नारियल के तेल में मिला लें इस सस्ती सब्जी का पेस्ट, बालों में लगाते ही रूक जाएगा हेयर फॉल
हेयर फॉल की समस्या मानसून में बहुत अधिक बढ़ जाती है और इसका सीधा असर मौसम में होने वाले बदलावों से है। दरअसल, मानसून में बालों की जड़ों की मजबूत कम होने लगती है। जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। बालों के झड़ने की ये समस्या कम करने के लिए नारियल तेल और प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्याज से रोके बालों का झड़ना
बालों के लिए प्याज एक गुणकारी नुस्खा है। प्याज में पाए जाने वाले सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। जिससे बालों का टूटना और कमजोर होने जैसी परेशानियां कम होती हैं।
बालों में प्याज कैसे लगाएं?
1 प्याज को काटकर उसका पेस्ट बना लें। इसे 100 मिली नारियल तेल में मिलाकर अच्छी तरह उबाल लें। प्याज और नारियल तेल को तब तक उबालें जब तक कि तेल का मिश्रण लाल ना हो जाए। जब तेल अच्छी तरह पक जाए तो मिश्रण को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
बालों में ऐसे लगाएं प्याज-नारियल का तेल
प्याज और नारियल तेल के मिश्रण को ठंडा होने का बाद छान लें और किसी जार में रख दें। फिर, इस तेल से सिर की मालिश करें।
कितनी देर तक लगाकर रखें बालों में तेल
बालों में 1-2 घंटे तक प्याज वाला नारियल तेल लगाकर रखें। फिर, किसी माइल्ड शैम्पू और पानी से सिर को धो लें।
बालों में नारियल तेल-प्याज लगाने के फायदे
नारियल तेल बालों के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह ड्राई और अनमैनेजबल बालों को सॉफ्ट बनाता है, जिससे बाल सॉफ्ट और सुलझे हुए बनते हैं।
Leave A Comment