केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों तथा उपराज्यपालों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को पत्र लिखा है और उनसे 29 जनवरी को विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और निजी टेलीविजन चैनलों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य के निर्माताओं में उत्साह लाने के लिए परीक्षाओं के उत्सव - परीक्षा पे चर्चा में सहयोग करना चाहिए ।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा के लिए तकरीबन 2 करोड़ 26 लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष 2023 में इस कार्यक्रम में 38 लाख 80 हजार प्रतिभागी थे।








.jpg)

Leave A Comment