ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोगों की मौत
भुवनेश्वर. ओडिशा के मयूरभंज जिले में बृहस्पतिवार को रसायन से भरे एक टैंकर और एक कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाड़ियों के चालकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन खड्ड में गिर गए और उनमें आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बांग्रीपोसी घाट पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, रसायन से भरे टैंकर के 15 फुट गहरे खड्ड में गिरने के बाद उसमें आग लग गई और इसके बाद आग की लपटों ने दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। बांग्रीपोसी थाने के प्रभारी अधिकारी कमलकांत दास ने बताया कि आग पर काबू पाने में चार घंटे लगे और दोनों चालकों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। वहीं, एक अन्य हादसे में राज्य के ढेंकनाल जिले में ट्रक, डंपर और बस में टक्कर हो गई। बस में 50 यात्री सवार थे जो पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। यह हादसा महाबिरोड थाना क्षेत्र के भेजिया चौराहे पर हुआ। बस संबलपुर जिले से जाजपुर के बड़चना जा रही थी तभी यह एक डंपर से टकरा गई। इसके बाद एक अन्य ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस और डंपर के चालकों समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें एक स्थानीय अस्पताल से कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया। शुरुआती जांच के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण हुआ।








.jpg)

Leave A Comment