सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत
हैदराबाद. तेलंगाना के नारायणपेट जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम जिले में मकतल के पास राजमार्ग पर दो कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कारों में से एक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि एक कार में चार व्यक्ति और दूसरे वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि सात व्यक्तियों में से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बतायी गई है।








.jpg)

Leave A Comment