ब्रेकिंग न्यूज़

ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

 नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, जीवन बीमा निगम (LIC) ने शनिवार को कहा कि अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों में उसके निवेश स्वतंत्र रूप से और बोर्ड-स्वीकृत नीतियों के अनुसार किए गए हैं। LIC ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे निवेश निर्णयों में वित्त मंत्रालय की वित्तीय सेवा विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की कोई भूमिका नहीं है।

LIC ने बताया कि उसने सालों में विभिन्न कंपनियों में निवेश निर्णय केवल उनके मौलिक आधार और विस्तृत जांच-पड़ताल (due diligence) के बाद लिए हैं। कंपनी के अनुसार, भारत की टॉप 500 कंपनियों में उसके निवेश का मूल्य 2014 से दस गुना बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये से 15.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो मजबूत फंड प्रबंधन का संकेत देता है।LIC ने Adani समूह में अपने निवेश को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का खंडन किया है। जीवन बीमा निगम ने कहा कि उसके निवेश निर्णय पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से, बोर्ड-स्वीकृत नीतियों और विस्तृत ड्यू डिलिजेंस के आधार पर लिए जाते हैं।
LIC ने स्पष्ट किया कि उसके सभी निवेश निर्णय नियमानुसार और हितधारकों के सर्वोत्तम हित में लिए जाते हैं। इस कदम का उद्देश्य LIC की निर्णय प्रक्रिया और भारत के वित्तीय क्षेत्र की मजबूत नींव की छवि को प्रभावित करना नहीं होना चाहिए।
यह बयान अमेरिका के अखबार The Washington Post में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि LIC को इस साल Adani समूह में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था, जबकि समूह अमेरिकी जांच और कर्ज दबाव का सामना कर रहा था। रिपोर्ट में LIC द्वारा मई 2025 में Adani Ports & SEZ (APSEZ) में 570 मिलियन डॉलर निवेश का उल्लेख किया गया था, जिसे भारत की सबसे उच्च ‘AAA’ क्रेडिट रेटिंग प्राप्त है।LIC ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके निवेश निर्णयों में वित्त मंत्रालय या अन्य किसी सरकारी संस्था की कोई भूमिका नहीं है। LIC भारत का सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है, जिसके पास 41 ट्रिलियन रुपये से अधिक ($500 बिलियन) की संपत्ति है। यह 351 सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करता है और सरकारी बांड तथा कॉर्पोरेट ऋण में भी भारी निवेश है, जिससे उसका पोर्टफोलियो काफी विविध है।
LIC का Adani समूह में कुल निवेश उसके कुल कर्ज का 2% से कम है। वहीं, Reliance Industries, ITC और Tata समूह LIC के सबसे बड़े निवेश हैं। LIC Adani के शेयरों का 4% हिस्सा रखता है, जबकि Reliance में 6.94%, ITC में 15.86%, HDFC बैंक में 4.89%, SBI में 9.59% और TCS में 5.02% निवेश है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english