- Home
- देश
-
मुंबई. चालू साल की पहली छमाही में भारतीय यात्रियों की पहली पसंद में पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ नयी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे शहर रहे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ऑनलाइन यात्रा ऐप बुकिंग डॉट कॉम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, लोग तेजी से नयी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे जैसे महानगरीय क्षेत्रों और मनाली, ऋषिकेश जैसे पर्वतीय नगरों और जयपुर जैसे सांस्कृतिक विरासत वाले स्थानों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। भारतीय यात्रियों द्वारा देश से बाहर यात्रा करने के मामले में 2023 की पहली छमाही में सबसे आगे दुबई, बैंकॉक, लंदन, सिंगापुर, क्वालालंपुर, हो ची मिन्ह सिटी, पेरिस और हनोई रहे। रिपोर्ट के अनुसार, रुकने के लिए होटलों के साथ-साथ रिजॉर्ट, अतिथि गृह और घरों पर किराया देकर रुकने वाली सेवाएं शीर्ष पर रहीं। पहली छमाही में भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक ब्रिटेन, अमेरिका, बांग्लादेश, रूस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से रहे। सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों ने नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता की यात्रा की। यह रिपोर्ट भारत आने वाले सभी (भारतीय और अंतरराष्ट्रीय) यात्रियों की एक जनवरी से 27 जून, 2023 के बीच बुकिंग के आंकड़ों पर आधारित है।
-
जयपुर. राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चार बच्चे तालाब में डूब गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि राजसेठी पंचायत में घर के पीछे बने तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए। उन्होंने बताया कि आठ से 11 वर्ष की उम्र के चारों बच्चे एक ही परिवार के दो भाइयों के बच्चे थे, जो तालाब में नहाने के दौरान डूब गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी, शकीना, लाछा और सुरेश के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
ऋषिकेश . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि एम्स ऋषिकेश में अगले 10 वर्षों के लिए विकास का खाका संस्थान में ही फैकल्टी, प्रशासन एवं छात्रों के समेकित विचार विमर्श के बाद तैयार होना चाहिए । ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीसरे दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये मांडविया ने कहा, ‘‘विकास का खाका तैयार करने के लिए चाहे जितने भी ब्रेन स्टार्मिंग सेशन करने पड़ें, किए जाने चाहिए।'' इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश का बाल्य काल पूरा हो गया है और अब इसे वर्तमान के साथ भविष्य की चुनौतियों को राष्ट्रहित सर्वोपरि मानकर अपने विकास व क्षमता विकास का खाका तैयार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री या निदेशक तो आते— जाते रहेंगे, लेकिन यदि एम्स की 10 वर्षीय कार्य योजना का खाका एक बार बन गया तो वह आने वाले हर मंत्री व निदेशक के समक्ष स्थाई रूप से अस्तित्व में रहेगा। मांडविया ने इस अवसर पर 34 पदक भी बांटे जिसमें 30 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल थे। एम्स ऋषिकेश 2012 में स्थापित हुआ था । पदक विजेताओं को बधाई देते हुए मांडविया ने कहा कि एक डॉक्टर को पांच साल की डिग्री की पढ़ाई कराने में जनता का दो करोड़ रुपया खर्च होता है और इसलिए सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़कर निकले चिकित्सकों से जनता का उम्मीद रखना बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करके निकलने वाले चिकित्सक जनता के प्रति अपने दायित्वों का आजीवन पालन करें और समाज को स्वस्थ रखने में सदैव अपना योगदान दें । इस संबंध में उन्होंने याद दिलाया कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इस मौके पर मांडविया ने रिमोट का बटन दबाकर एम्स ऋषिकेश परिसर में बनने वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का शिलान्यास भी किया । कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रवीण भारती पंवार भी मौजूद रहीं ।
इससे पहले एम्स ऋषिकेश की अधिशासी निदेशक मीनू सिंह ने बताया कि एम्स में रोजाना तीन हजार मरीज ओपीडी में उपचार कराते हैं। -
पेरिस. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में बृहस्पतिवार को अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ "सार्थक" बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की। इससे पहले, आज यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री बोर्न ने स्वागत किया। मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपनी पहली बैठक में, मोदी ने सीनेट अध्यक्ष लार्चर के साथ "सार्थक बैठक" की और दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। इसके बाद, मोदी ने प्रधानमंत्री बोर्न से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं। इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। मोदी ने पेरिस में होटल में पहुंचने के बाद बच्चों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की।
होटल के बाहर इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के उत्साही सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। मोदी ने कहा, "पेरिस में भारतीय प्रवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दुनिया भर में, हमारे प्रवासियों ने अपनी पहचान बनाई है और उनके परिश्रम एवं मेहनती प्रकृति की प्रशंसा की जाती है।" पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांसीसी नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख हस्तियों के साथ कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। दिल्ली से फ्रांस के लिए प्रस्थान से पहले, मोदी ने विश्वास जताया था कि उनकी यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति प्रदान करेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य ध्यान रहने की उम्मीद है। मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, "मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्ष में इस दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहूंगा।'' मोदी ने कहा कि उनकी फ्रांस यात्रा विशिष्ट है क्योंकि वह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ है। गहरे विश्वास और संकल्प में निहित हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।''
मोदी ने कहा कि2022 की उनकी पिछली फ्रांस यात्रा के बाद से उन्हें राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के कई अवसर मिले हैं और हाल ही में मई 2023 में जी-7 शिखर वार्ता के दौरान जापान के हिरोशिमा में भी उनसे मुलाकात हुई थी। बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी यहां पहुंची है। इसमें फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे। -
-सीएम ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया कैंपेन के लिए जिंदल कंपनी को दी बधाईरांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को जिंदल स्टील एंड पावर के कॉरपोरेट अफेयर्स हेड (झारखंड) सुयश शुक्ला ने औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा और बताया कि जिंदल कंपनी के द्वारा 15 अगस्त 2023 से फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया कैंपेन चलाया जाना है। इसी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सुयश शुक्ला ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया कैंपेन के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने तिरंगे को जन-जन तक पहुंचाने में जो कानूनी लड़ाई लड़ी उसमें 22 सितंबर 1995 का दिन ऐतिहासिक है। इसी दिन नवीन जिंदल ने तिरंगे को लोकतांत्रिक बनाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया तिरंगे को हर घर पंहुचाने के लिए प्रयासरत है। -
रामपुर .हिमाचल प्रदेश में शिमला-किन्नौर मार्ग पर एक वाहन के सतलुज नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य लापता हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। लापता लोगों की पहचान शिमला के नानखेरी तहसील स्थित लाधु गांव निवासी राजीव (33), उनकी मां सुंदला देवी (55), चचेरे भाई माहेर सिंह (37) और उनकी पत्नी शीतला (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे लोग रामपुर स्थित खानेरी अस्पताल जा रहे थे, तभी मंगलवार रात यह हादसा हुआ। राजीव अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ अपनी मां को लेकर अस्पताल जा रहा था। उन्होंने बताया कि सड़क के जिस हिस्से से वाहन नदी में गिरा, वह भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
-file photo
-
धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दूमा गांव के निकट अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य की गोली मार हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि संघ नेता शंकर प्रसाद (55) का शव बुधवार सुबह उनके गांव से कुछ दूर स्थित एक कब्रिस्तान से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रसाद को छह गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी हत्या मंगलवार देर रात की गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है । प्रसाद के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं।
-
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस वर्ष के अंत में होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को यहां पार्टी नेताओं की एक रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता की। यह भाजपा के 'लोकसभा प्रवास' कार्यक्रम से जुड़े नेताओं की एक बैठक थी। इसका उद्देश्य लगभग 160 लोकसभा सीटों पर अपनी संभावनाओं को मजबूत करना था। इनमें से अधिकांश सीटों पर 2019 में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने 2019 में 543 लोकसभा सीटों में से 303 पर जीत दर्ज की थी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में बागपत और रोहतक जैसी सीटें भी शामिल हैं, जहां भाजपा ने मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। बैठक के दौरान उन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रणनीति भी एजेंडे में थी, जहां भाजपा ने पिछली बार चुनाव नहीं लड़ा था। ऐसे क्षेत्रों में वह सारी सीट शामिल हैं जिन पर जनता दल (यूनाइटेड) जैसे उसके तत्कालीन सहयोगियों ने उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा। कर्नाटक में हाल में कांग्रेस से मिली हार के बाद भाजपा आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
-
जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर लगभग 12 बदमाशों ने हत्या के एक मामले के दो आरोपियों पर गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पुलिस का एक दल इन आरोपियों को रोडवेज की एक बस से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था। भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पत्रकारों को बताया कि बदमाशों के हमले में दो आरोपी घायल हो गए जिनमें से कुलदीप नामक एक आरोपी को चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे विजयपाल की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार हत्या के एक मामले में आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को पुलिस जयपुर केंद्रीय जेल से भरतपुर ला रही थी। इसके अनुसार बुधवार दोपहर भरतपुर के हलेना पुलिस थाने के अंतर्गत अमोली टोल प्लाजा के निकट एक कार और दो मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने बस को रोका और उसमें सवार हो गये। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बदमाशों ने बस में मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंका और दो आरोपियों-कुलदीप जघीना और विजयपाल पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कुछ हमलावर बस के अंदर मौजूद थे या सभी ने एक साथ बस को टोल प्लाजा पर रोका और उसमें सवार हुए। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल सहित सात अन्य सुरक्षाकर्मी इन दोनों (कुलदीप और विजयपाल) को पेशी के लिए भरतपुर लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी ठीक हैं। वहीं एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भरतपुर में गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली है।
- file photo
-
मुंबई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपनगरीय ट्रेन के महिला डिब्बों और प्लेटफॉर्म पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच वर्दीधारी कर्मियों को तैनात करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कदम मुंबई में उपनगरीय ट्रेन में महिला यात्रियों के यौन उत्पीड़न की हालिया घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है। पिछले महीने शहर में चलती ट्रेन में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उन्हें प्रताड़ित करने की दो घटनाएं सामने आईं। रेलवे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों मामले सुलझा लिये। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जीआरपी ने ट्रेन यात्रा के दौरान खासकर रात और सुबह के समय महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच महिला डिब्बों में वर्दीधारी कर्मियों को तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इन कर्मियों को जीआरपी, होम गार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल से लिया जाएगा तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी भी जीआरपी के साथ समन्वय में काम करेंगे। मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क मध्य, पश्चिमी, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और बेलापुर-नेरुल-खारकोपर (उलवे) लाइन में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि रात के समय रेलवे इन मार्गों पर 1,041 ट्रेन का संचालन करता है। अधिकारी ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जीआरपी ने ट्रेन में 640 और प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अगर महिला यात्रियों को पता चलता है कि महिला कोच में सुरक्षाकर्मी नहीं हैं तो वे तुरंत रेलवे हेल्पलाइन-1512 पर संपर्क कर सकती हैं। अधिकारी ने बताया कि इस साल एक जनवरी से जीआरपी को हेल्पलाइन पर 1.58 लाख से अधिक फोन आए। इनमें से 13,921 फोन कॉल मदद मांगने या जानकारी प्रदान करने के लिए थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रतिदिन 700 से 800 फोन कॉल आती हैं।
- भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल फोन दो जालसाजों ने हैक कर पार्टी के चार नेताओं से 10-10 लाख रुपये मांगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा, जिन्होंने कथित तौर पर फोन किया था और फिर वे मालवीय नगर इलाके में पैसे लेने आए थे। प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के रहने वाले दोनों जालसाजों को पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने ‘ बताया कि युवकों ने नाथ का फोन हैक किया और पार्टी विधायक सतीश सिकरवार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस की इंदौर शहर इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल से 10-10 लाख रुपये मांगे। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी तब सामने आई जब गोयल ने कुछ पदाधिकारियों के साथ कॉल के विवरण की जांच की और पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी सदस्यों से पैसे नहीं मांगे। इसके बाद गोयल ने जालसाजों को फंसाने का फैसला किया और रुपये लेने के लिए युवकों को अपने कार्यालय पर बुलाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोयल के कार्यालय में पैसे लेने आए 25 और 28 वर्षीय दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी।
- शिमला/कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) ।हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को दावा किया कि पिछले तीन दिनों में कुल्लू और मनाली से लगभग 25,000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, लेकिन सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं क्योंकि भूस्खलन और बाढ़ के कारण 1,100 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं। खबरों के मुताबिक चंबा, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और अन्य जिलों में बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। मोबाइल ‘कनेक्टिविटी' बंद होने के बाद जो लोग अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, वे अब पुलिस और जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। लापता व्यक्तियों के ठिकाने की तलाश में सोशल मीडिया पर भी कई संदेश साझा किए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के आठ शहरों - मनाली, सोलन, रोहड़ू, ऊना, घमरूर, पच्छाद, हमीरपुर और केलोंग में जुलाई में एक दिन की बारिश के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। चार दिनों में किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में पूरे मानसून सीज़न की 43 प्रतिशत और 33 प्रतिशत बारिश हुई। राज्य में बुधवार को आठ लोगों की मौत की सूचना मिली, जिससे पिछले चार दिनों में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार कुल्लू में अचानक आई बाढ़ में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सिरमौर और सोलन में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई। शिमला जिले में दुर्घटनावश डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को शव बरामद किए गए। शिमला जिले के रामपुर में एक मरीज को अस्पताल ले जाते समय एक परिवार के चार सदस्य सतलुज नदी में गिर जाने से लापता हो गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को लाहौल और स्पीति के चंद्रताल में फंसे पर्यटकों को निकालने को एक चुनौतीपूर्ण कार्य करार दिया। सिस्सू, मनाली, लोसार और चंद्रताल इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उन्होंने कहा, ''हमने हालात का जायजा लेने के लिए मंत्री और मुख्य विधायी सचिव संजय अवस्थी को चंद्रताल भेजा है।'' उन्होंने कहा कि अवस्थी के साथ जनजातीय किन्नौर जिले के राज्य मंत्री जगत सिंह नेगी चंद्रताल में बचाव कार्यों में सहायता देंगे। नेगी, भौगोलिक स्थिति और जनजातीय आपदाओं से भलीभांति परिचित हैं।करीब 300 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं, शनिवार से चंद्रताल में फंसे हुए हैं और सात बीमार लोग, जिसमें दो बुजुर्ग और एक लड़की शामिल है, उन्हें मंगलवार को हवाई मार्ग से चंद्रताल से भुंतर लाया गया। इस बीच, सड़क बचाव दल चंद्रताल के मार्गों पर जमा बर्फ को साफ कर रहा है। बचाव दल का नेतृत्व कर रहे काजा के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि कुंजुम पास के समीप मार्ग तीन से चार फुट की बर्फ से ढक गया है और सड़क को फिर से बहाल करने का काम जोर-शोर से जारी है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा था, ''अब तक कसोल में फंसे दो हजार से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों में शरण लेने वालों को 25,000 रुपये देने की घोषणा की है। मंगलवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की थी। कुल्लू के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने कहा कि एक जांच चौकी स्थापति की गई है, जहां पुलिस (फंसे) लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है और उन्हें हमारे फेसबुक पेज पर साझा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है और भोजन तथा पीने का पानी रामशिला चौक पर उपलब्ध कराया जा रहा है। भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कुल्लू और लाहौल के कई हिस्सों में सड़कें या तो पानी में बह गईं या मलबे की वजह से बाधित हो गई थीं, इसके कारण भारी संख्या में पर्यटक फंस गए थे। फंसे हुए लोगों को होटलों, विश्रामघरों, होम स्टे और अन्य स्थानों पर ठहराया गया है। कई होटल और पर्यटन इकाइयों ने फंसे हुए पर्यटकों को मुफ्त में रहने और खाने की पेशकश की है और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपने होटल के पते और संपर्क नंबर साझा किए हैं। प्राकृतिक आपदा की वजह से पर्यटकों के लिए छुट्टियां एक बुरे सपने की तरह थीं। बड़ौदा के एक पर्यटक ने कहा ‘‘हमारे पास सीमित नकदी थी, मोबाइल कनेक्टिविटी और बिजली बंद थी, एटीएम काम नहीं कर रहे थे और होटल व्यवसायी भुगतान को लेकर अड़े हुए थे। हमने उनसे कहा कि हमारे रिश्तेदार ऑनलाइन भुगतान करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि यह नहीं किया जा सकता क्योंकि कोई मोबाइल संपर्क (कनेक्टिविटी) उपलब्ध नहीं है।” बचाव दल का नेतृत्व कर रहे काजा के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि कुंजुम दर्रे के पास सड़क पर तीन से चार फुट बर्फ है और उसे हटाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्राकृतिक आपदा की वजह से पहाड़ी राज्य को अनुमानित 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
-
नई दिल्ली। भारत के तीसरे चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 की उलटी गिनती आज दोपहर शुरू हो जाएगी। 26 घंटे की उलटी गिनती दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर शुरू होगी। भारतीय अंतरिक्ष विकास संगठन-इसरो एलवीएम-3 रॉकेट से कल दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान 3 का प्रक्षेपण करेगा।भारत चंद्रमा की सतह पर अपना अंतरिक्ष यान भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा। यह मिशन चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित और सुचारू लैंडिंग कराने की भारत की क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ग्रामीण बैंकिंग को सुलभ बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समृद्धि सुनिश्चित कर रहा है।श्री शाह ने नई दिल्ली में नाबार्ड के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, उसकी कल्पना नाबार्ड जैसी संस्था के बिना नहीं की जा सकती। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले चार दशकों से नाबार्ड इस देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, कृषि और सहकारी संस्थानों की रीढ़ साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह डेढ़ दशक से भी अधिक समय से स्वयं सहायता समूहों का आधार रहा है। श्री शाह ने कहा कि गांव आत्मनिर्भर हो रहे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा कृषि की पूरी दुनिया में पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गांव के हर व्यक्ति, विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आत्मसम्मान के साथ समाज में उचित स्थान दिलाने में नाबार्ड की बहुत बड़ी भूमिका है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि नाबार्ड ने पुनर्वित्त और पूंजी निर्माण के काम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि पूंजी निर्माण के लिए नाबार्ड के माध्यम से अब तक आठ लाख करोड़ रुपये ग्रामीण अर्थव्यवस्था में खर्च किए जा चुके हैं। श्री शाह ने कहा कि कृषि क्षेत्र की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए नाबार्ड ने ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था में 12 लाख करोड़ रुपये का पुनर्वित्तपोषण किया है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने 42 वर्षों में 14 प्रतिशत की विकास दर के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये के पुनर्वित्तपोषण का काम किया है। इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी प्रणाली में वित्त व्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का काम आजादी के अमृत काल में नाबार्ड के अलावा कोई नहीं कर सकता। सहकारिता मंत्री ने कहा, नाबार्ड ने एक करोड़ स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया में माइक्रोफाइनेंसिंग का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और देश ने नाबार्ड के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक ने डेबिट कार्ड के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की है। श्री शाह ने कहा कि सहकारिता योजना के तहत सभी सहकारी समितियों के सदस्यों के बैंक खाते जिला सहकारी बैंक में स्थानांतरित कर दिये गये हैं तथा सभी दुग्ध उत्पादक समितियों को बैंक मित्र के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम देश की सहकारी व्यवस्था में 'सहकारिताओं के बीच सहयोग' की अवधारणा के साथ आगे बढ़ें और पैक्स से अपैक्स तक का पूरा पैसा अपने पास रखें, तो सहकारी प्रणाली को किसी से पैसे की आवश्यकता नहीं होगी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2023 तक नौ साल की अवधि में विशेषकर गरीबी उन्मूलन और कृषि के विकास जैसे कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के शासन को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि कानूनों में समय पर बदलाव न होने के कारण, सहकारी प्रणाली में भी समय के साथ कमी आ गई थी, क्योंकि यह समाज और वित्त क्षेत्र में हो रहे आधुनिक परिवर्तनों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरी सहकारी व्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया और करोड़ों लोगों के जीवन को समृद्ध बनाया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने पैक्स में कई बदलाव किये हैं। नाबार्ड को नोडल एजेंसी बनाकर 63 हजार पैक्सों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत पैक्स से लेकर नाबार्ड तक बैंकिंग, ऑडिटिंग समेत पूरा सिस्टम एक सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पैक्स के उपनियमों में भी बदलाव किया है और उन्हें बहुआयामी बनाया है। श्री शाह ने कहा कि अब पैक्स भंडारण का काम भी करेगी, जन आरोग्य केंद्र खोलेगी, उर्वरक दुकानें चलाएगी, राशन की उचित दर प्रणाली का हिस्सा बनेगी, पेट्रोल पंप और इसे गैस एजेंसी का काम भी दिया जाएगा।इस अवसर पर श्री शाह ने दुग्ध समितियों को माइक्रो-एटीएम कार्ड और इन समितियों के सदस्यों को रुपे किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किये। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दो देशों फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की राजकीय यात्रा के लिये रवाना हो गए। प्रधानमंत्री अपने दौरे के पहले चरण में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर आज दोपहर पेरिस पहुंचेंगे। वे कल बास्तिल डे परेड के मुख्य अतिथि होंगे। भारत की तीनों सेनाओं की एक टुकड़ी भी इस परेड में हिस्सा लेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना होने से पहले कहा कि वह अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए विशेष है क्योंकि वह राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बास्तिल डे समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं का एक दस्ता भी बास्तिल डे परेड में हिस्सा लेगा। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के विमान भी फ्लाई पास्ट में शामिल होंगे।श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध विश्वास तथा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं और रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु क्षेत्र, समुद्री अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति तथा लोगों के बीच संपर्क के मामले में दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग है। उन्होंने कहा कि दोनों देश क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मुलाकात तथा फ्रांस के साथ 25 वर्षों से चली आ रही तथा समय की कसौटी पर परखी गई साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ लोगों में परस्पर प्रगाढ़ संबंध हैं।प्रधानमंत्री मोदी शाम को फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे। वे भारतीय समुदाय के साथ संवाद भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के सम्मान में राष्ट्रपति मैक्रो ने एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का आयोजन किया है।श्री मोदी कल राष्ट्रपति मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। यात्रा के दौरान वे भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और फ्रांस के जाने माने विशिष्ट लोगों से बातचीत करेंगे।अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 15 जुलाई को अबुधाबी जायेंगे। वे संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार सुदृढ हो रही है और प्रधानमंत्री की यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवायें, खाद्य-सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसे और आगे बढ़ने की संभावनाओं का अवसर प्रदान करेगी। यह संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के तहत कॉप-28 की अध्यक्षता और भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर सहयोग की चर्चा करने का भी अवसर प्रदान करेगी। जी-20 समूह में संयुक्त अरब अमीरात विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सीमा विहीन डिजिटल मंच के विकास के साथ साइबर अपराध ने दुनियाभर के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अहम खतरा पैदा किया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटने की कुंजी भरोसेमंद वैश्विक साझेदारी है।
शाह नॉन फंजीबल टोकन (एनएफटी), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर दो दिवसीय 'जी20 सम्मेलन' का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में उद्घाटन करेंगे। नॉन फंजीबल टोकन स्वामित्व सत्यापन का डिजिटल माध्यम है जो ब्लॉकचैन तक में काम करता है जबकि मेटावर्स वह तकनीक है जिसमें डिजिटल जगत में दिखाई देने वाले दृश्य वास्तविकता का अनुभव कराते हैं। इस सम्मेलन में जी-20 देशों, नौ विशेष आमंत्रित देशों, अंतराष्ट्रीय निकाय, भारत और दुनिया में प्रौद्योगिकी जगत के नेतृत्व करने वाले और विशेषज्ञ सहित कुल 900 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘तेजी से बढ़ रहे सीमाविहीन डिजिटल जगत में साइबर अपराध खासतौर पर साइबर धोखाधड़ी पूरी दुनिया के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इस अपराध से प्रभावी तरीके से निपटने की कुंजी विश्वसनीय वैश्विक साझेदारी है।'' गृहमंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा पर आयोजित जी-20 सम्मेलन में जी-20 देशों, नौ विशेष आमंत्रित देशों और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के बीच सघन चर्चा होगी। उन्होंने कहा, ‘‘सम्मेलन में साइबर सुरक्षा पर वैश्विक साझेदारी पर जोर दिया जाएगा जिससे साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का विस्तृत समाधान कर सुरक्षित साइबर जगत का रास्ता खुलेगा।'' एक आधिकारिक बयान के मुताबिक शाह देश के सात प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओें में साइबर स्वयंसेवक दस्तों की भी शुरुआत करेंगे। इसके अनुसार विशेष रूप से चिह्नित स्वयंसेवक समाज में साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने, हानिकारक सामग्री की पहचान कर उसकी सूचना देने और समाज को साइबर अपराध से सुरक्षित बनाने में तकनीकी सहायता करेंगे। बयान में कहा गया है कि शाह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे और ‘कान्फ्रेंस मेडैलियन' जारी करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन में साइबर-सुरक्षित भारत का निर्माण गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। एक बयान के अनुसार, सम्मेलन की परिकल्पना सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने और साइबर सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देने के लिए वैश्विक साझेदारी बनाने के अवसर के रूप में की गई है। इसमें कहा गया है कि सम्मेलन साइबर सुरक्षा और एनएफटी, एआई और मेटावर्स जैसी नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में साइबर अपराधों का मुकाबला करने के उपायों पर केंद्रित होगी। साइबर सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा-संबंधी मामलों का एक अनिवार्य पहलू बन गई है और इसके आर्थिक और भू-राजनीतिक निहितार्थों के कारण इस पर पर्याप्त ध्यान देने की आवश्यकता है। बयान में कहा गया है कि जी20 मंच साइबर सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिये जाने से महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी ढांचे और डिजिटल सार्वजनिक मंच की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हो सकता है। इसमें कहा गया है कि जी20 मंच पर साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध की रोकथाम पर विचार-विमर्श से सूचना-साझाकरण ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी। -
जम्मू. दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था बुधवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जम्मू आधार शिविर से तीन दिन तक यात्रा निलंबित रहने के बाद मंगलवार दोपहर फिर शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से अब तक कुल 1,37,353 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के सवा तीन बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 339 वाहनों के काफिले में 7,805 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि 4,677 तीर्थयात्री 207 वाहनों से पहलगाम के लिए जबकि 3,128 तीर्थयात्रियों को लेकर 132 वाहनों का काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 56,303 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। असम की सुनीता देवी ने कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि हमारी प्रार्थनाएं भगवान शिव ने सुनीं, और अपने दर पर हमें बुलाया।'' सुनीता जम्मू में पिछले सात दिनों से फंसे 23 लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं। शनिवार और रविवार को हुई लगातार बारिश से राजमार्ग को बेहद नुकसान पहुंचा था। खासकर रामबन जिले में पड़ने वाला हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
-
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में कथित रूप से बीमारी से परेशान एक किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर गांव के निवासी संसार नाथ सिंह (60) ने मंगलवार को देवगढ़ कमासिन गांव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि तिवारी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप था और उसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। मंगलवार को वह जांच कराने के लिए घर से निकला था तभी रास्ते में उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- उदयपुर । जानकारी और ज्ञान में अंतर होने का दावा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि जानकारी से नेतृत्व नहीं बनता है बल्कि ‘ज्ञान हमें अनुभव की ओर प्रवृत्त करता है और नेतृत्वशील बनाता है।' उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी उन्नति के साथ ही जानकारियों का दायरा तो बढा रहा है लेकिन इस का सही सदुपयोग ही नौजवानों को नई दिशा दे पायेगा इसीलिए आज जानकारी को ज्ञान में तब्दील करना जरूरी है। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘लीडरशिप कॉनक्लेव-2023' कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए बिरला ने कहा कि भारत के मूल स्वभाव को साथ लेकर चलना जरूरी है जिसमें ज्ञान, संस्कृति, इतिहास, चिंतन आदि का समावेश होना चाहिए।उन्होंने कहा कि नेतृत्व कोई एक दिन में बनने की चीज नहीं होती बल्कि वह हर क्षण, हर पल और हर दिन दैनिक जीवन के निर्णय से बाहर निकल कर आता है।आजादी के आंदोलन का जिक्र करते हुए बिरला ने शहीदों को याद किया । उन्होंने महाराणा प्रताप की नेतृत्व क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर में महाराणा प्रताप को आदर और सम्मान की दृष्टि से याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी नेतृत्व क्षमता ही थी जो उनको पूरी दुनिया में पहचान दिलाती है। बिरला ने कहा कि परस्पर संवाद, संवेदना और सहयोग से ही नए भारत का निर्माण होगा और अंतिम व्यक्ति तक के सहयोग से ही परिवर्तन की परिकल्पना बन पाएगी।
- नयी दिल्ली । सरकार ने घटिया वस्तुओं के आयात को रोकने और इन उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीने योग्य पानी की बोतलों और लौ पैदा करने वाले लाइटर के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंड जारी किए हैं। इस संबंध में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने पांच जुलाई को एक अधिसूचना जारी की थी। इन गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) के तहत दो वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री/व्यापार, आयात और स्टॉक तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि उन पर बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) का चिह्न न हो। अब, बीआईएस अधिनियम, 2016 के अनुसार गैर-बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का विनिर्माण, भंडारण और बिक्री प्रतिबंधित है। बीआईएस अधिनियम के प्रावधान का उल्लंघन करने पर पहली बार अपराध की स्थिति दो साल तक की कैद या कम से कम दो लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। दूसरे और उसके बाद के अपराध के मामले में, जुर्माना बढ़कर न्यूनतम 5 लाख रुपये हो जाएगा और अधिकतम माल या वस्तुओं के मूल्य के दस गुना तक हो सकता है। डीपीआईआईटी ने मंगलवार को कहा, ‘‘गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को लेकर जारी अधिसूचना की तारीख से छह महीने बाद प्रभावी होंगे। इस कदम का लक्ष्य भारत में गुणवत्ता परिवेश को मजबूत करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को बढ़ाना है।'' पिछले महीने, सरकार ने 20 रुपये से कम कीमत वाले सिगरेट लाइटर के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इनमें से ज्यादातर लाइटर की कीमत 5 रुपये प्रति इकाई से कम है।
- नयी दिल्ली ।सरकार ने ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनर को अनिवार्य करने संबंधी मसौदा अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। सरकार के इस फैसले से देश में ट्रक चालकों की काम करते समय स्थिति में सुधार होगा।मसौदा अधिसूचना के तहत एक जनवरी, 2025 से निर्मित श्रेणियों एन2 और एन3 से संबंधित मोटर वाहनों के केबिन में एसी को अनिवार्य किया गया है। एन2 और एन3 ट्रक के भार को परिभाषित करते हैं। दस जुलाई की तारीख वाली अधिसूचना में कहा गया, “एसी से लैस केबिन के प्रदर्शन परीक्षण समय-समय पर संशोधित आईएस 14618: 2022 के अनुसार होगा।” सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर संबंधित पक्षों से सुझाव मांगे गये हैं। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह जुलाई को घोषणा की थी कि ट्रकों के केबिनों में एसी को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एन2 और एन3 श्रेणी के ट्रकों के केबिन में एसी को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी गई। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में ट्रक चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” गडकरी ने कहा कि यह निर्णय ट्रक चालकों के लिए आरामदायक कामकाजी स्थितियां प्रदान करने में एक मील का पत्थर है। इससे उनकी दक्षता में सुधार होगा और उनकी थकान की समस्या का समाधान होगा।
- नयी दिल्ली। देश के राजनीतिक दलों को वर्ष 2016-17 से 2021-22 के दौरान मिले कुल चंदे की आधी से अधिक राशि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से प्राप्त हुई तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अन्य राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे से भी अधिक चंदा मिला। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016-17 से 2021-22 के दौरान सात राष्ट्रीय दलों और 24 क्षेत्रीय पार्टियों को 16,437 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इनमें से 9,188.35 करोड़ रुपये की राशि यानी करीब 56 प्रतिशत चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिये प्राप्त हुआ। इस अवधि में चंदे के रूप में भाजपा को 10,122.03 करोड़ रुपये, कांग्रेस को 1,547.43 करोड़ रुपये और तृणमूल कांग्रेस को 823.30 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
- बेंगलुरु,। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस सप्ताह प्रक्षेपित किये जाने वाले चंद्रयान-3 मिशन के लिए संपूर्ण प्रक्षेपण तैयारी और प्रक्रिया का 24 घंटे का ‘‘प्रक्षेपण पूर्वाभ्यास'' किया। मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई को प्रक्षेपण यान मार्क 3 (एलवीएम3) से अपराह्न 2:35 बजे प्रक्षेपित करने की योजना है। इसरो ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 24 घंटे का ‘प्रक्षेपण पूर्वाभ्यास' पूरा हो चुका है।चंद्रयान-3 मिशन चंद्रयान-2 का अनुवर्ती मिशन है, जिसके चंद्र सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और घूमने की संपूर्ण क्षमता प्रदर्शित करने की उम्मीद है। चंद्रयान-2 मिशन के दौरान लैंडर के ‘सॉफ्ट लैंडिंग' करने में सफलता नहीं मिल पाई थी और इस लिहाज से चंद्रयान-3 मिशन को भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
- ठाणे,। मुंबई के बाहरी इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपने घर में मृत पाए के मामले में करीब दो साल बाद पुलिस ने मृत महिला के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वसई- विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।मीरा रोड के नया नगर स्थित एक मकान में सात सितंबर 2021 को 47 वर्षीय महिला नसरीन वाघू और उसके बच्चे सदनाज (20) और हर्ष (13) मृत मिले थे। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, नसरीन ने पहले अपने दोनों बच्चों का गला दबाया और फिर कुछ गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को नसरीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वारदात की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है और जांच चल रही है।
- बेंगलुरु ।. बेंगलुरु में एक निजी विमान के ‘नोज-लैडिंग गियर’ में खराबी आने के बाद पायलट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर बेहद कुशलता के साथ विमान को आपात स्थिति में उतारा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।. मंगलवार को एक निजी विमान ने एचएएल से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी लेकिन विमान के ‘नोज-लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई। विमान में पायलट और सह-पायलट के अलावा कोई यात्री नहीं था।.तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने एचएएल हवाई अड्डे पर लौटने का फैसला किया।पायलट द्वारा सतर्क किए जाने के बाद अधिकारियों ने क्षति कम करने के लिए रनवे पर अग्नि दमन फोम (फायर सप्रेशन फोम) की एक परत बिछा दी थी। विमान उतारते समय उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका थी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अग्निशमन कर्मियों को भी सचेत कर दिया था।तस्वीर में दिख रहा है कि पायलट विमान के अगले हिस्से को हवा में रखने तथा दो पहियों पर विमान को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन विमान के जमीन छूने के साथ ही उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर आ गए।

.jpeg)

















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)