अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने युवक की हत्या की...!
नोएडा(उप्र), गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के संतोष नगर कॉलोनी में एक युवक की उसके पड़ोसी ने ही कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि पवन संतोष नगर कॉलोनी में सपरिवार रहता था और उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी दिनेश की किराने की दुकान है जिसमें वह और उसकी पत्नी बैठते हैं। उन्होंने बताया कि पवन दुकान पर सामान लेने आता था और आरोपी दिनेश को शक था कि उसका उसकी पत्नी के साथ कथित ‘अवैध संबंध' है। सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात पवन छत पर टहल था, तभी आरोपी दिनेश धारदार हथियार के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। उन्होंने बताया कि जब पवन ने विरोध किया तो आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। सिंह ने बताया कि पवन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सिंह के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment