यूजीसी ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण, कौशल विकास के लिए वार्षिक क्षमता निर्माण योजना शुरू की
नयी दिल्ली. केंद्र द्वारा 2021 में क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) की स्थापना के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वार्षिक क्षमता निर्माण योजना शुरू करने वाला पहला स्वायत्त संगठन बन गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। वार्षिक क्षमता निर्माण योजना (एसीबीपी) की मंगलवार को यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने क्षमता निर्माण आयोग के सदस्य (मानव संसाधन) आर बालासुब्रमण्यम की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शुरूआत की। कुमार ने कहा, ‘‘यूजीसी पहला स्वायत्त संगठन है जिसने सीबीसी के सहयोग से अपने कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के लिए योजना शुरू की है। एसीबीपी एक व्यापक योजना है जो अधिकारियों की दक्षताओं और यूजीसी की समग्र क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक हस्तक्षेपों को रेखांकित करती है।'' कुमार ने कहा, ‘‘यह योजना एक क्षमता आवश्यकता मूल्यांकन अभ्यास से ली गई है जो मार्च, 2023 से शुरू होने वाली छह महीने की अवधि में यूजीसी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ किया गया था।'' यूजीसी प्रमुख ने बताया कि इसके पीछे विचार यूजीसी कर्मचारियों की क्षमताओं, प्रतिभाओं, दक्षताओं, दक्षता और योग्यताओं का निर्माण, विकास और वृद्धि करना है जिससे भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली की सेवा करने की उनकी क्षमता बढ़ायी जा सके। पहल के माध्यम से, यूजीसी कर्मचारियों को चार प्रमुख क्षेत्रों - व्यावहारिक, कार्यात्मक, कार्यक्षेत्र और प्रौद्योगिकी दक्षताओं में प्रशिक्षित किया जाएगा।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment