नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बनी अयोध्या नगरी
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा व राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही अयोध्या नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन गया है। उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में लाखों की भीड़ अभी से उमड़ने लगी हैं और नए साल की पूर्व संध्या पर तो इन शहरों में किसी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरने की जगह नहीं बची है। नए साल के स्वागत को अयोध्या में उमड़ने वाली भीड़ के चलते यहां कारोबार बंपर बढ़ा है। दुकानों से लेकर रेस्तरां, सरयू के घाटों और पंडों के पास भारी भीड़ नजर आ रही है।
पर्टयकों व श्रद्धालुओं के आने मामले में अयोध्या रिकॉर्ड बना रही है जहां पिछले साल के मुकाबले अब तक तीन गुने से ज्यादा लोगों की आमद हो चुकी है। हालात यह है कि अयोध्या में अभी से लेकर तीन जनवरी तक के लिए होटल, गेस्ट हाउस तो दूर होम स्टे तक में जगह नहीं बची है।
विभिन्न मंदिरों व मठों में रुकने के लिए बने कमरे फुल हैं और आगे एक हफ्ते तक जगह मिलनी मुश्किल है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों की बड़ी तादाद लखनऊ में रुक रही है जिसके चलते यहां भी कमरों को लेकर मारा-मारी है। इस बार अयोध्या से लेकर वाराणसी तक आने वाले सबसे ज्यादा पर्यटक दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना और केरल से हैं। लखनऊ में रुक कर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों के लिए गाड़ियों का टोटा हो गया है। टैक्सी के किराये बढ़ गए हैं और मिलना मुश्किल हो रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने और बीते एक साल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ कई अन्य सुविधाएं विकसित होने के बाद पर्यटक अब इधर बड़ी तादाद में आ रहे हैं।
वैसे तो हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी की शुरुआती दिनों में मथुरा और वाराणसी में लोगों की भीड़ जमा होती है पर इस साल अयोध्या ने सबको पीछे कर दिया है। मथुरा और वाराणसी में भी पहले के सालों के मुकाबले पर्यटक बढ़े हैं। क्रिसमस के मौके पर मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। मथुरा में हर साल के मुकाबले लोग ज्यादा रहे हैं और जनवरी के पहले सप्ताह तक कमरे फुल हो चुके हैं। दक्षिण से आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी का सर्किट घूमने के लिए ले रहे हैं और टैक्सी की मांग खासी हो गयी है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment