अभिनेत्री करिश्मा कूपर वेब सीरीज ब्राउन में आएंगी नजर
मुंबई. अभिनेत्री करिश्मा कूपर वेब सीरीज ‘ब्राउन' में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। यह सीरीज अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो' द्वारा किया जाएगा। करिश्मा कूपर इसमें एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘ब्राउन' की कहानी न केवल रोमांचक है, बल्कि एक कलाकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भी है और इसलिए ही मैं इसकी ओर आकर्षित हुई। मैं शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'' निर्देशक देव ने कहा, ‘‘ ‘ब्राउन' एक बहुत ही अच्छी तरह से गढ़ी गई कहानी है, जो मुझे लोगों की मानसिकता और रिश्तों की गहराई में उतरने का मौका देती है।'' वेब सीरीज ‘ब्राउन' की शूटिंग इस महीने शुरू होगी।
Leave A Comment