ट्रेन की चपेट में आई शेरनी की मौत, इस माह यह तीसरी घटना
अमरेली. गुजरात के अमरेली जिले के एक जंगल में चार दिन पहले ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई शेरनी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस माह जिले में ट्रेन की चपेट में आने से शेरनी की मौत का यह तीसरा मामला है।
अमरेली जिले के राजुला तालुका के डोलिया गांव के पास 20 जनवरी को एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से शेरनी घायल हो गई थी। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसे जूनागढ़ जिले के सक्करबाग चिड़ियाघर में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को इसकी मौत हो गई।
- file photo








.jpg)

Leave A Comment