल्यू ने बताया कि चित्रवेल को ऐसी ही एक कंपनी में निदेशक बनाया गया, जिसका नाम 'बेटटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड' है। कोविड के समय में तीनों चीन वापस चले गए लेकिन चित्रवेल और काम पर रखे गए कुछ अन्य निदेशकों और सहायकों के माध्यम से धोखाधड़ी जारी रखी गई। पहले चीनी लोग अवैध डिजिटल ऋण एप का संचालन करते थे। मगर कर्ज के जाल में फंस कर कई लोगों द्वारा खुदकुशी करने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने चीनी ऋण एप के खिलाफ कार्रवाई की और सरकार ने ऐसे कई एप को प्रतिबंधित कर दिया। ठगों के काम करने के तरीके के बारे में ईओडब्ल्यू ने बताया कि चित्रवेल उस गिरोह की निगरानी करता था जो पीड़ितों को धमकाते थे और उनकी अश्लील तस्वीरें बनाकर उनके परिवार के सदस्यों को भेजते थे। ऋण एप के प्रतिबंधित किए जाने के बाद उन्होंने पोंजी, ऑनलाइन सट्टा और अन्य एप का संचालन करना शुरू कर दिया। ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि वे नए निवेशकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन में जानी-मानी शख्सियतों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उनका इस्तेमाल करते थे। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने चीन में सॉफ्टवेयर बनाया लेकिन इसे भारत में अपलोड किया ताकि इसे भारतीय एप के तौर पर पेश किया जा सके। ईओडब्ल्यू ने कहा कि इस धोखाधड़ी के जरिए धन को भारत से चीन भेजा जा रहा था। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि 1947 में भारत के विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान और दस्तावेजीकरण होना चाहिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने ‘विभाजन विभीषिका दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में एक पुस्तक का विमोचन किया है जिसका शीर्षक है, ‘‘रिविजिटिंग पार्टीशन: टेल्स ऑफ डिस्प्लेसमेंट, हॉरर, नेगोशियेशन एंड रिकंसिलियेशन' है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लेखी की मौजूदगी में हाल में पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान और दस्तावेजीकरण होना चाहिए।
-
फरीदाबाद । हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके इसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें निजी बैंक का सहायक प्रबंधक भी शामिल है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक, तुषार उर्फ गोल्डी, अक्षय, विनय उर्फ जॉनी, रूपक, मनीष, कुनाल तथा रवीश का नाम शामिल है। आरोपी रविश नोएडा तथा बाकी सभी आरोपी दिल्ली में रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में कोटक बैंक का सहायक प्रबंधक और आरबीएल बैंक का एक अन्य कर्मचारी शामिल है। ये दोनों गिरोह को बैंक का वह खाता नंबर उपलब्ध कराते थे जिसमें ठगी की रकम हासिल करनी होती थी। पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली, नोएडा और बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक के दो डेबिट कार्ड तथा 44000 रुपये नकद बरामद किए गए। इन साइबर अपराधियों ने हाल ही में फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 53,040 रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
- नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक वर्षा का अनुमान है।मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज वर्षा की अनुमान व्यक्त किया है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी योजना के तहत साइकिल खरीदने के लिए प्रदेश के 4.60 लाख स्कूली बच्चों के बैंक खातों में 207 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की। मुख्यमंत्री ने भोपाल में राज्य के सबसे बड़े 'सीएम राइज' स्कूल की आधारशिला भी रखी और कहा कि उनकी सरकार बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी। चौहान ने कहा, ‘‘बच्चों, आपके 'मामा' (मुख्यमंत्री के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्यार का शब्द) यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे कि आपको शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने में कोई समस्या न हो। स्कूली बच्चों का उज्ज्वल भविष्य राज्य का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा। यह मेरा मिशन है।'' एक सरकारी योजना के तहत प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक छात्र को साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपये प्रदान करता है। राज्य सरकार के अनुसार इस योजना से 73 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल के बरखेड़ा क्षेत्र में 'सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल' की आधारशिला भी रखी, अधिकारियों ने बताया कि स्कूल का निर्माण 81.12 करोड़ रुपये की लागत से होगा और यह प्रदेश में अपनी तरह का सबसे बड़ा स्कूल होगा। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 9,200 'सीएम राइज' स्कूल बनाने की योजना बना रही है।
-
नयी दिल्ली. आयकर विभाग ने पांच लाख रुपये से अधिक के वार्षिक प्रीमियम होने की स्थिति में जीवन बीमा पॉलिसी से प्राप्त आय की गणना के लिए नियम तय किए हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम (सोलहवां संशोधन), 2023 को अधिसूचित किया है। इसमें जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता पर प्राप्त राशि के संबंध में आय की गणना के लिए नियम 11यूएसीए निर्धारित किया गया है। यह प्रावधान उन बीमा पॉलिसी के लिए है जिसमें प्रीमियम राशि पांच लाख रुपये से अधिक है और ऐसी पॉलिसी एक अप्रैल 2023 या उसके बाद जारी की गयी हैं। संशोधन के अनुसार, एक अप्रैल 2023 को या उसके बाद जारी की गई पॉलिसी के लिए धारा 10(10डी) के तहत परिपक्वता लाभ पर कर छूट केवल तभी लागू होगी, जब किसी व्यक्ति की तरफ से भुगतान किया गया कुल प्रीमियम सालाना पांच लाख रुपये तक हो। इस सीमा से अधिक प्रीमियम के लिए प्राप्त राशि को आय में जोड़ा जाएगा और लागू दर के हिसाब से कर लगाया जाएगा। यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) को छोड़कर जीवन बीमा पॉलिसियों के संबंध में कर प्रावधान में बदलाव की घोषणा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में की गयी थी। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के संयुक्त भागीदार (कॉरपोरेट और अंतर्राष्ट्रीय कर) ओम राजपुरोहित ने कहा कि फॉर्मूले के अनुसार, परिपक्वता पर प्राप्त कोई भी अधिशेष राशि पर ‘‘अन्य स्रोतों से आय'' की श्रेणी के अंतर्गत कर लगेगा। बीमाधारक की मृत्यु पर प्राप्त राशि के लिये कराधान प्रावधान को नहीं बदला गया है और वह पहले की तरह आयकर से मुक्त होगा।
-
नयी दिल्ली. स्काईरूट एयरोस्पेस के बाद चेन्नई स्थित अग्निकुल कॉसमॉस कंपनी श्रीहरिकोटा स्थित अपने प्रक्षेपण पैड से अपने 3डी-प्रिंटेड रॉकेट ‘अग्निबाण सबऑर्बिटल टेक्नोलॉजिकल डिमॉन्स्ट्रेटर' (सोर्टेड) की उपकक्षीय परीक्षण उड़ान को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘अग्निबाण सोर्टेड' एकल चरण वाला प्रक्षेपण वाहन है जो अग्निकुल के पेटेंट प्राप्त अग्निलेट इंजन द्वारा संचालित होता है जो पूरी तरह से 3 डी-प्रिंटेड, सिंगल-पीस, 6 केएन सेमी-क्रायोजेनिक इंजन है। इसमें कहा गया, "अग्निकुल ने आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी पहली उड़ान पूरी करने की योजना बनाई है। अग्निबाण सोर्टेड का अनावरण 15 अगस्त को श्रीहरिकोटा में अग्निकुल के मिशन नियंत्रण केंद्र (एएमसीसी) में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक ए राजाराजन और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं अनुमोदन केंद्र के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया था। स्काईरूट एयरोस्पेस पिछले साल नवंबर में देश में उपकक्षीय उड़ान भरने वाली पहली निजी कंपनी बन गई थी जब विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में इसरो के प्रक्षेपण पैड से उड़ान भरी थी और यह 89.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा था।
-
नागपुर. विमानन कंपनी इंडिगो के 40 वर्षीय पायलट की बृहस्पतिवार को नागपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए। मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई। अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
-file photo
- -
नई दिल्ली। देश भर में बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए एक बाढ निगरानी मोबाइल ऐप शुरू किया गया है। फ्लडवॉच मोबाइल ऐप के माध्यम से बाढ़ की वास्तविक स्थिति और सात दिनों तक के पूर्वानुमान से संबंधित जानकारी मिल सकेगी। केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष कुशविंदर वोहरा ने आज नई दिल्ली में इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर श्री वोहरा ने कहा, यह ऐप बाढ पूर्वानुमान की सटीक और समय पर जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसमें उपग्रह से प्राप्त आंकडो के विश्लेषण और वास्तविक स्थिति की निगरानी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग होगा। उन्होंने कहा, कि फ्लडवॉच मोबाइल ऐप उपयोगकर्ता के लिए इस्तेमाल में आसान है और इससे बाढ़ के दौरान जोखिम कम होगा। श्री वोहरा ने कहा कि यह ऐप पर्वतीय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगा। - भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सबको चौंका दिया है। गुरुवार को पार्टी ने 29 जिलों की 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। सबसे ज्यादा नाम महाकौशल और मालवा-निमाड़ क्षेत्र से है। सबसे कम उम्मीदवार विंध्य इलाके से हैं। 39 में से चार टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। पहली सूची में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित 13 और अनुसूचित जाति की आठ सीटें है। पार्टी ने सी और डी कैटेगरी में सीटों को बांटा है। सी कैटेगरी में वह सीटें हैं जहां पार्टी दो या ज्यादा बार हारी है। कभी जीते भी हैं तो काफी कम अंतर से। डी कैटेगरी में वह सीटें हैं जो कभी नहीं जीत सके। पार्टी ने चुनाव से काफी पहले इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, ताकि उम्मीदवारों को जमीन पर काम करने का और अपनी जीत सुनिश्चित करने का ज्यादा समय मिल सके। भाजपा के पास अभी 127 विधायक हैं। 103 सीटों पर पार्टी हारी है। अब बाकी हारी सीटों पर भी पार्टी की तरफ से जल्द ही सूची जारी की जा सकती है।भाजपा ने अपनी सूची में अधिकतर पिछली बार हारे उम्मीदवारों को मौका दिया है। छह पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया है। छतरपुर से ललिता यादव, गोहद से लालसिंह आर्य, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे और सौंसर से नाना भाऊ मोहोड़, सुमावली से अदल सिंह कंसाना ओर जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर शामिल हैं। पूर्व विधायकों में भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह, महेश्वर से राजकुमार मेव, मुल्ताई से चंद्रशेखर देशमुख, घाटिया से सतीश मालवीय, भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान को टिकट दिया है। पार्टी की तरफ से पिछली बार हारे 14 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।भाजपा की पहली सूची पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बुधवार को हुई बैठक में फैसले लिए गए थे। इसके बाद ही पहली सूची जारी की गई। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, वह विजय पताका लहराएंगे। सभी प्रत्याशी पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे। अनुभवी, नौजवान और बहनों को मौका दिया है।--



- बेंगलुरु । भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-3 ने बृहस्पतिवार को तब एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब इसका लैंडर मॉड्यूल सफलतापूर्वक प्रणोदन मॉड्यूल से अलग हो गया और अब पूरे देश को 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर इसकी निर्धारित ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की प्रतीक्षा है।लैंडर मॉड्यूल में लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ शामिल हैं जो अब एक ऐसी कक्षा में उतरने के लिए तैयार है जिससे यह चंद्रमा की सतह के और करीब आ जाएगा। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ अगले बुधवार को शाम 5.47 बजे निर्धारित है।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘लैंडर मॉड्यूल ने कहा, यात्रा के लिए धन्यवाद, दोस्त। लैंडर मॉड्यूल, प्रणोदन मॉड्यूल से सफलतापूर्वक अलग हो गया है। कल (शुक्रवार) लैंडर मॉड्यूल के भारतीय समयानुसार शाम करीब चार बजे डीबूस्टिंग (गति कम करने की प्रक्रिया) से गुजरते हुए चंद्रमा की कक्षा में थोड़ा और नीचे आने की उम्मीद है।’’अनुमानित तौर पर 600 करोड़ रुपये की लागत वाले चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को चांद के दक्षिणी ध्रुव तक की 41 दिन की जटिल यात्रा पर रवाना किया गया था।इसरो के एक अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को प्रणोदन मॉड्यूल से अलग हुए लैंडर को एक ऐसी कक्षा में लाने के लिए ‘डीबूस्ट’ (गति कम करने की प्रक्रिया) से गुजारा जाएगा, जहां पेरिल्यून (चंद्रमा से कक्षा का निकटतम बिंदु) 30 किलोमीटर और अपोल्यून (चंद्रमा से सबसे दूर का बिंदु) 100 किमी की दूरी पर होगा, जहां से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास किया जाएगा।राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह भी कहा कि प्रणोदन मॉड्यूल वर्तमान कक्षा में अपनी यात्रा महीनों/वर्षों तक जारी रखेगा।अगर चंद्रयान-3 ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने में सफल रहता है तो अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के बाद भारत इस तकनीक में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।इसके साथ ही चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव की दौड़ भी तेज हो गई है और रूस का लूना-25 भी अगले सप्ताह चंद्रमा पर उतरने की तैयारी कर रहा है।दोनों यानों के चंद्रमा पर उतरने की संभावित तारीखों से संबंधित टकराव ने भी दुनिया भर के वैज्ञानिक समुदाय में उत्साह बढ़ा दिया है। लूना-25 के चंद्र सतह पर उतरने की तारीख जहां 21-23 अगस्त है, वहीं चंद्रयान-3 के उतरने की तारीख 23-24 अगस्त है।चंद्रयान-3 ने 14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया था। प्रणोदन और लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की आज की कवायद से पहले इसे छह, नौ, 14 और 16 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में नीचे लाने की कवायद की गई, ताकि यह चंद्र सतह के नजदीक आ सके।इससे पहले, 14 जुलाई के प्रक्षेपण के बाद पिछले तीन हफ्तों में पांच से अधिक प्रक्रियाओं में इसरो ने चंद्रयान-3 को पृथ्वी से दूर आगे की कक्षाओं में बढ़ाया था।गत एक अगस्त को एक महत्वपूर्ण कवायद में अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की कक्षा से सफलतापूर्वक चंद्रमा की ओर भेजा गया। चंद्र सतह पर अध्ययन के लिए भेजे गए रोवर का जीवनकाल एक चंद्र दिवस (धरती के 14 दिन) के बराबर होगा।
- पुरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को ओडिशा के 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना की। सीतारमण के साथ इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, स्थानीय विधायक जयंत सारंगी तथा ललितेंदु विद्याधर महापात्र मौजूद थे।केंद्रीय वित्त मंत्री ने मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय पूजा की। सीतारमण ने मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के 'मेरी माटी, मेरा देश' पर आधारित रेत कला सत्र भी देखा। सीतारमण और प्रधान ने पुरी के पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया और स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु के जन्मस्थान भी गए।भुवनेश्वर वापस लौटने के बाद सीतारमण और प्रधान एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद राष्ट्रीय सीए सम्मेलन के 20वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। सीतारमण ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार रात भुवनेश्वर पहुंचीं।
- नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पुलों और अन्य संरचनाओं के आकार-प्रकार और निर्माण की समीक्षा करने के लिए डिजाइन प्रभाग गठित की है। एनएचएआई ने बुधवार को यह घोषणा की। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, “पुलों, विशेष ढांचों, सुरंगों के डिजाइन और निर्माण की प्रभावी समीक्षा के लिए एनएचएआई ने डिजाइन प्रभाग को गठित किया है। यह देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलों, संरचनाओं और सुरंगों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव के लिए नीति और दिशा निर्देश तैयार करेगा।” बयान के अनुसार, प्रभाग परियोजना की तैयारी, नए पुलों के निर्माण, स्थिति सर्वेक्षण और पुराने/खस्ताहाल पुलों के सुधार, महत्वपूर्ण पुलों, संरचनाओं और सुरंगों की स्थिति की जांच के लिए परियोजना तैयारी, नये पुलों के निर्माण, स्थिति आदि की समीक्षा करेगा। यह उन एकल पुलों और विशेष ढांचों की भी समीक्षा करेगा, जो जून 2023 के बाद शुरू हुई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के चरण में हैं।
- नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर महिला बनकर पुरुषों से दोस्ती करने और उन्हें ठगने के आरोप में घाना के 35 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़ितों से कहता था कि उसने उनके लिए उपहार भेजे हैं, इन्हें पाने के लिए उन्हें शिपमेंट शुल्क और सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के निवासी प्रिंस जॉय के रूप में हुई है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह जून में ‘इंस्टाग्राम' पर एक महिला के संपर्क में आया। आरोपी ने खुद को महिला बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसने उसे जन्मदिन का उपहार भेजा है। अधिकारी ने कहा कि नौ जुलाई को पीड़ित को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसका पार्सल आ गया है और उसे इसकी डिलीवरी के लिए शिपमेंट शुल्क के रूप में 27,300 रुपये का भुगतान करना होगा। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा राशि हस्तांतरित करने के बाद, उसे उसी नंबर से एक और कॉल आई, जिसमें कहा गया कि पार्सल सीमाशुल्क अधिकारियों ने पकड़ लिया है और इसे छुड़ाने के लिए 31,500 रुपये का भुगतान करना होगा। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि जांच में पता चला कि धोखाधड़ी कर मंगाई गई रकम खानपुर एक्सटेंशन के एक एटीएम से निकाली गई है। छापेमारी की गई और आरोपी जॉय को देवली रोड, खानपुर से गिरफ्तार किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जॉय ने खुलासा किया कि आरोपी सोशल मीडिया पर महिला का फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद के विदेश होने की जानकारी देते हुए पुरुषों को 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' भेजता था। वह उनका भरोसा जीतकर घनिष्ठता बढ़ा लेता था। पुलिस ने कहा कि उससे 31 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
- मथुरा (उप्र)। मथुरा जिले के वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से कुछ दूरी पर मंगलवार शाम को इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त होने के मामले में मकान मलिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि नगर निगम के अवर अभियंता योगेंद्र सिंह ने हादसे की वजह बने मकान के मालिक विष्णु शर्मा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वृन्दावन के अनेक जर्जर भवनों के मालिकों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर उक्त इमारतों को ध्वस्त करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने निर्देशों का पालन नहीं किया और यह हादसा हो गया। खरे ने बताया कि जल्द ही ऐसे अन्य भवन स्वामियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत इलाके में बिहारीपुरा निवासी विष्णु बाग वाले के जर्जर मकान के छज्जे पर बंदरों की उछल-कूद के कारण छज्जे का एक बड़ा हिस्सा और एक जर्जर तीन मंजिला मकान की दीवार मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं पर गिर गई। इस घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी तथा चार अन्य जख्मी हो गए थे। इस बीच, मथुरा के स्थानीय विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बंदरों को वैज्ञानिक तरीके से पकड़े जाने की मांग उठाई है। उन्होंने जिलाधिकारी को इस सिलसिले में पत्र भी लिखा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा 15 भाषाओं में कराने का निर्णय लिया है ताकि देश का कोई भी युवा नौकरी के अवसर से न चूके। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की 14वीं हिंदी सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय स्थानीय युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करेगा।कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘हाल ही में 15 भारतीय भाषाओं में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि भाषा की बाधा के कारण देश का कोई भी युवा नौकरी के अवसर से न चूके।'' उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी होंगे। एसएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों से अधिक समय में आधिकारिक भाषा हिंदी के अलावा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।'' उन्होंने कहा कि इस निर्णय से लाखों अभ्यर्थी अपनी मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों से एसएससी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में आयोजित करने की लगातार मांग की जा रही थी।
- ठाणे। महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने निवेशकों से लगभग 5.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक चिटफंड संचालक और उसके एजेंटों सहित 20 लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सतीश गावंड अपने एजेंटों के माध्यम से पीड़ित निवेशकों के संपर्क में आया। उसने 40 दिन में उनके निवेश को दोगुना करने का वादा किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच आठ निवेशकों से 5.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। सीबीडी बेलापुर थाने के प्रभारी ने कहा कि 20 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- हैदराबाद। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने ‘तेलंगाना राज्य में नागरिकों के साथ मिलकर 3,800 किलोमीटर पैदल चलने वाली पहली भारतीय महिला' का खिताब दिया है। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक को 15 अगस्त को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।शर्मिला ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘तेलंगाना के लोगों और उनकी आकांक्षाओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सराहना मिली है। हालांकि, मेरी पदयात्रा कोई कीर्तिमान स्थापित करने के लिए नहीं थी, फिर भी मैं इस प्रमाणपत्र को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती हूं।'' शर्मिला पोस्ट के साथ प्रमाण पत्र भी साझा किया जिसमें लिखा है, ‘‘वाईएस शर्मिला ने ‘तेलंगाना राज्य में नागरिकों के साथ मिलकर 3,800 किलोमीटर पदयात्रा करने वाली पहली भारतीय महिला' के खिताब के साथ एक नया ‘भारतीय विश्व कीर्तिमान' स्थापित किया है।
- मैसुरू (कर्नाटक)। रासायनिक परीक्षण रिपोर्ट में “मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त” पाए जाने के बाद राज्य आबकारी विभाग ने दो प्रमुख ब्रांड की 25 करोड़ रुपये मूल्य की बीयर जब्त कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैसुरू ग्रामीण के आबकारी उपायुक्त ए. रविशंकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मामला दर्ज करने के अलावा, विभाग ने स्टॉक को नष्ट करने के लिए कदम उठाए हैं। उनके अनुसार, नंजनगुड के उत्पाद शुल्क अधीक्षक ने 28 जुलाई को उनके कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 जुलाई 2023 को यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड की नंजनगुड इकाई में निर्मित किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर और किंगफिशर अल्ट्रा लेगर बीयर बैच संख्या 7सी और 7ई में तलछट है और इसलिए उन्हें रासायनिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक ने अनुरोध किया कि जब तक लैब परीक्षण रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक स्टॉक जब्त कर लिया जाये। रविशंकर ने कहा कि उन्होंने जिलों के उपायुक्तों और उत्पाद शुल्क उपायुक्तों को दो बैच नंबरों के साथ स्टॉक को रोकने के लिए लिखा है। इस बीच, नमूनों को रासायनिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भी भेजा गया।
- भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बालासोर जिले के जलेस्वर और बस्ता इलाके में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मयूरभंज जिले से मिली खबर के अनुसार बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी और उसकी बेटी चोटिल हो गयी। इसी तरह भद्रक जिले की खेरांग पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायल हो गये। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।(सांकेतिक फोटो)
- नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को एक ड्रोन का संचालन किया जिसने राष्ट्रीय ध्वज के साथ उनके गृह क्षेत्र ग्वालियर में विकास कार्यों से जुड़े कुछ स्थानों के ऊपर उड़ान भरी। ‘हर घर तिरंगा' पहल के तहत ड्रोन ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और विकास कार्यों से जुड़े स्थानों के ऊपर उड़ान भरी। सिंधिया ने खुद ड्रोन को संचालित किया और इस बारे में एक संक्षिप्त वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किया।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)








.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)