पानी की बाल्टी भरने की 'अपनी बारी' से इनकार करने पर दो लोगों ने साथी की गला घोंटकर हत्या की
नयी दिल्ली । दिल्ली में पानी की बाल्टी भरने की 'अपनी बारी' से इनकार करने को लेकर हुए झगड़े के बाद दो लोगों ने अपने ही साथी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मामले को आत्महत्या का रूप देकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की। आरोपियों में एक किशोर है, जिसे उत्तर प्रदेश के हरदोई से पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति के बयान के मुताबिक शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था। पुलिस ने बताया, ''चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि मृतक की गर्दन पर कुछ निशान थे और उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।'' पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रचित के रूप में हुई, जो पेशे से मजदूर था।पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत 16 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि एक किशोर को पकड़ लिया गया और एक अन्य आरोपी अभय कांत मिश्रा (27) को गिरफ्तार किया गया।








.jpg)

Leave A Comment