प्रधानमंत्री ने अयोध्या में किया 15 हजार 7 सौ करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
अयोध्या (उप्र) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन, 22 जनवरी को, देश में दीपावली मनाएं और राम ज्योति प्रज्ज्वलित करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरा देश जगमगाना चाहिए।
अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और 15700 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या, उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का मार्गदर्शन करेगा। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि आने वाले दिनों में लाखों लोग यहां आयेंगे। धार्मिक स्थलों को विकसित करने के अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और संस्कृति के संगम से 21वीं शताब्दी में देश आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और छह वंदे भारत तथा हाल ही में शुरू की गई दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रवाना किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत रेलगाड़ियों की त्रिशक्ति देश में रेलवे के संपूर्ण परिदृश्य को बदल देगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज सुबह हवाई अड्डे से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। महिलाओं, संतों और बुजुर्गों सहित हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया और पूरे रास्ते उन पर फूल बरसाए।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री अयोध्या शहर में लता मंगेशकर चौक गये। यहां वीणा की एक विशाल प्रतिमा है और राम की पैड़ी के बिल्कुल निकट यह मुख्य चौराहा है।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।








.jpg)

Leave A Comment