आईपी विश्वविद्यालय एक फरवरी से सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू करेगा
नयी दिल्ली। आईपी विश्वविद्यालय एक फरवरी से 31 मार्च तक सभी पाठ्यक्रमों/ कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने एक एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। विश्वविद्याल ने अगले अकादमिक सत्र 2024-25 के वास्ते स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचएडी कार्यक्रमों के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश पुस्तिका जारी की। कुलपति महेश वर्मा ने मीडिया से कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय के पुराने कार्यक्रमों के वास्ते ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एक फरवरी को खुलेगा जबकि नये कार्यक्रमों के लिए यह सात फरवरी से शुरू किया जाएगा।'' उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षण के दायरे का विस्तार करते हुए दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षण केंद्र की भी स्थापना की है। वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के वास्ते भी द्वार खोल दिये हैं। विश्वविद्यालय ने अपने सभी पाठ्यक्रमों के वास्ते एनईपी अपनायी है और विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश/निकास का लाभ मिलेगा। वर्मा ने कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय लड़कियों एवं खेलकूद के लिए पृथक आरक्षण शुरू करने की भी योजना बना रहा है।''

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment