महिला और उसकी दो बेटियों ने की आत्महत्या...!
मोरबी . गुजरात के मोरबी जिले में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने सोमवार सुबह कथित रूप से खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उपनिरीक्षक धर्मिष्ठा कनानी ने बताया कि वांकानेर में मंजुलाबेन खांडेखा (45) और उनकी दो बेटियों-- अंजना (23) और सेजल (19) ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले एक प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने पर मंजुलाबेन के 21 वर्षीय बेटे ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी और तब से उन्होंने (मंजुलाबेन) और उनकी बेटियों ने अपने आप को लोगों से अलग-थलग कर लिया था। कनानी ने बताया कि मंजुलाबेन का पति जब काम पर चला गया, तब इन तीनों ने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गये हैं और घटना की जांच चल रही है।








.jpg)

Leave A Comment