इसरो के किफायती अंतरिक्ष प्लेटफॉर्म पीओईएम-3 ने सभी पेलोड उद्देश्यों को प्राप्त किया
बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि उसके अंतरिक्ष प्लेटफॉर्म पीओईएम-3 ने अपने सभी पेलोड उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल-3 (पीओईएम-3) पीएसएलवी-सी58 रॉकेट के पीएस4 चरण का इस्तेमाल किया है जिसने इस साल एक जनवरी को एक्सपोसेट लॉन्च किया था। इसरो ने कहा कि पीओईएम-3 ने नौ पेलोड के साथ उड़ान भरी थी। कक्षा में 25वें दिन तक पीओईएम-3 ने 400 परिक्रमाएं पूरी कर लीं। अंतरिक्ष एजेंसी ने इसे एक विशिष्ट और किफायती मंच बताया। इस अवधि के दौरान, प्रत्येक पेलोड को योजना के अनुसार परिचालन में लाया गया और प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया। पीओईएम-3 एक तीन-अक्ष-नियंत्रित प्लेटफॉर्म है जिसमें पेलोड का समर्थन करने के लिए बिजली उत्पादन और टेलीकमांड तथा टेलीमेट्री क्षमताएं हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि पीओईएम-3 पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने से पहले लगभग 73 दिन तक परिक्रमा करता रहेगा।








.jpg)

Leave A Comment