31 दिसम्बर को आकाशवाणी से प्रसारित होगा मन की बात कार्यक्रम, फिट-इंडिया पर प्रधानमंत्री ने माँगे सुझाव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की 31 तारीख को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 108वां एपिसोड होगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार जिन विषयों पर चर्चा होगी, उनमें फिट इंडिया शामिल है। यह ऐसा विषय है, जो युवाओं के दिल के करीब है।
उन्होंने लोगों से फिट इंडिया की अनूठी मुहिम के विभिन्न पक्षों, स्वास्थ्य के लिए नवाचारों वाले स्टार्ट-अप और युवा किस तरह से व्यायाम के भारतीय तौर तरीकों को अपना सकें, इन मुद्दों पर मंथन करने का अनुरोध किया। आम लोग स्वयं को तंदुरुस्त रखने के लिए अपनी रचनात्मक दिनचर्या और पोषण से संबंधित नवाचारों के बारे में भी जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि 2023 में मोटे अनाज श्री अन्न जैसे उच्च पोषक खाद्य पदार्थ बहुत चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवा पोषण और पारंपरिक खाद्य पदार्थों के संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो वे अपनी प्रेरक यात्रा के बारे में बता सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि लोग ध्यान और योग के माध्यम से मानसिक तौर पर सुखी रहने के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं, तो वे उनके प्रयासों के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ऐसी दिलचस्प बातचीत करेंगे, जिससे जीवन में बदलाव आयेगा। लोग अपने अनुभव नमो एप पर हेल्दी मी, हैल्दी इंडिया खंड में साझा कर सकते हैं।
लोग अपने विचार माई गॉव ओपन फोरम पर भी साझा कर सकते हैं। वे टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर फोन करके प्रधानमंत्री के लिए अपने संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइनें 29 दिसम्बर तक खुली रहेंगी। लोग 1922 नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर उसके बाद SMS से प्राप्त लिंक के जरिये सीधे अपने संदेश प्रधानमंत्री तक पहुँचा सकते हैं।








.jpg)

Leave A Comment