23-29 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन
नयी दिल्ली. गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) 23 से 29 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गयी। राष्ट्रपति भवन के सर्किट-1 के भ्रमण के तहत आगंतुकों को मुख्य भवन, प्रांगण, स्वागत कक्ष, नवाचारा, बैंक्वेट हॉल, ऊपरी 'बरामदा', भवन की भव्य सीढ़ियां, अतिथि कक्ष, अशोक हॉल, उत्तरी ड्राइंग रूम, लंबे ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल और भगवान बुद्ध की मूर्ति दिखाई जाती है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह-2024 के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) 23 से 29 जनवरी, 2024 तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।'' राष्ट्रपति भवन वास्तुकारों- सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर की कृति है। लुटियंस ने ही 330 एकड़ की संपत्ति पर पांच एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एच-आकार की इमारत की कल्पना की थी। इस हवेली में कुल 340 कमरे हैं, जो चार मंजिलों, 2.5 किलोमीटर के गलियारे और 190 एकड़ के बाग क्षेत्र में फैले हुए हैं।








.jpg)

Leave A Comment