- Home
- देश
-
मुंबई. महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के एक गांव में पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्साए 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को एक कुएं में फेंककर कथित रूप से उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे करजात के अल्सुंदे गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी गोकुल क्षीरसागर का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपनी आठ साल की बेटी रुतुजा और चार साल के बेटे वेदांत को लेकर घर से निकल गया। अधिकारी ने बताया कि गुस्से से आग बबूला आरोपी बच्चों को गांव के एक कुएं पर ले गया और उन्हें उसमें फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक बच्चों को कुएं से बाहर निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
नयी दिल्ली. आयकर विभाग ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) में मुकदमों को अच्छी तरह लड़ने के लिए 50 युवा विधि और चार्टर्ड अकाउंटेंट (लेखाकार) स्नातकों को अस्थायी रूप से नियुक्त करने का फैसला किया है। ये पेशेवर मुकदमों की तैयारी में विभागीय अधिकारियों की मदद करेंगे।
हाल ही में अधिसूचित ‘युवा पेशेवर योजना, 2023' के तहत 35 वर्ष तक आयु के उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। इन पेशेवरों को 40,000 रुपये के मासिक पारिश्रमिक पर नियुक्त किया जाएगा। आयकर विभाग के एक नीति पत्र के अनुसार, यह योजना ‘‘आईटीएटी में विभागीय प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए लाई जा रही है और इसमें विधि और चार्टर्ड अकाउंटेंट में युवा स्नातकों की भागीदारी होगी।'' नीति पत्र के अनुसार, ये पेशेवर विभागीय अधिकारियों को न्यायाधिकरण (आईटीएटी) में सुनवाई के लिए सहायता करेंगे। -
नयी दिल्ली. भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है। सीबीआईसी ने ट्विटर पर लिखा है, 1988 बैच के सी एंड आईटी (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर समूह) अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पांच अगस्त 2023 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला। अग्रवाल ने विवेक जोहरी की जगह ली है, जो 31 मई को सीबीआईसी प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए।
वित्त मंत्रालय ने पांच अगस्त को अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। इससे पहले, वह बतौर सीबीआईसी सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) के रूप में कार्य कर रहे थे। सीबीआईसी में चेयरमैन के साथ छह सदस्य होते हैं। बोर्ड को प्रधान मुख्य आयुक्त/मुख्य आयुक्त और प्रधान महानिदेशक/महानिदेशक कामकाज में सहायता प्रदान करते हैं। -
पुडुचेरी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन में पुडुचेरी के सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है। पुडुचेरी की अपनी पहली यात्रा के दौरान जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर) में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि पुडुचेरी ‘आध्यात्मिक पर्यटन के लिए एक अद्भुत गंतव्य' है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन एक वैश्विक प्रवृत्ति के रूप में तेजी से उभर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आध्यात्मिक पर्यटन में पुडुचेरी में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है।'' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पुडुचेरी में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत कई कदम उठाए हैं। इससे पहले, जेआईपीएमईआर में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए 17 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक उपकरण का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि यह सुविधा रेडियो थेरेपी जोखिम को कम करेगी। उन्होंने पड़ोसी विल्लियानूर में 10.51 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित आयुष अस्पताल का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत इसका निर्माण किया गया है और यह चिकित्सा की तीन प्रणालियों आयुर्वेद, सिद्ध और होम्योपैथी के तहत सस्ती और संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करेगा। साक्षरता और शिक्षा के क्षेत्र में पुडुचेरी द्वारा किए गए विविध विकास की सराहना करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि पुडुचेरी ने विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का प्रदर्शन किया और इस कहावत की भावना पर खरा उतरा कि यहां ‘अनेकता में एकता' है। पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने राष्ट्रपति का स्वागत पहले ओडिया में, फिर अंग्रेजी तथा तमिल में किया। मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने क्षेत्रीय सरकार द्वारा हाशिये पर पड़े और जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए लागू की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। इससे पूर्व, चेन्नई से पुडुचेरी हवाई अड्डा पहुंचने पर राष्ट्रपति का उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने स्वागत किया। मुर्मू पुडुचेरी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और राष्ट्रपति बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की उनकी यह पहली यात्रा है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने सोमवार को कहा कि चंद्रयान-3 अच्छी हालत में है और इसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण कक्षा निर्धारण प्रक्रिया होगी, जब अंतरिक्षयान 100 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा से चंद्रमा के करीब जाना शुरू करेगा। प्रक्षेपण यान मार्क-3 रॉकेट से 14 जुलाई को प्रक्षेपित किया गया चंद्रयान-3 अंतरिक्षयान अब चंद्रमा की 4,313 किलोमीटर (किमी) दीर्घवृत्ताकार कक्षा में मौजूद है और इसे 100 किमी की वृत्ताकार कक्षा में ले जाने के लिए नौ से 17 अगस्त के बीच सिलसिलेवा प्रक्रियाएं किये जाने की जरूरत है। विक्रम लैंडर के चंद्रमा पर 23 अगस्त को उतरने की उम्मीद है।
सोमनाथ ने कहा, ‘‘100 किमी तक हम कोई कठिनाई नहीं देख रहे हैं। समस्या केवल पृथ्वी से लैंडर की स्थिति का अनुमान लगाने में है। यह माप एक बहुत महत्वपूर्ण माप है, हम इसे कक्षा निर्धारण प्रक्रिया कह सकते हैं। यदि यह सही है तो शेष प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।'' इसरो अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम इस बार इसे बहुत सही तरीके से नीचे उतारने में सक्षम हैं। योजना के अनुसार कक्षा में बदलाव किया जा रहा है। इसमें कोई भटकाव नहीं है। इसलिए, यह शानदार नतीजे दे रहा है और हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा।'' उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 से मिला अनुभव बहुत उपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि अंतरिक्ष एजेंसी ने चंद्रमा पर एक अंतरिक्षयान उतारने की कोशिश की थी। 2019 में यह अभियान आंशिक रूप से सफल रहा था। सोमनाथ ने कहा, ‘‘चंद्रयान-2 से मिले अनुभव से काफी मदद मिलेगी। क्या कुछ गलत रहा, उस पर हमने काफी विस्तार से विचार किया। हमने फिर से परिदृश्य तैयार किया और चंद्रयान-3 में काफी संशोधन किया।'' उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 अभियान से मिली चंद्रमा की तस्वीरों का उपयोग चंद्रयान-3 की बेहतर अवस्थिति के लिए किया गया। सोमनाथ ने कहा, ‘‘हमने आकस्मिक स्थिति एवं गड़बड़ी से निपटने के लिए और अधिक सूचना जुटाई। हमने इन सभी चीजों पर व्यापक परीक्षण कार्यक्रम संचालित किया। -
नयी दिल्ली. लोकसभा ने सोमवार को ‘फार्मेसी संशोधन विधेयक, 2023' को मंजूरी दे दी जिसमें जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के संबंध में फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन का प्रस्ताव है। लोकसभा में विधेयक को चर्चा एवं पारित करने के लिए रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को लागू किया गया और इसके परिणामस्वरूप पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में लागू अनेक कानून निरस्त हो गये। इनमें जम्मू कश्मीर फार्मेसी कानून, संवत 2011 (1955) भी शामिल है जो राज्य में फार्मेसी व्यवसाय का विनियमन कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसके बाद जम्मू कश्मीर फार्मेसी परिषद का पुनर्गठन किया गया और केंद्रशासित प्रदेश में फार्मेसी अधिनियम, 1948 अपनाया गया। मंत्री ने कहा कि इसी क्रम में जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के संबंध में 1948 के फार्मेसी कानून में संशोधन की आवश्यकता हुई। विधेयक पर हुई संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू कश्मीर में किसानों, मजदूरों और युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से विकास की गति बढ़ी है।
मांडविया ने कहा, पहले जम्मू कश्मीर के युवा हाथ में पत्थर लेते थे, अब उनके हाथ में रोजगार है, टैबलेट हैं, कंप्यूटर हैं। वहां युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिल रहे हैं।'' उन्होंने इस दौरान कुछ विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि निजी राजनीति के लिए ‘‘कई परिवारों ने जम्मू कश्मीर को विकास की गति से जुड़ने नहीं दिया। लेकिन अनुच्छेद 370 हटते ही जम्मू कश्मीर का औद्योगिक विकास होने लगा है। आज विदेशी कंपनियां वहां निवेश को आ रही हैं।'' मांडविया ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आयुष्मान योजना के तहत पहली बार हृदय की सर्जरी की गयी। मंत्री के जवाब के बाद निचले सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी। विधेयक पर संक्षिप्त चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि यह विधेयक जम्मू कश्मीर के फार्मेसी समुदाय के हित में है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के संजीव कुमार ने भी चर्चा में भाग लिया। - चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के चार दशक बाद तक पार्टी को यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है।प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिवसीय कार्यक्रम ‘हरियाणा क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद’ का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए।’’मोदी ने कहा कि देश आज विकासित भारत के लक्ष्य को हासिल करने और ‘अमृत काल’ के प्रस्तावों को साकार करने की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘इस अमृत काल की 25 वर्ष की यात्रा के दौरान हमें पिछले दशकों के अनुभवों को भी याद रखना होगा।’’मोदी ने कहा, ‘‘विकसित भारत का मार्ग टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों से होकर गुजरता है। मुख्य शहरों से दूर के स्थानों और छोटे शहरों में उम्मीद की नयी किरण एवं ऊर्जा दिखाई देती है।’’प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के चार दशक बाद तक उसे यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिला पंचायत प्रणाली को भी भाग्य भरोसे छोड़ दिया था।फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ओ पी धनखड़ और अन्य नेता मौजूद थे।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सोमवार को संसद पहुंचे जहां उनकी पार्टी और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने उनका स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी की। संसद भवन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और फिर लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के प्रवेश द्वार पर राहुल गांधी का स्वागत किया।विपक्षी सांसदों ने ‘राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का ब्यौरा बदला और संसद सदस्य लिखा। सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने ‘डिस्क्वालीफाइड एमपी’ (अयोग्य ठहराए गए सांसद) लिखा था।‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा शुक्रवार चार अगस्त को रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की है।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान के अलवर जिले में 2.20 लाख रुपये की रिश्वत मामले में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के दो अधिकारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की एक टीम ने कार्यकारी अभियंता मायालाल सैनी (बहरोर) और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप (नीमराना) को रविवार रात एजेंसी की तकनीकी शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के बाद जयपुर के एक होटल में छापा मारकर गिरफ्तार किया। एडीजी के मुताबिक, सैनी और प्रदीप को ठेकेदार पदम चंद जैन, सुपरवाइजर मलकीत सिंह और प्रवीण कुमार नामक एक निजी व्यक्ति से कथित तौर पर 2.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।एडीजी के अनुसार, कथित रिश्वत पीएचईडी के बहरोर (अलवर) सर्कल में ठेकेदार की फर्म द्वारा निष्पादित निर्माण कार्यों के बकाया बिल को मंजूरी देने के लिए दी जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि एसीबी की टीम ने आरोपियों के वाहन से 2.90 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी बरामद की। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
-
कोट्टयम. केरल के कोट्टयम में रविवार को एक नदी में नहाते समय एक ही परिवार के तीन सदस्य डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अरायंकावु निवासी जॉनसन (59), उनका भतीजा अलोशी (17) और भतीजी जिस्मोल (15) यहां मुवत्तुपुझा नदी की जलधारा में फंस गए और डूब गए। उन्होंने बताया कि उनके साथ नदी में नहाने गए परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे की है। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों को घटना के बारे में सतर्क किया और दो घंटे तक चले लंबे तलाशी अभियान के बाद तीनों के शव बरामद किए गए।
- file photo
-
बेंगलुरु. चंद्रयान-3 के चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करने के एक दिन बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को चांद का ‘चंद्रयान-3 द्वारा देखा गया एक वीडियो जारी किया। अंतरिक्ष एजेंसी ने वीडियो को कैप्शन के साथ जारी किया, ‘‘चंद्रयान -3 मिशन : चंद्रमा, जैसा कि चंद्रयान -3 द्वारा चंद्र कक्षा में प्रवेश के दौरान देखा गया ।'' वीडियो में दिख रहा है कि चंद्रमा पर नीले हरे रंग के कई गड्ढे हैं। यह वीडियो रविवार देर रात होने वाली दूसरी बड़ी गतिविधि से कुछ घंटे पहले जारी किया गया।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखे जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि स्टेशन को पुनर्विकसित करने की परियोजना के नाम पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वैष्णव ने कहा कि पुनर्विकास परियोजना के लिए आवश्यक लगभग 25,000 करोड़ रुपये वर्तमान बजट के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। वैष्णव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी आम लोगों के जीवन को ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं। स्टेशन पुनर्विकास का उद्देश्य भी यही है। हम चाहते हैं कि उन पर कोई बोझ डाले बिना विश्वस्तरीय स्टेशन हों। हमने स्टेशन पुनर्विकास के नाम पर किराया नहीं बढ़ाया है या कोई शुल्क नहीं लगाया है।'' रेलवे ने देश के लगभग 1,300 प्रमुख स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन' के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना बनाई है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 508 अमृत भारत स्टेशन की आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से ऐसे 55-55 स्टेशन विकसित किए जाएंगे, मध्य प्रदेश में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से 34 स्टेशन तथा महाराष्ट्र में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से 44 स्टेशन विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल सहित कई राज्यों के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा बनने के लिए लगभग 9,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि उन्हें परियोजना की बारीकियों से अवगत कराया जा सके, जिसमें अनुबंध दस्तावेजों, वास्तुकला, डिजाइन और सुरक्षा का विश्लेषण शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना के लिए किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है।
अगले दो वर्षों में हम कार्य में समुचित प्रगति देख सकेंगे। हम समतामूलक विकास में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि हम परियोजना की आधारशिला रखेंगे और हम इसका उद्घाटन भी करेंगे, इससे पता चलता है कि हमें किस गति से परियोजना को पूरा करने की आवश्यकता है।'' केरल में सबरीमला रेल जैसी लंबित परियोजनाओं पर एक सवाल के संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि यह एक विशेष मामला है, क्योंकि राज्य सरकार की विकास में ‘‘बहुत कम रुचि'' है। उन्होंने कहा, ‘‘केरल सरकार की राज्य के विकास में उतनी दिलचस्पी नहीं है। यही कारण है कि सर्वेक्षण या विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए भी हमें इतना विरोध देखने को मिलता है कि कोई भी काम करना वाकई मुश्किल हो जाता है। फिर भी केंद्र केरल में रेल नेटवर्क के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।'' वैष्णव ने कहा, ‘‘मैं आपको एक उदाहरण दूंगा...केरल के राजनीतिक वर्ग ने एक पूरी तरह से काल्पनिक कथा गढ़ी कि वंदे भारत ट्रेन राज्य को नहीं दी जाएगी। लेकिन आप देखिए, वंदे भारत हर उस राज्य को दी गई है, जहां ब्रॉडगेज नेटवर्क (बड़ी लाइन) का विद्युतीकरण हुआ है। हमारा मानना है कि पूरे देश को एक साथ विकास करना चाहिए, लेकिन हमें राज्य सरकारों के सहयोग की आवश्यकता है।'' इससे पहले, पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में, देश में बिछाई गई रेल पटरी की लंबाई दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, ब्रिटेन और स्वीडन में संयुक्त रेलवे नेटवर्क से अधिक है। मोदी ने कहा कि पिछले साल ही भारत ने दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा रेल पटरी बिछायी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर में रेलवे के विस्तार को भी प्राथमिकता दी है। रेल लाइन का दोहरीकरण, अमान परिवर्तन, विद्युतीकरण और नए मार्गों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियाँ रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘नगालैंड में 100 साल बाद दूसरा रेलवे स्टेशन बनाया गया है। पूर्वोत्तर में पहले से तीन गुणा अधिक नयी रेल लाइन की शुरूआत की जा रही है।''
मोदी ने कहा कि आज सरकार रेल यात्रा को सुलभ बनाने के साथ-साथ सुखद बनाने के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा, "ट्रेन में या स्टेशन पर यथा संभव सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।'' उन्होंने रेल प्लेटफार्म पर बैठने की बेहतर व्यवस्था, उन्नत प्रतीक्षालय और हजारों स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने सारे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से देश में विकास का एक नया माहौल बनेगा क्योंकि वे आगंतुकों के बीच पहली बार में ही अच्छी छाप छोड़ेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘'उन्नत स्टेशनों से न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि आस-पास के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि बड़ी लाइन पर बिना फाटक की क्रॉसिंग की संख्या अब शून्य हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पहले 6,000 से भी कम रेल ओवरब्रिज और अंडरब्रिज थे, लेकिन आज, यह संख्या 10,000 से अधिक हो गई है।'' प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
-
गाजियाबाद (उप्र). ग़ाज़ियाबाद जिले की मुरादनगर पुलिस ने सुराना गांव के हिंडन नदी पुल के पास एक महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गत तीन अगस्त को हिंडन नदी पुल के पास एक महिला का शव मिला था जिसे गोलियां मारी गई थीं। मृतक महिला की पहचान उसके परिवार ने रागिनी (22) के रूप में की थी। मामले को लेकर पुलिस ने मुरादनगर थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि हत्या में शामिल सभी पांचों आरोपियों को मुरादनगर की गंग नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान अमित जाटव, करण, अंकुर, बंटी और उसकी पत्नी राखी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि रागिनी उसके जीजा बंटी के साथ काम करती थी, जबकि बंटी प्रॉपर्टी डीलर है। उन्होंने बताया कि बंटी और मृतक महिला के बीच विवाहेतर संबंध था। पुलिस के अनुसार यह बात बंटी की पत्नी राखी को पता चली तो उसने रागिनी से छुटकारा पाने के लिए अपने भाई अमित जाटव से मदद मांगी। पुलिस के अनुसार बंटी भी रागिनी से कथित तौर पर छुटकारा पाना चाहता था क्योंकि वह उससे पैसे मांगने लगी थी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने दो अगस्त की रात को रागिनी को एक कार में घटनास्थल पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है तथा गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिये गए हैं।
-
सुलतानपुर (उप्र) . कोतवाली देहात इलाके में रविवार देर शाम बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद अधिवक्ता के भाई को भी पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एसपी ने कहा हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के भुलकी गांव निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद (28) अपने भाई मंसूर अहमद के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार जैसे दोनों भाई अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नकराही चौराहे पर पहुंचे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गोली लगते ही दोनों भाई बाइक से गिर पड़े जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण मोहन सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से अधिवक्ता व उनके भाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने अधिवक्ता आजाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंसूर को पैर में गोली लगी है, जिन्हें लखनऊ भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच पड़ताल चल रही है। एसपी ने कहा कि मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
-
रावुलापलेम .आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक लड़की को उसकी मां के प्रेमी ने रविवार तड़के रावुलापलेम गौतमी पुल से नदी में धक्का दे दिया लेकिन वह चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक नदी में बह गई लड़की की सौतेली बहन और मां की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि धक्का दिए जाने के बाद लड़की पुल के प्लास्टिक के एक पाइप को पकड़ने में कामयाब रही, उसने अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला और पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया। कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘फोन कॉल आने के करीब आधे घंटे के अंदर पुलिस लड़की को बचाने में कामयाब रही। जब पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे, वह खतरनाक स्थिति में फंसी थी और पाइप को पकड़े हुए थी। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। '' पुलिस के अनुसार लड़की की मां ताडेपल्ली में एक होटल में काम करने के दौरान एक व्यक्ति के संपर्क में आईं और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपा। कुछ समय बाद युवती ने एक लड़की को जन्म दिया, जो अब एक साल की है। पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर के मुताबिक रविवार तड़के 3.50 बजे, युवक ने युवती के परिवार के सदस्यों से कहा कि वे सभी राजामहेंद्रवरम जाएंगे और वह उन्हें कार में रावुलापलेम गौतमी पुल तक ले गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार युवक ने सेल्फी लेने के बहाने तीनों को पुल से नदी में धक्का दे दिया। इस घटना में लड़की बच गई जबकि उसकी सौतेली बहन और मां पानी में बह गए और अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। -
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कराने के एक दिन बाद उसे इसके और नजदीक पहुंचाने की कवायद सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसरो ने कहा ‘अंतरिक्षयान ने चंद्रमा के और नजदीक पहुंचने की एक प्रस्तावित प्रक्रिया पूरी कर ली है। इंजनों की ‘रेट्रोफायरिंग’ ने इसे चंद्रमा की सतह के और करीब यानी अब 170 किलोमीटर गुणा 4,313 किलोमीटर तक पहुंचा दिया है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि- चंद्रयान-3 को- चंद्रमा के और नजदीक पहुंचाने की अगली कवायद 9 अगस्त, 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे के बीच किये जाने का कार्यक्रम है। सत्रह अगस्त तक तीन और अभियान प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी जिसके बाद लैंडिंग मॉड्यूल ‘प्रपल्शन मॉड्यूल’ से अलग हो जाएगा। इसके बाद, लैंडर पर ‘डी-आर्बिटिंग’ कवायद की जाएगी। इसके बाद, चंद्रमा की सतह पर उतरने से पहले लैंडर पर ‘डी-ऑर्बिटिंग’ कवायद को अंजाम दिया जाएगा। इसरो के अनुसार, यह 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास करेगा -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने यह धारणा बदल दी है कि नागरिक जो कर देते हैं, वह भ्रष्टाचार में बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 16 प्रतिशत की वृद्धि व्यवस्था में लोगों के विश्वास की दर्शाता है। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग लंबे समय से सोचते थे कि वे जो कर चुकाते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है और उनकी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार में बर्बाद हो जाती है। उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन हमारी सरकार ने इस सोच को बदल दिया है। लोगों को आज लगता है कि उनका पैसा राष्ट्र निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि सुविधाएं बढ़ रही हैं और जीवन सुगम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, ''यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है कि जिन समस्याओं का आपने सामना किया, उनका सामना आपके बच्चों को न करना पड़े।'' मोदी ने कहा कि कर देने वाले लोगों में विकास कार्यों के प्रति विश्वास बढ़ा है और इसके कारण करदाताओं की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ''एक समय था जब देश में दो लाख रुपये की आय पर कर लगता था, आज मोदी की गारंटी देखिए कि सात लाख रुपये तक की आय पर भी कर नहीं लगता है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद देश में आयकर संग्रह की मात्रा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सरकार और देश में हो रहे विकास के प्रति भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ''आज लोग देख रहे हैं कि कैसे देश में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है, मेट्रो का विस्तार हो रहा है, नए एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डों और अस्पतालों का निर्माण हो रहा है।'' मोदी ने कहा कि इस तरह के बदलाव करदाताओं के पैसे से विकसित हो रहे नए भारत की भावना को बढ़ावा देते हैं। आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा था कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। इसमें 53.67 लाख लोगों ने पहली बार आयकर रिटर्न दाखिल किया।
-
नयी दिल्ली. यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद एवं कूटनीति को एकमात्र रास्ता बताते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जेद्दा में इस संकट पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान यह रेखांकित किया कि सभी देशों को बिना किसी "अपवाद" के संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने की जरूरत है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैठक में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और यूरेशियन मामलों के चीन के विशेष दूत ली हुई सहित लगभग 40 देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया । इस सम्मेलन में रूस को आमंत्रित नहीं किया गया था ।
डोभाल ने शनिवार को अपने संबोधन में इस युद्ध के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया खासकर ‘ग्लोबल साउथ' को इस स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से नियमित रूप से रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ उच्चतम स्तर पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली संयुक्तराष्ट्र चार्टर एवं अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित सिद्धांतों के आधार पर वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करती है। सम्मेलन में इससे अवगत लोगों ने बताया कि डोभाल ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि बिना किसी अपवाद के सभी देशों द्वारा संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा जाना चाहिए। डोभाल ने यह भी कहा कि संघर्ष का उचित और स्थायी समाधान खोजने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए शांति के सभी प्रयास करना चाहिए और भारत इसी भावना के साथ इस बैठक में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली का दृष्टिकोण बातचीत एवं कूटनीति को प्रोत्साहन देने का रहा है और हमेश रहेगा क्योंकि यह शांति के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। एनएसए ने यह भी कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता और ‘ग्लोबल साउथ' में अपने पड़ोसियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है।इस सम्मेलन का आयोजन यूक्रेन की ओर से प्रस्तावित ‘शांति फॉर्मूले' पर ध्यान केंद्रित करके किया गया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध खत्म करने और अपने देश की क्षेत्रीय अखंडता बहाल करने के लिए 10 सूत्री ‘शांति योजना' पेश की। इस योजना के तहत उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और परामणु सुरक्षा को सुनिश्चित करने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बैठक में भारत की भागीदारी उसकी लंबे समय से चली आ रही स्थिति के अनुरूप होगी कि वार्ता और कूटनीति यूक्रेन संकट को हल करने का रास्ता है। भारत कहता रहा है कि यूक्रेन संकट को कूटनीति और बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए। पिछले साल 16 सितंबर को उज्बेक शहर समरकंद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था, ‘‘आज का युग युद्ध का नहीं है' और रूसी नेता को संघर्ष समाप्त करने के लिए प्रेरित किया था। मई में, मोदी ने हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की के साथ व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यूक्रेनी नेता को बताया कि भारत संघर्ष का समाधान खोजने के लिए जो भी संभव होगा वह करेगा।
-
राजमहेंद्रवरम. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार तड़के एक कार के नहर में गिर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि कार तेज गति से चलायी जा रही थी। उसने बताया कि एलुरु जिला स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 छात्रों का एक समूह शनिवार की रात पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली गया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार आधी रात उनकी कार सड़क से फिसलकर पूर्वी गोदावरी जिले के बुरुगुपुडी गेट पर एक नहर में गिर गई, जिससे हर्षवर्द्धन, हेमंत और उदय किरण नामक तीन छात्रों की मौत हो गई। उसने बताया कि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
श्रावस्ती (उप्र) .श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरने से उसमें सवार छह नेपाली नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग एक ही परिवार से थे। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज शहर स्थित त्रिभुवन चौक इलाके के कुछ लोग शनिवार को कार से संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर गए थे और शनिवार शाम को सभी बलरामपुर और श्रावस्ती होते हुए नेपालगंज वापस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि देर रात रास्ते में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में स्थित सीताद्वार के पास उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में गिर गया। सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में एक ही परिवार के नीलांश (36), उसकी बहन नीति (20), दीपिका (35) तथा इसी परिवार की तीन और डेढ़ वर्षीय दो बच्चियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके अलावा वैभव (36) नामक व्यक्ति की बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बहराइच के नानपारा कस्बा निवासी वाहन चालक अजय मिश्र (25) का बहराइच मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
- वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने रविवार को तीसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण का काम शुरू किया।इस बीच, मुस्लिम पक्ष ने सर्वेक्षण को लेकर झूठी खबरें प्रसारित किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रक्रिया से अलग होने की चेतावनी दी।सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया, “एएसआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन सर्वे कार्य शुरू किया। सर्वे टीम सुबह आठ बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई। सर्वे का काम शाम पांच बजे तक चलेगा। दोपहर में दो घंटे का भोजन अवकाश होगा।”हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने सर्वे के लिए परिसर में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि तीसरे दिन का सर्वे कार्य शुरू हो रहा है।उन्होंने बताया कि शनिवार को सर्वे के लिए डीजीपीएस समेत कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया था और रविवार को रडार का उपयोग किए जाने की संभावना है।त्रिपाठी के मुताबिक, हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष अब तक किए गए सर्वे से संतुष्ट हैं।इस बीच, ज्ञानवापी मस्जिद की रखरखावकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने बताया कि सर्वे को लेकर उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद मुस्लिम पक्ष दूसरे दिन के सर्वेक्षण में शामिल हुआ और आज भी उसके वकील सर्वे में मौजूद हैं, लेकिन सर्वे को लेकर जिस तरह की बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं, अगर उन्हें नहीं रोका गया तो मुस्लिम पक्ष सर्वेक्षण का फिर से बहिष्कार कर सकता है।यासीन ने आरोप लगाया कि शनिवार को सर्वे के दौरान मीडिया के एक वर्ग ने अफवाह फैलाई कि मस्जिद के अंदर तहखाने में मूर्तियां, त्रिशूल और कलश मिले हैं, जिससे मुस्लिम समाज आहत है।उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की हरकतों पर लगाम नहीं लगी, तो मुस्लिम पक्ष एक बार फिर सर्वे का बहिष्कार कर सकता है।उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले, उच्च न्यायालय द्वारा इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को परिसर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई थी। सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष ने इसका बहिष्कार किया था।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।पीएमओ ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उसने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है। उसने कहा था कि मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है।पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण के मद्देनजर 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है। उसने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी।
- बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में 16 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज, परिसर में गोलू गोंड (16) का शव शनिवार की सुबह पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव सिंह ने बताया कि गोलू बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।(सांकेतिक फोटो)
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' से फोन पर बात की तथा दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। मोदी और प्रचंड के बीच फोन पर बातचीत दोनों देशों के मध्य उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और 31 मई से 3 जून 2023 तक नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान हुई वार्ताओं के बाद की प्रगति पर चर्चा की, ताकि द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके तथा दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत किया जा सके ।'' इसमें कहा गया है कि नेपाल एक करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है, जो भारत की ‘‘पड़ोस प्रथम'' की नीति में एक प्रमुख भागीदार है।
-
नयी दिल्ली। उत्तर दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक तरफा प्यार में एक महिला के पति की हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय कसाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अहाता किदारा के रहने वाले आरोपी मोहम्मद आमिर ने शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान समीर नाम के शख्स की कथित रूप से हत्या कर दी जो उसका बचपन का दोस्त था। मंगलवार को हुई घटना के सिलसिले में आमिर के दोस्त आरोपी मोहम्मद रिजवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को फोन कर सूचना दी गई थी कि सदर बाजार के चमेलियन रोड पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में पड़ा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि व्यक्ति के गले पर कांच की टूटी बोतल को घोंपा गया है। पुलिस के मुताबिक, उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया जहां अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद समीर के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के पास दो लोग एक बाइक पर दिखे। सीसीटीवी की धूंधुली तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति उस शख्स की ‘प्रोफाइल तस्वीर' से मिलता जुलता था जिसने समीर को व्हाट्सऐप पर कॉल की थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय खुफिया इकाई की मदद से आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान मोहम्मद आमिर के तौर पर हुई। उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने कहा कि आमिर ने पुलिस को बताया कि वह और समीर अच्छे दोस्त थे और दोनों अहाता किदारा में जन्मे और पले-बढ़े थे। डीसीसी ने बताया कि आमिर शादीशुदा है और उसका एक बेटा है, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई और वह अपने माता-पिता के साथ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रह रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी आमिर ने अपने साथी आरोपी रिजवान की भी पहचान का खुलासा कर दिया। आरोपी रिजवान को बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के वक्त दोनों ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें यमुना के तट से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आमिर समीर की पत्नी पर मोहित था और उसने आरोपी रिजवान की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया।







.jpg)
.jpg)
.jpg)













.jpg)
.jpg)


.jpg)