विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का आंदोलन है- अमित शाह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का आंदोलन है। श्री शाह ने यह बात कल शाम गुजरात में गिर सोमनाथ जिले में चंदवा में, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि कोई भी गरीब विकास की इस यात्रा में सहभागी बनने से वंचित न रह जाए। श्री शाह ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार अपने सभी अग्रणी कार्यक्रमों का लाभ देश के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है। श्री अमित शाह ने कहा कि केवल औद्योगिक विकास से और गरीबों की अनदेखी कर देश खुशहाल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब भी विकास की मुख्यधारा में शामिल हों।








.jpg)

Leave A Comment