एनटीपीसी ने तलाईपल्ली खदानों से रैक के जरिये कोयले की आपूर्ति शुरू की
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने छत्तीसगढ़ में लारा अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना को तलाईपल्ली खदानों से रैक के जरिये कोयले की आपूर्ति शुरू कर दी है। तलाईपल्ली खदानों से लारा बिजली परियोजना तक की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है।
एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने तलाईपल्ली कोयला खदानों से लारा अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना को पहला कोयला रैक भेजा। बयान में कहा गया, ‘‘रैक लोडिंग शुरू होने से तलाईपल्ली खदान के लिये 1,600 मेगावॉट क्षमता की लारा परियोजना के लिये सुचारू और पर्यावरण अनुकूल तरीके से कोयला भेजने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।




.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment