प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस तथा जहाजरानी और उच्च शिक्षा से संबंधित परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने तिरूचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया।
इससे पहले श्री मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आर्थिक विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से दोगुनी बढ़कर लगभग 150 हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से अब तक देश के प्रमुख बंदरगाहों पर माल ढुलाई की क्षमता भी दोगुनी हो गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने विश्व की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ कई व्यापारिक समझौते किए हैं, जो भारतीय माल और सेवाओं के लिए नए बाजार खोलेंगे और देश के युवाओं के लिए अनगिनत अवसरों का निर्माण करेंगे।
प्रधानमंत्री आज सुबह तिरुचिरापल्ली पहुंचे। अपने दो दिनों के दौरे में वे तमिलनाडु के अलावा लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद लक्षद्वीप पहुंचेंगे। वहां वे अगत्ती द्वीप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे।
कल प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप के कवरत्ती पहुंचेंगे जहां वे एक हजार एक सौ पचास करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
लक्षद्वीप से प्रधानमंत्री कल केरल के कोच्चि पहुंचेगे। वे दिल्ली रवाना होने से पहले त्रिशूर में दो लाख महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा का नाम 'स्त्री शक्ति संगमम' रखा गया है। इसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने किया है। महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित कराने के लिए इस सभा में प्रधानमंत्री को बधाई दी जाएगी और उनका अभिनंदन किया जाएगा।








.jpg)

Leave A Comment