ब्रेकिंग न्यूज़

 अयोध्या से दरभंगा के बीच शुरू हुई  अमृत भारत ट्रेन के यात्रियों में शिक्षक और बच्चे शामिल

 अयोध्या,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस में स्कूली बच्चों और शिक्षकों समेत लगभग 1,200 यात्री सवार थे। इस मौके को यादगार बनाने के लिये उत्तर रेलवे ने इन यात्रियों के लिये निःशुल्क पास जारी किये थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । यह ट्रेन उन दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों में शामिल है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने अपराह्न 12:15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इनमें से अधिकतर को प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखायी। इससे पहले दिन में, मोदी ने अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, जिसपर कुल 241 करोड़ रुपये की लागत आई है। अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार अधिकतर छात्रों ने कहा कि वह यहां गोरखपुर से आये हैं, ताकि इस ट्रेन के उद्घाटन का गवाह बन सकें । एक उत्साही छात्र ने कहा, ‘‘हम आज सुबह तीन बजे जग गया, और गोरखपुर से पांच बजे एक ट्रेन में सवार होकर अयोध्या पहुंचा और अब हम सब वापस गोरखपुर की यात्रा कर रहे हैं ।'' एक अन्य छात्र ने कहा, ‘‘यह एक नई ट्रेन है, इसलिए सब कुछ साफ-सुथरा है, और मैंने शौचालय में एक मोबाइल-होल्डर और पैर से संचालित होने वाला पानी का नल देखा।'' छात्र ने कहा कि जिस ट्रेन से वे सुबह अयोध्या आए थे, उसकी तुलना में इसमें झटके कम लगे हैं ।
 ट्रेन में स्कूली बच्चों के अलावा रेलवे कर्मचारी, पत्रकार और सुरक्षाकर्मी भी सवार थे.
 दूसरा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा शहर और सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी । जिन वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखायी उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा -नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर- दिल्ली, कोयंबटूर- बेंगलुरु छावनी, जालना-मुंबई, अयोध्या- आनंद विहार तथा मंगलुरु-मडगांव के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इस बीच, मडगांव से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस जब शनिवार को मंगलुरु से मडगांव स्टेशन पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया । आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन साढ़े चार घंटे की यात्रा पूरी कर शाम करीब 4:15 बजे अपने गंतव्य तक पहुंची। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यात्रियों के पहले जत्थे में स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
 
राज्यसभा सदस्य सदानंद शेट तनावडे ने इस अवसर पर कहा कि मंगलुरु और मडगांव स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत से कर्नाटक और गोवा के बीच रेल संपर्क के क्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरूआत है। इंडियन रेलवे ने कहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है । अयोध्या-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधिकारिक रूप से एक जनवरी से सप्ताह में दो बार चलेगी। इस ट्रेन में शयनयान और द्वितीय श्रेणी के कोच हैं। यह ट्रेन सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगी।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english