लोकसभा में कल हुई सुरक्षा चूक पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को निलंबित किया
नई दिल्ली। लोकसभा में कल हुई सुरक्षा चूक पर संसद के दोनों सदनों में आज हंगामे के बाद दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, डी एम के, टी एम सी, जनता दल यू, एन सी पी और अन्य पार्टियों सहित विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर नारे लगाने शुरू कर दिये।
ये सभी इस मुद्दे पर सरकार से वक्तव्य देने की मांग कर रहे थे। इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा को लेकर सभी को चिंता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कल नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी। इस मुद्दे को लेकर एक और बैठक बुलाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय के पास है और सरकार सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर हस्तक्षेप नहीं करती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर जांच के आदेश दे दिये गये हैं तथा इस संवेदनशील मुद्दे पर सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। शोर-शराबा के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन प्रश्नकाल नहीं चल सका। बाद में सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
राज्यसभा में दोपहर 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को उनके अमर्यादित व्यवहार के लिए राज्यसभा से सत्र की शेष अवधि के लिये निलंबित कर दिया गया।
विपक्षी दलों के सांसदों ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सदन के बीचों-बीच जाकर नारे लगाने शुरू कर दिये। हंगामा जारी रहने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य की मांग की।
सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि इस घटना में उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लिया गया है।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डी एम के, आर जे डी, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे और अन्य दलों के सांसदों ने सदन के बीचों-बीच पहुंचकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी सीटों पर लौटने के लिए कहा लेकिन उनका विरोध जारी रहा।
सभापति ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के आचार पर कठोर आपत्ति जताई। उन्होंने सदन में अमर्यादित व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। श्री धनखड ने राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के लिए अपने कक्ष में मिलने को कहा। शोर-शराबा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में कल हुई सुरक्षा उल्लंघन की घटना के सिलसिले में आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने इन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।








.jpg)

Leave A Comment