रेलवे बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा आयोग में रिक्त पदों को भरने के लिए तीन आयुक्तों की नियुक्ति की
नयी दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा आयोग में रिक्त पदों को भरने के लिए तीन नए सुरक्षा आयुक्तों (सीआरएस) की नियुक्ति की हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 18 अक्टूबर को सीआरएस पदों के लिए रेलवे के चार वरिष्ठ अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी थी, जिसके बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। भारतीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि चौथी नियुक्ति भी प्रक्रिया में है। रेलवे सुरक्षा आयोग के देश भर में 10 कार्यालय हैं और इनके अलावा इसका मुख्यालय लखनऊ में है, जहां मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त बैठते हैं। इन 10 कार्यालयों में से चार - उत्तरी सर्कल, दक्षिण मध्य सर्कल, पूर्वोत्तर सीमांत सर्कल और दक्षिण पूर्वी सर्कल में कुछ समय से आयुक्त नहीं थे और अन्य सर्कल के सीआरएस इन कार्यालयों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। जिन तीन अधिकारियों को सीआरएस नियुक्त किया गया है उनमें दिनेश चंद देशवाल, माधवी और ब्रजेश कुमार मिश्रा शामिल हैं। देशवाल नयी दिल्ली स्थित उत्तरी सर्कल के सीआरएस का पदभार संभालने से पहले जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में 'चीफ ब्रिज इंजीनियर' के रूप में कार्यरत थे। वहीं माधवी सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्य सर्कल की सीआरएस के रूप में नियुक्ति से पहले दक्षिण रेलवे में 'चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर' के रूप में तैनात थीं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है। मिश्रा ने दक्षिण पूर्वी सर्कल के सीआरएस का पदभार संभाल लिया है।








.jpg)

Leave A Comment