नशे में धुत कार चालक ने अन्य वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में सोमवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेंट्रल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत कथित तौर पर नशे में धुत एक कार चालक ने ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग उन वाहनों में सवार थे, जिनसे कार टकराई थी। उनकी पहचान दंपति सुबुद्दीन जाना और अंजलि जाना तथा शंभुराज चव्हाण के रूप में की गई है। घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार का चालक नागेश रमानी घटनास्थल से भाग गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पकड़ लिया गया। उस पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment