सरकार के अनुसार देशभर के 58 हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना में शामिल किया गया
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देशभर के 58 हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना में शामिल किया गया है। कृषि उड़ान योजना की शुरूआत 2020 में की गई थी। यह योजना किसानों को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता करती है ताकि उन्हें अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. वी. के. सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और आदिवासी क्षेत्रों के जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों के परिवहन के लिए 2021 में कृषि उड़ान योजना के दूसरे चरण की घोषणा की गई थी।








.jpg)

Leave A Comment