ट्रक-एसयूवी की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच लोग घायल
पुणे. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बुधवार सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और एक ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, एसयूवी में आठ महीने की एक बच्ची भी सवार थी, जिसे मामूली चोटें आईं हैं।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग कर्नाटक के गुलबर्गा से महाराष्ट्र के शिरडी की ओर आ रहे थे कि तभी बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे सोलापुर जिले के पांडे गांव के पास करमाला-कुर्दुवाड़ी रोड पर यह दुर्घटना हो गई। करमाला थाने के एक अधिकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दूसरे रास्ते पर चली गई। अधिकारी ने बताया, ''एसयूवी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन महिलाओं सहित एसयूवी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में आठ महीने की बच्ची को मामूली चोटें आईं हैं।'








.jpg)

Leave A Comment