राहुल रसगोत्रा ने आईटीबीपी महानिदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राहुल रसगोत्रा ने सोमवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। आईटीबीपी एक अर्धसैनिक बल है जो भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा करने का काम करता है।
मणिपुर कैडर के 1989 बैच के पुलिस अधिकारी रसगोत्रा को उनके पूर्ववर्ती अनीश दयाल सिंह ने रस्मी ‘बैटन' सौंपा। सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार्यभार संभालने से पहले आईटीबीपी के नये महानिदेशक रसगोत्रा को लोधी रोड स्थित बल के मुख्यालय में जवानों की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रसगोत्रा की आईटीबीपी प्रमुख के रूप में नियुक्ति के आदेश 28 दिसंबर को जारी किए थे। अधिकारी ने गुप्तचर ब्यूरो में लगभग तीन दशक तक महत्वपूर्ण डेस्क संभाले हैं और वह इसके विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे। वह सितंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। लगभग 90,000 कर्मियों वाले आईटीबीपी को मुख्य रूप से आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्य निभाने के अलावा चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।








.jpg)

Leave A Comment