एबीवीपी शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 2,000 किमी लंबी हिंदवी स्वराज यात्रा शुरू करेगी
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वह 28 नवंबर को 2,000 किलोमीटर लंबी 'हिंदवी स्वराज यात्रा' शुरू करेगी। एबीवीपी यह यात्रा महाराष्ट्र से शुरू होगी, जो शिवनेरी, रायगढ़, इंदौर, कानपुर, आगरा और दिल्ली सहित शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन एबीवीपी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की उपलब्धियों को रेखांकित करने और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।








.jpg)

Leave A Comment