दिल्ली में केंद्र संचालित अस्पताल सोमवार को अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेंगे
नयी दिल्ली. दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी चार अस्पताल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि, आपात सेवाएं जारी रहेंगी। राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स के एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। इसमें कहा गया है, ‘‘सभी कर्मचारियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि संस्थान 22 जनवरी को अपराह्न 2.30 बजे तक, आधे दिन बंद रहेगा। सभी विभागाध्यक्षों, इकाई अधिकारियों से अनुरोध है कि इसे उनके तहत काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यानार्थ लाया जाए।'' इसमें कहा गया, ‘‘...सभी महत्वपूर्ण चिकित्सीय सेवाएं चालू रहेंगी।''
एम्स के एक अधिकारी ने कहा कि मरीजों को दिए गए समय को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेंगे।'' अधिकारी ने कहा कि शाम की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) चालू रहेगी। सफदरजंग अस्पताल के एक परिपत्र के अनुसार, 22 जनवरी (सोमवार) को ओपीडी सेवाओं के लिए पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। परिपत्र में कहा गया है कि सभी वैकल्पिक ऑपरेशन कक्ष बंद रहेंगे।
लेडी हार्डिंग अस्पताल के एक परिपत्र में कहा गया है, ‘‘अस्पतालों का बाह्य रोगी विभाग सोमवार को सुबह 8-10 बजे तक रोगी पंजीकरण के साथ कार्य करेगा और सभी पंजीकृत रोगियों का इलाज किया जाना चाहिए।'' राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने कहा कि सोमवार को ओपीडी, प्रयोगशाला सेवाएं और नियमित सेवाएं अपराह्न 2.30 बजे तक बंद रहेंगी। इन अस्पतालों ने स्पष्ट किया है कि गंभीर देखभाल और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।








.jpg)

Leave A Comment