ट्रक की टक्कर से पुलिस उपनिरीक्षक की मौत
गाजियाबाद (उप्र) .दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआई रविंदर सिंह बालियान दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर मुरादनगर में आईटीएस इंस्टीट्यूट के पास एक पुलिस चौकी के प्रभारी थे। अधिकारियों ने बताया कि वह आधिकारिक काम के लिए जिला अदालत जा रहे थे, पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से भाग गया लेकिन उसके सहायक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है। यादव ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।''








.jpg)

Leave A Comment