नीलेश मिश्रा कहानियां सुनाने के लिए देशभर की यात्रा करेंगे
मुंबई. रेडियो क्षेत्र की मशहूर हस्ती नीलेश मिश्रा अपने श्रोताओं के साथ बातचीत करने के लिए अपने दल के सहयोगियों के साथ देश भर में यात्रा करते हुए कहानी सुनाने के वास्ते तैयार हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 10 शहरों की इस यात्रा का आगाज 16 दिसंबर को पुणे से होगा। इन 10 शहरों में गुरुग्राम, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, नयी दिल्ली और कानपुर शामिल हैं। मिश्रा रेडियो चैनल 92.7 बिग एफएम पर अपने कार्यक्रम 'यादों का इडियट बॉक्स विद निलेश मिश्रा' के लिए मशहूर हैं। वह अपनी लिखी हुई कहानियों को एक अलग अंदाज में पेश करते हैं। मिश्रा ने एक बयान में कहा, ''एक कहानी सुनाने वाला अपने श्रोताओं के बिना कुछ भी नहीं है और अपने सामने बैठे दर्शकों को कहानियां सुनाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है।








.jpg)

Leave A Comment