युवक की आंखों में मिर्च झोंक एक लाख रुपये लेकर फरार
जींद. उचाना शहर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों की मदद के लिए बैंकमित्र के तौर पर काम करने वाले एक युवक के कार्यालय में आया व्यक्ति शनिवार को आंखों में मिर्च झोंक वहां से थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उचाना थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि बैंकमित्र के तौर पर ग्राहकों के रुपये जमा कराने व निकालने आदि में मदद करने वाले बलकार ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को सुबह नौ बजे यह घटना हुई। शिकायत में कहा गया है कि तब बलकार अपने कार्यालय में आने के बाद उसकी साफ-सफाई कर रहा था। बूरा के अनुसार कार्यालय में आए एक युवक के हाथ मैं बैंक की पासबुक थी और उसने बलकार से रुपये बैंक में जमा कराने के लिए मदद की बात कही, जिस पर उसने कुछ देर रुकने को कहा। पुलिस के अनुसार उसने बलकार की आंख में मिर्च झोंक दी और वहां थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि बलकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment