राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में अकारण असहयोग करने वालों को जनता जवाब देगी :महापौर
इंदौर. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अयोध्या में नवननिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव में स्थानीय स्तर पर किसी व्यक्ति ने ‘‘अकारण असहयोग'' किया, तो जनता ऐसे लोगों को जवाब देना जानती है। महापौर ने पिछले महीने बाकायदा पत्र लिखकर संबंधित लोगों से आग्रह किया था कि वे 15 जनवरी से 22 जनवरी तक शहर के शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं। भार्गव ने महापौर परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘यदि शहर में 25 दिसंबर से अब तक कई जगहों पर सांता क्लॉज के पुतले और क्रिसमस ट्री लगे हैं और अगर आपको ये चीजें लगाने पर आपत्ति नहीं है, तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में भी किसी व्यक्ति को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।'' उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को लेकर इंदौर में मनाए जाने वाले उत्सव के बारे में कहा,‘‘यदि किसी व्यक्ति ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया, तो इंदौर की जनता ऐसे लोगों को जवाब देना भी जानती है।'' भार्गव ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को ‘राम राज्य का काम' करार दिया और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें किसी भी व्यक्ति को आपत्ति होगी।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment