ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, तीन की मौत
भद्रक. ओडिशा के भद्रक जिले में रविवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना भद्रक ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के रानीताल में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक बालासोर की ओर जा रहा था तभी उसने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग गया।
मृतकों की पहचान बापी प्रधान, जीतू प्रधान और संकर्षण प्रधान के रूप में की गई, जो थिडी थाना क्षेत्र के भाटपाड़ा गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि उनकी उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच थी। उसने बताया कि दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है संभवत: भारी बारिश हादसे की वजह हो सकती है।








.jpg)

Leave A Comment