पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में रोहित-विराट का हाथ थामे दिखे
शमी को गले लगाया, हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया
नई दिल्ली। वल्र्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे। खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया था। मोहम्मद शमी को मोदी ने गले लगाकर सांत्वना दी थी, तो वहीं जडेजा ने 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। वल्र्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ली गई एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों के साथ नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने एक ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा रखा है तो दूसरी ओर विराट कोहली के हाथ को भी थामे हुए हैं। यहां पीएम मोदी इन दिग्गजों को वल्र्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ढाढस बंधाते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 19 नवंबर को अहमदाबाद में हुए वल्र्ड कप फाइनल मुकाबले के ठीक बाद की है। मैच गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी जब मैदान छोड़ रहे थे, तब सभी के चेहरे हताशा में लटके हुए थे। कप्तान रोहित और मोहम्मद सिराज की आंखों में तो आंसू भी देखे गए थे। ऐसे में स्टेडियम में मौजूद पीएम मोदी मैच खत्म होने के फौरन बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। यहां उन्होंने काफी देर तक भारतीय खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ से बातचीत कर सभी का हौसला बढ़ाया था। इस दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गई थी। बस वही तस्वीरें अब रूक-रूक कर सामने आ रही है।








.jpg)

Leave A Comment