घाटी में आतंकवाद में कमी का श्रेय जम्मू कश्मीर के लोगों को जाता है : सीआरपीएफ महानिरीक्षक
श्रीनगर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां कहा कि घाटी में आतंकवाद संबंधी हिंसा में कमी का श्रेय जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर युवाओं को जाता है। श्रीनगर सेक्टर के सीआरपीएफ महानिरीक्षक अजय यादव ने कहा, "लोगों, युवाओं का बहुत बड़ा समर्थन रहा है। यह आपके समर्थन के बिना संभव नहीं होता। नए कश्मीर की आवाज़ मैदानों में देखी जा रही है, चाहे वह क्रिकेट हो, फ़ुटबॉल हो या अन्य खेल।" उन्होंने कहा, "इस तरह, प्रमुख योगदान कश्मीर के युवाओं, कश्मीर के लोगों का रहा है।"
वह श्रीनगर में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि आने वाला साल आज से बेहतर होगा और लोग अपना समर्थन देंगे उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य क्षेत्र की चार टीम सहित मध्य कश्मीर से 16 टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। यादव ने कहा, ‘‘यह नया कश्मीर है और युवा आगे बढ़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से कई युवा भविष्य में भारत के लिए खेलेंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।'' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
यादव ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट से कई अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे।'' उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट एक वार्षिक आयोजन होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या अर्धसैनिक बल जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए सुरक्षा प्रदान करने को तैयार हैं, महानिरीक्षक ने कहा कि सीआरपीएफ किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार है।








.jpg)

Leave A Comment