आवारा पशुओं के बधियाकरण के लिए टीका जल्द ही पेश किया जाएगा : केंद्रीय मंत्री रूपाला
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवारा पशुओं की आबादी को नियंत्रित करने के लिए उनका बधियाकरण करने के लिए एक टीका विकसित किया गया है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के काटने के कारण रेबीज के बढ़ते मामलों से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए टीके के बारे में उल्लेख किया। रूपाला ने कहा, ‘‘आवारा पशुओं के खतरे से निपटने के लिए हमने उनका बधियाकरण करने के लिए एक टीका तैयार किया है।'' मंत्री ने कहा कि सभी मंजूरी मिल चुकी हैं और टीका जल्द ही पेश किया जाएगा।
रूपाला ने एशिया और प्रशांत के लिए डब्ल्यूओएएच (विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन) क्षेत्रीय आयोग के 33वें सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह टीका (आवारा जानवरों की समस्या) को नियंत्रित करने में बहुत मददगार साबित होगा।'' सम्मेलन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या एक गंभीर समस्या है और उन्होंने इस मुद्दे से निपटने के लिए संतुलित दृष्टिकोण की वकालत की। यह चार दिवसीय सम्मेलन बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment