चिमटे से सिक्का उठाने में चित्रा विजेता, रीना बनीं उपविजेता
- महाराष्ट्र मंडल के रोहिणीपुरम केंद्र के कार्यक्रम में विविध रोचक खेलों में महिलाओं में विनर बनने की लगी होड़
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के रोहिणीपुरम केंद्र के हल्दी कुंकू कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक खेलों में महिलाओं ने जमकर एंजॉय किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं हल्दी कुंकू को लेकर कई ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। हल्दी कुंकू के दौरान हमेशा की तरह वान (उपहार) सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
रोहिणीपुरम केंद्र की सदस्य प्रांजल बल्लाल के निवास पर मनाए गए हल्दी कुंकू के संदर्भ में संयोजिका साधना बरिहट ने बताया कि कपड़े सुखाने के चिमटे से क्वॉइन उठाने की रोचक स्पर्धा में हर प्रतिभागी ने हरसंभव प्रयास किया। लेकिन विजेता रहीं चित्रा बल्की। उप विजेता रीना बाबर और तीसरे स्थान पर अलका कुलकर्णी को संतोष करना पड़ा। इसी तरह पर्ची उठाकर अभिनय करने की प्रतियोगिता में कल्पना किरवईवाले और सोनाली कुलकर्णी की एक्टिंग संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रही।
साधना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई। अनुभा साडे़गांवकर ने मकर संक्रांति में काले रंग के महत्व की जानकारी दी। साथ ही संक्रांति के संदर्भ में भी काफी कुछ बताया गया। विभिन्न स्पर्धाओं के बाद अचला मोहरीकर, अपर्णा वराड़पांडे, सीमा बक्षी, जयश्री भूरे और प्रांजल बल्लाल ने यलो और रेड ड्रेस कोड में पहुंचीं सभी सखियों को हल्दी कुंकू लगाकर उन्हें वान तो दिया, लेकिन उससे पहले शर्त उखाने (शायरी के अंदाज में पति का नाम) लेने की थी।
कार्यक्रम में श्यामल जोशी, रश्मि तनखीवाले, नीता तनखीवाले, राजश्री वैद्य, जयश्री गायकवाड़, विशाखा पोगड़े, मीणा विभुते, रचना ठेंगड़ी, मीरा कुपटकर, श्रेया टुल्लू, दिव्या बल्लाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।




.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment