निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे
नयी दिल्ली। )पंचायती राज मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंचायती राज संस्थानों के कई निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। मंत्रालय ने यहां जारी बयान में बताया कि देश भर से पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और उनके जीवनसाथी सहित लगभग 500 मेहमानों को यहां कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि ये प्रतिनिधि उन पंचायतों से चुने गए हैं जिन्हें गत वर्षों में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था या उनकी पंचायतों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य सरकार के ‘जनभागीदारी' दृष्टिकोण के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है। यह पहल अत्यधिक महत्व रखती है क्योंकि यह राष्ट्रीय उत्सव में पंचायत प्रतिनिधियों को मान्यता देकर और उन्हें शामिल करके लोकतांत्रिक लोकाचार को मजबूत करती है।'' बयान के मुताबिक आमंत्रित जनप्रतिनिधि और उनके जीवनसाथी नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे और उसके बाद वे ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल भी उपस्थित रहेंगे। file photo

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment