ओडिशा सरकार हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के लिए सभी घरों से साबुत सुपारी, मुट्ठी भर चावल एकत्र करेगी
भुवनेश्वर. ग्रामीण स्तर पर जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, ओडिशा सरकार 17 जनवरी को पुरी में श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन समारोह के लिए राज्यभर के सभी घरों से साबुत सुपारी और एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करेगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को यह निर्णय लिया।
पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच जनवरी, 2024 से सभी पंचायतों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना वैश्विक स्तर पर समृद्ध जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक पहल है। उन्होंने कहा, ‘‘समारोह में भाग लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय से पुरी तक लोगों को एकत्र करने की परिकल्पना की गई है और इस उद्देश्य के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।'' मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि परियोजना के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने के लिए सभी पंचायतों और ब्लॉक में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जेना ने कहा कि सरकार ने पहले 4,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी, जिसे अब बढ़ाकर 4,214 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 13 प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए एओएनओ योजना के तहत सभी पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गतिविधियों के लिए 203.82 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी निर्णय लिया है।








.jpg)

Leave A Comment