गणतंत्र दिवस पर कल दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी
नर्ई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर कल दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी ताकि लोग गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर आसानी से पहुंच सके। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अनुसार मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर और इसके बाद नियमित समय पर उपलब्ध रहेगी। गणतंत्र दिवस परेड के लिए निमंत्रण पत्र और ई-टिकट रखने वाले लोगों को मेट्रो स्टेशन पर वैध फोटो पहचान पत्र दिखाने पर कूपन दिया जाएगा। ये कूपन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से निकलने के लिए वैध होंगे। यही कूपन इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से वापसी के लिए भी मान्य रहेंगे।
डीएमआरसी ने एनक्लोजर 1 से 9 और वी-1 से वी-2 वाले निमंत्रण पत्र या ई-टिकट वाले यात्रियों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से निकलने की सलाह दी है। एनक्लोजर 10 से 24 और वी एन को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से निकलने का परामर्श दिया गया है।








.jpg)

Leave A Comment