मप्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जीत के बाद लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतेंगे: विजयवर्गीय
इंदौर। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को देते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को दावा किया कि उनका दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतेगा। विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,"मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के कारण चुनाव जीते हैं। हम आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे।" क्या मध्यप्रदेश में जीत का श्रेय राज्य सरकार की ‘लाडली बहना' योजना को जाता है? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि कुछ "दरबारी पत्रकार" इस बात को स्थापित करने में लगे हैं। क्या विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा,"मैं भाजपा कार्यकर्ता मात्र हूं और किसी दौड़ में शामिल नहीं हूं। मैं काल्पनिक प्रश्नों का जवाब नहीं देता।" उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास "नेता, नीति और अच्छी नीयत" का अभाव है और विधानसभा चुनावों में जनता ने इस पार्टी को आईना दिखा दिया है।"

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment